क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सीएम गहलोत का भाजपा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप, कहा- 25 करोड़ रुपए तक की पेशकश की गई

Google Oneindia News

नई दिल्ली। तीन सीटों पर चुनाव से पहले राजस्थान में चुनावी गतिविधियों तेज हो गई हैं। इस बीच बुधवार रात राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए। सीएम गहलोत ने कहा है कि बीजेपी ने हमारे विधायकों को लालच देने की कोशिश की है। इसके लिए करोड़ों का कैश जयपुर भेजा गया है, लेकिन हमारे विधायक समझदार हैं वो समझ गए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पार्टी के विधायक एकजुट हैं और वे किसी तरह के लोभ व लालच में नहीं आएंगे। सीएम गहलोत ने भाजपा पर आरोप लगाया कि कुछ कांग्रेस विधायकों को 25 करोड़ रुपए तक की पेशकश की गई।

Recommended Video

Rajya Sabha Election 2020: Rajasthan में Ashok Gehlot का BJP पर खरीद फरोख्त का आरोप | वनइंडिया हिंदी
Ashok Gehlot says BJP offered Rs 25 crore to rajasthan congress MLA

सीएम गहलोत ने पीएम मोदी पर किया हमला

सीएम गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला किया है। उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव भाजपा के दबाव में स्थगित कर दिए गए, क्योंकि पार्टी राजस्थान और गुजरात में विधायकों का शिकार नहीं कर सकती थी। गहलोत ने भी कहा, ''राज्यसभा चुनाव दो महीने पहले आयोजित किया जा सकता था, लेकिन उन्होंने गुजरात और राजस्थान में खरीद-फरोख्त को पूरा नहीं किया था, इसलिए उन्होंने इसमें देरी की। अब चुनाव होने वाला है और स्थिति वही है।''

बुधवार देर रात त​क रिसोर्ट में चली बैठक

कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों की बुधवार की देर रात तक रिसोर्ट में बैठक चली। बैठक के बाद विधायक वापस लौटे, लेकिन अगले कुछ दिन विधायकों को है रिसोर्ट में रखने की तैयारी की गई है। इसके तहत पहले 5 बसों से विधायकों को दिल्ली रोड स्थित शिव विलास रिसोर्ट पहुंचाया गया। इसके बाद सीएम अशोक गहलोत, पर्यवेक्षक रणदीप सिंह सुरजेवाला और वरिष्ठ नेताओं ने बैठक की। सीएम अशोक गहलोत तय शेड्यूल के मुताबिक, गुरुवार को शाम पांच बजे कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों के साथ फिर बैठक करेंगे। बैठक में आगामी राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग और सरकार पर सत्ता परिवर्तन के खतरे को लेकर चर्चा की जाएगी। साथ ही अपने लोगों को बचाए रखने की भी कवायद होगी।

तीन सीटों के लिए 19 जून को होगा मतदान

बता दें, प्रदेश में तीन राज्यसभा सीटों के चुनाव के लिए 19 जून को मतदान होगा। कांग्रेस ने दो सीटों के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस महासचिव नीरज डांगी को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी का दावा है कि उनके पास निर्दलीय विधाय़कों को मिलाकर 125 वोट हैं।

राज्यसभा चुनाव 2020 : राजस्थान सीएम गहलोत का ट्वीट-गुजरात में हॉर्स ट्रेडिंग में जुटी भाजपाराज्यसभा चुनाव 2020 : राजस्थान सीएम गहलोत का ट्वीट-गुजरात में हॉर्स ट्रेडिंग में जुटी भाजपा

Comments
English summary
Ashok Gehlot says BJP offered Rs 25 crore to rajasthan congress MLA
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X