क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ट्रक निर्माता कंपनी अशोक लेलैंड ने पांच प्लांटों में 5 से 18 दिन तक के लिए काम रोका

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारी वाहन बनाने वाली अग्रणी कंपनी अशोक लेलैंड सितंबर में अपने कई प्लांट 5 से 18 दिन तक के लिए बंद रखेगा। बिक्री में लगातार गिरावट के चलते ये फैसला लिया गया है। इसको लेकर कंपनी की ओर से बयान जारी किया गया है। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक चेन्नई की कंपनी ने अपने एन्नोर कारखाने में 16 दिन कामकाज बंद करने की घोषण की है।

ashok leyland, slowdown, truck, coast cutting, non working day, chennai, jobs, अशोक लीलेंड, ट्रक, आर्थिक मंदी, मंदी, नौकरी

अशोक लेलैंड की होसुर (तमिलनाडु) इकाई में पांच दिन, अलवर (राजस्थान) में 10 दिन, महाराष्ट्र के भंडारा कारखाने में 10 दिन और उत्तराखंड की पंतनगर इकाई में 18 दिन कामकाज बंद रखने का फैसला लिया है। कंपनी के फैसले से इस दौरान करीब 50 हजार कर्मचारियों को घर पर बैठना होगा। इससे पहले सितंबर महीने की शुरुआत में कंपनी की ओर से जानकारी दी गई थी कि चेन्नई स्थित एन्नोर प्लांट 6 सितंबर से 5 दिन के लिए बंद रहेगा।

हिंदुजा समूह की अशोक लेलैंड के वाहनों की बिक्री में भारी गिरावट आई है। अशोक लेलैंड के वाहनों बीते माह (अगस्त) में 70 प्रतिशत घटी है। अशोक लेलैंड की कुल बिक्री अगस्त में 70 फीसदी घटकर 3,336 ट्रक रह गई थी। पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 11,135 ट्रक बेचे थे।

कंपनी के प्लांट में लंबे समय तक काम बंद करने का असर कर्मचारियों पर पड़ेगा। कंपनी के हजारों कर्मचारियों को बैठना पड़ेगा। कामकाज बंद करने से पहले अशोक लेलैंड ने अपने कर्मचारियों को कंपनी छोड़ने के लिए ऑफर दिया है।

अशोक लेलैंड से पहले मारुति सुजुकी ने दो दिन गुरुग्राम के प्लांट में दो दिन तक प्रोटक्शन बंद करने का फैसला लिया था। टोयोटा मोटर और हुंडई मोटर को भी बिक्री में गिरावट को देखते हुए गाड़ियों का प्रोडक्शन रोकना पड़ा था। टोयोटा ने 16 और 17 अगस्त को बेंगलुरु प्लांट में प्रोडक्शन बंद करने का फैसला किया था। हुंडई ने भी 9 अगस्त को अपने प्लांट में प्रोडक्शन बंद करने का ऐलान किया था।

बीते कुछ समय से ऑटो सेक्टर में काफी सुस्ती है। कई कंपनियां अपने उत्पादन में कटौती कर रही हैं या अस्थायी रूप से संयंत्रों को बंद कर रही हैं। इनमें टीवीएस ग्रुप, सुंदरम क्लेटन, मारुति सुजुकी, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे नाम हैं।

नौकरियां: स्टेनो, कंप्यूटर ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन समेत अन्य पदों पर वैकेंसीनौकरियां: स्टेनो, कंप्यूटर ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन समेत अन्य पदों पर वैकेंसी

Comments
English summary
Ashok Leyland to observe non working days in five plants
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X