क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मैं हरा सांप नहीं, हैंडसम हूं: असदुद्दीन ओवैसी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार में नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस, भाजपा और शिवसेना पर जमकर हमला किया। इस दौरान उद्धव ठाकरे पर हमला बोलते हुए ओवैसी ने कहा कि वह मुझे हरा सांप कहते हैं, लेकिन मैं सांप नहीं हूं, मेरी मां कहती है कि मैं हैंडसम हूं और मेरी मां सही कहती है। ओवैसी ने कहा कि शिवसेना को हरे रंग से दिक्कत है, लेकिन उन्हें यह पता होना चाहिए कि तिरंगे में भी हरा रंग होता है।

asaduddin owaisi

मस्जिद को गिराना, कानून का मजाक बनाने जैसा
इस दौरान अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर ओवैसी ने कहा कि मुझे नहीं पता है कि कोर्ट का क्या फैसला होगा, लेकिन मैं चाहता हूं कि फैसला ऐसा हो जिससे देश के कानून के हाथ मजबूत हों। जिस तरह से बाबरी मस्जिद को गिराया गया, वह कानून का मजाक उड़ाने जैसा था। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि जिस वक्त बाबरी मस्जिद को गिराया गया उस वक्त सत्ता में कौन था। गौरतलब है कि 1992 में जब बाबरी मस्जिद को गिराया गया तो केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी और पीवी नरसिम्हाराव देश के प्रधानमंत्री थे।

कांग्रेस पर साधा निशाना
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए ओवैसी ने कहा कि आखिर बाबरी मस्जिद के ताले किसने खुलवाए। दस्तावेजों में यह मौजूद है, जज ने कहा था कि उन्होंने एक बंदर को देखा था और अपा फैसला दे दिया, क्या देश में इसी तरह से फैसले लिए जाते हैं। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद की सुनवाई पूरी हो चुकी है और कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। कोर्ट अपना फैसला जल्द सुना सकता है। 6 अगस्त को इस मामले की रोजाना सुनवाई शुरू हुई थी, जोकि 16 अक्टूबर को खत्म हो गई।

क्या मैं अमेठी गया?
चुनाव जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी की ओर इशारा करते हुए ओवैसी ने कहा कि मुझपर आरोप लगाया जाता है कि मैं वोट काटता हूं, लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि क्या मैं कभी अमेठी गया था, लेकिन फिर भी वह चुनाव हार गए और वायनाड में चुनाव जीत गए। वायनाड में मुस्लिम वोटर ज्यादा हैं और वह चुनाव जीत गए। ओवैसी ने पूछा कि क्या हम कभी गुजरात गए, लेकिन फिर भी ये लोग वहां हार गए। हकीकत यह है कि कांग्रेस अपना जनाधार खो चुकी है।

इसे भी पढ़ें- अयोध्या केस: मध्यस्थता पैनल ने सुप्रीम कोर्ट के सामने रखा नया प्रस्ताव, क्या है इसमेंइसे भी पढ़ें- अयोध्या केस: मध्यस्थता पैनल ने सुप्रीम कोर्ट के सामने रखा नया प्रस्ताव, क्या है इसमें

Comments
English summary
Asaduddin Owaisi hits on Shivsena says I am not green snake I am handsome.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X