असदुद्दीन ओवैसी बोले- 'मुझे भारत की राजनीति की लैला बना दिया, मजनूं मंडरा रहे हैं'
Asaduddin Owaisi Comment on BJP and TRS: तेलंगाना के ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव ( Hyderabad GHMC polls) के नतीजे सामने आ गए हैं। हैदराबाद में AIMIM किंगमेकर की भूमिका में आ गई है। इस पूरे मामले पर AIMIM के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार (05 दिसंबर) को मीडिया चैनल से बात की है। इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने खुद को भारत की राजनीति का लैला कहा है। बाकी अन्य पार्टियों को मजनूं कहा है। मेयर बनाने के लिए TRS को ओवैसी की पार्टी से समर्थन मांगना होगा।

अच्छा है ये मजनूं मेरे आप-पास डांस करें: असदुद्दीन ओवैसी
एक टीवी चैनल से बात करते हुए TRS को समर्थन करने और बीजेपी पर हमला बोलते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ''मेरी प्रोबलम ये है कि मैं भारतीय राजनीति का लैला बन गया हूं और बाकी पार्टियां मेरे मजनूं हैं। बिहार में, उन्होंने कहा कि मेरा भाजपा के साथ गठबंधन है, हैदराबाद में, इसे दूसरी तरह से कहा जाता है। अच्छा है ये मजनूं मेरे आस-पास डांस करेंगे। लेकिन वास्तविकता यह है कि मैं और मेरा राजनीतिक दल अपना निर्णय लेने में सक्षम है और इस GHMC चुनावों में हमारे पार्टी के साथ किसी का कोई गठबंधन नहीं है।''
हैदराबाद GHMC चुनाव में किस मिले कितने सीट
150 सीटों वाले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में TRS को 56, BJP को 48 और AIMIM को 44 सीटें मिली हैं। बहुमत का आंकड़ा 75 है, इसलिए इस नतीजे के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि TRS मेयर को लेकर AIMIM से समर्थन मांगेगी।
ओवैसी किंगमेकर की भूमिका में
2016 में पिछले चुनाव में टीआरएस को बहुमत मिला था। टीआरएस ने 99 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं बीजेपी को सिर्फ 4 सीटें मिली थीं। इस चुनाव में टीआरएस का प्रदर्शन पिछले चुनाव के मुकाबले निराशाजनक रहा है। बीजेपी की एंट्री से टीआरएस को नुकसान हुआ है। इसी की वजह से ओवैसी किंगमेकर की भूमिका में नजर आ रहे हैं।