क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बीजेपी नेता बोले- श्रीकृष्ण की तरह बांसुरी बजाने से ज्यादा दूध देती हैं गायें

Google Oneindia News

गुवाहाटी: असम के बीजेपी नेता दिलीप कुमार पॉल ने दावा किया कि बांसुरी बजाने पर गायें ज्यादा दूध देती हैं। रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में सिलचर से दो बार के विधायक रहे दिलीपु कुमार ने दावा किया कि भगवान कृष्ण की तरह बांसुरी की विशेष धुन बजाने से गाय के दूध में कई गुना बढ़ोतरी होती है। उन्होंने दावा किया कि आधुनिक विज्ञान में ये साबित भी हो चुका है।

बांसुरी बजाने से गाय देती हैं ज्यादा दूध

बांसुरी बजाने से गाय देती हैं ज्यादा दूध

दिलीप कुमार पॉल ने कहा कि आधुनिक वैज्ञानिकों ने ये साबित किया है कि अगर हम बांसुरी को एक विशेष धुन में बजा सकते हैं,जैसा कि भगवान श्रीकृष्ण करते थे, तो दूध की मात्रा में कई गुना की बढ़ोतरी होती है। पॉल ने रविवार शाम को एक लोक महोत्सव के उद्घाटन समारोह के दौरान ये बात कही। उन्होंने इसपर बोलते हुए आगे कहा कि ये प्राचीन समय का विज्ञान है और अब इसे आधुनिक बनाया जाएगा।

सुष्मिता देव को बताया था सिलचर का कलंक

सुष्मिता देव को बताया था सिलचर का कलंक

पॉल पिछले साल भी अपने एक बयान की वजह से विवादों में आ गए थे। उन्होंने सिलचर की तत्कालीन सांसद और कांग्रेस नेता सुष्मिता देव के नई दिल्ली में एक विरोध प्रर्दशन के दौरान एक शख्स के कंधे पर चढ़ने उन्हें सिलचर का 'कंलक' बताया था। इसके अलावा उन्होंने सुषमा का 50 साल की अविवाहित होने की बात कहकर भी मजाक उड़ाया था।

आरएसएस के करीबी हैं बीजेपी नेता

आरएसएस के करीबी हैं बीजेपी नेता

दिलीप कुमार पॉल सिलचर विधासभा सीट में हुए 2014 के विधानसभा उपचुनाव जीतकर पहली बार विधायक बने थे। उन्हें 17 महीने बाद हुए चुनाव में फिर से चुना गया। उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष मोहन देव की पत्नी बिथिका देव को रिकॉर्ड 39,000 वोटों से हराया था। इसके बाद पॉल को असम विधानसभा में डिप्टी स्पीकर के रूप में चुना गया था, जो असम में एक बंगाली भाषी विधायक के लिए बड़ी उपलब्धि थी।

ये भी पढ़ें- कर्नाटक के 3 डिप्टी सीएम पर कांग्रेस का निशाना, कहा- ये येदुरप्पा का फैसला नहीं, RSS का निर्देश हैये भी पढ़ें- कर्नाटक के 3 डिप्टी सीएम पर कांग्रेस का निशाना, कहा- ये येदुरप्पा का फैसला नहीं, RSS का निर्देश है

Comments
English summary
Assam BJP Leader, BJP statement, cow milk, flute playing, Lord Shri Krishna, Silchar MLA,Assam,flute,cow,असम, कृष्ण, दूध, गाय,बांसुरी
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X