क्विक अलर्ट के लिए
For Daily Alerts
वाड्रा पर कार्रवाई का बदला लेने के लिए मुझ पर हो रही है कार्रवाई: खेमका

हरियाणा बीज विकास निगम के पूर्व प्रबंध निदेशक अशोक खेमका ने प्रदेश सरकार को चिट्ठी लिखकर अपने खिलाफ हो रही कार्रवाई पर विरोध जताया है। उन्होंने नौकरशाहों की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा है कि जब से उन्होंने रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काई लाइट हास्पिटेलिटी और डीएलएफ के बीच जमीन का इंतकाल रद किया है, तब से उनकी परेशानियां बढ़ गई हैं।
मुख्य सचिव को भेजी चिट्ठी में खेमका ने सरकार से सवाल किया कि वाड्रा-डीएलएफ डील रद करना क्या उनका अपराध था? उन्होंने कहा कि 'मेरा सबसे बड़ा गुनाह है कि मैंने वाड्रा-डीएलएफ डील को खारिज किया और मैं इसी बात की सजा भुगत भी रहा हूं।