क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जोधपुर जेल में अब आसाराम की नई पहचान होगी कैदी नंबर 130

By Rizwan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। नाबालिग से रेप का दोषी पाए जाने पर आसाराम को जोधपुर की विशेष अदालत ने उम्र कैद की सजा सुनाई है। उसकी सहयोगी शिल्पी और शरतचंद्र को 20-20 साल की सजा सुनाई है। आसाराम इस मामले में करीब साढ़े चार साल से जोधपुर जेल में हैं लेकिन अभी तक वो विचाराधीन कैदी था। अब उम्रकैद की सजा के बाद आसाराम को जेल के कपड़े दिए गए हैं और साथ ही उसे कैदी नंबर भी मिल गया है। आसाराम को अब कैदी नंबर 130 के तौर पर जेल में जाना जाएगा। उसको यहां बैरक नंबर में रखा गया है।

दो धाराओं में उम्रकैद

दो धाराओं में उम्रकैद

आसाराम को मिली ये सजा जोधपुर कोर्ट ने आसाराम उर्फ आसूमल पुत्र थेवरदास निवासी मुटेरा साबरमती अहमदाबाद, गुजरात को भारतीय दंड संहिता की धारा 370 (4), 376 (2)F, 506 342, 376 डी, 120 बी और धारा 23 किशोन न्याय के अंतर्गत दोषी पाते हुए सजा सुनाई है।

ये सजा मिली है आसाराम को

ये सजा मिली है आसाराम को

आसाराम को मिली सजा का ब्यौरा इस तरह है।

  • धारा 376 (2)F (नाबालिग से रेप) के अंतर्गत उम्रकैद की सजा (जिंदा रहने तक जेल में रहना होगा) और एक लाख जुर्माना। जुर्माना ना देने पर सजा एक साल बढ़ जाएगी।
  • धारा 376 D के अंतर्गत उम्रकैद की सजा और एक लाख रुपए का जुर्माना।
  • धारा 370 (4) के अंतर्गत दस साल के कारावास की सजा, एक लाख रुपए, जुर्माना ना देने पर एक साल सजा बढ़ेगी।
  • धारा 342 के अंतर्गत एक साल जेल और एक हजार रुपए जुर्माना, जुर्माना ना देने पर एक माह सजा बढ़ेगी।
  • धारा 506 के अंर्तगत एक साल जेल की सजा, 1000 रुपए, जुर्माना ना देने पर एक माह सजा बढ़ेगी।
  • धारा 23 किशोन न्याय के अंतर्गत छह माह की कैद की सजा आसाराम को हुई है।
  • पीड़िता के पिता ने कहा, न्याय हुआ है

    पीड़िता के पिता ने कहा, न्याय हुआ है

    आसाराम को दोषी करार दिये जाने के बाद पीड़िता के पिता ने कहा कि आसाराम को सजा हुई, इसका उन्हें संतोष है, हमें इंसाफ मिला है। इस लड़ाई में हमारा साथ देने वाले सभी लोगों को हम धन्यवाद करते हैं। उन्होंने कहा कि अब वो मर भी जाएं तो उन्हें दुख नहीं होगा।

    ये भी पढ़ें- आसाराम ने कमरे में ले जाकर कहा था-ओरल सेक्स करो, तुम्हारी किस्मत में यही है

Comments
English summary
asaram prisoner no 130 in jodhpur central jail
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X