क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ओवैसी का पीएम मोदी पर हमला, बोले- शाह बानो तो याद है लेकिन तबरेज और अखलाक को भूल गए

Google Oneindia News

नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री को शाह बानो याद है। क्या उनको तबरेज अंसारी, अखलाक और पहलू खान याद नहीं? पीएम मोदी ने मंगलवार को संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान शाह बानो के मामले का जिक्र किया था।

ओवैसी का पीएम मोदी पर हमला

ओवैसी का पीएम मोदी पर हमला

पीएम मोदी के इसी बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि क्या पीएम को याद नहीं है कि उनके मंत्री ने अलीमुद्दीन अंसारी के हत्यारों को माला पहनाई थी। अगर कोई नाली वाली टिप्पणी कर रहा है तो आप मुस्लिमों को आरक्षण क्यों नहीं देते हैं। ओवैसी ने कहा कि अगर हम गटर में हैं तो हमें गटर से ऊपर उठाइए।

ये भी पढ़ें: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, घाटे में चल रही 19 सरकारी कंपनियां होंगी बंद, ये है पूरी लिस्टये भी पढ़ें: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, घाटे में चल रही 19 सरकारी कंपनियां होंगी बंद, ये है पूरी लिस्ट

मुस्लिमों को आरक्षण क्यों नहीं देते- ओवैसी

मुस्लिमों को आरक्षण क्यों नहीं देते- ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इस बार बीजेपी के कितने मुस्लिम सांसद जीते हैं, ओवैसी ने कहा कि मुस्लिमों को कौन पीछे कर रहा है। आप मुसलमानों को आरक्षण क्यों नहीं देते हैं। ओवैसी ने कहा कि नरसिम्हा राव की सरकार के दौरान ही बाबरी मस्जिद गिराई गई थी। दअरसल, तीन तलाक बिल के मुद्दे पर पीएम मोदी ने कांग्रेस को घेरते हुए शाह बानो केस का जिक्र किया था और कहा था कि इस बिल का कांग्रेस को समर्थन करना चाहिए।

नरसिम्हा राव बाबरी मस्जिद विध्वंस के लिए जिम्मेदार थे- ओवैसी

नरसिम्हा राव बाबरी मस्जिद विध्वंस के लिए जिम्मेदार थे- ओवैसी

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि उनकी बात और विचारधारा में अंतर है। उन्होंने कहा, 'नरसिम्हा राव बाबरी मस्जिद विध्वंस के लिए जिम्मेदार थे, पीएम होने के बावजूद वे कुछ नहीं कर सके। अब प्रधानमंत्री मोदी हैं जो अपनी विचारधारा पर काम करना चाहते हैं।' सदन में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था। पीएम मोदी ने कहा था कि महिला सशक्तिकरण के लिए कांग्रेस को कई मौके मिले थे लेकिन वे हर बार चूक गए। 35 साल बाद शाहबानो केस के दौरान एक मौका गंवाया। अब तीन तलाक बिल के रूप में इनके पास एक और मौका है।

Comments
English summary
Asaduddin Owaisi says, PM remembers Shah Bano but Didn't he remember Tabrez Ansari and Akhlaq
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X