क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कठुआ गैंगरेप केस में फैसला आने के बाद क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी

कठुआ गैंगरेप केस में फैसला आने के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने BJP को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। जम्मू के चर्चित कठुआ गैंगरेप और मर्डर केस में सोमवार को फैसला आने के बाद देश का सियासी मौहाल एक बार फिर गर्मा गया है। इस मामले में 7 आरोपियों में से 6 को दोषी माना गया है, जबकि एक आरोपी को बरी कर दिया गया। सोमवार को पठानकोट की विशेष अदालत ने सांझी राम, परवेश दोशी और दीपक खजुरिया को उम्रकैद की सजा सुनाई है। वहीं, हेड कांस्टेबल तिलकराज, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर आनंद दत्ता और स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) सुरेंद्र वर्मा को 5-5 साल की कैद और 50-50 हजार रुपए के जुर्माने की सजा मिली। इस केस में फैसला आने के बाद एआईएमआईएम के नेता और हैदराबाद लोकसभा सीट से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला है।

'BJP जवाव दे, उसके मंत्री बचाव में क्यों उतरे'

'BJP जवाव दे, उसके मंत्री बचाव में क्यों उतरे'

कठुआ गैंगरेप और मर्डर केस में फैसला आने के बाद सोमवार को असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा, 'न्याय हुआ, एक साल से ज्यादा का समय लगा, लेकिन आखिरकार न्याय मिला। कठुआ बलात्कार मामले को भाजपा नेताओं की आंखें खोलने वाले एक केस के रूप में भी देखा जाना चाहिए, जिन्होंने बेशर्मी से शैतानों को बचाने की कोशिश की और अपने घटिया विचारों का बचाव करने के लिए तिरंगे झंडे का इस्तेमाल किया। आज भाजपा को जवाब देना चाहिए कि उनके मंत्री उन आरोपियों के समर्थन में क्यों उतरे? आरोपी चाहे किसी भी मजहब का हो, अगर उसने अपराध किया है तो उसे सजा मिलनी चाहिए। इस तरह के जितने भी मामले हों, उन्हें धर्म से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। मध्य प्रदेश के इंदौर में, बिहार के गया में और यूपी के गोरखपुर में भी बच्चियों से रेप के मामले सामने आए हैं, और उन मामलों में भी न्याय मिलना चाहिए।'

ये भी पढ़ें- कठुआ रेप केस में किसे मिली कौन सी सजा, जानिए क्या था उनका रोलये भी पढ़ें- कठुआ रेप केस में किसे मिली कौन सी सजा, जानिए क्या था उनका रोल

'एक पत्रकार को क्यों गिरफ्तार किया'

'एक पत्रकार को क्यों गिरफ्तार किया'

वहीं, यूपी में पत्रकारों की गिरफ्तारी के मामले पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'यह सत्ता का दुरुपयोग है। आपने एक पत्रकार को क्यों गिरफ्तार किया? किसलिए गिरफ्तार किया? वो अपना काम कर रहा है। इससे साफ पता चलता है कि यूपी सरकार और भाजपा स्वतंत्र पत्रकारिता में विश्वास नहीं करती। यह पत्रकारिता पर हमला है।' वहीं, राहुल गांधी के मुस्लिम वोटों से जीतने को लेकर दिए गए अपने बयान पर कायम रहते हुए ओवैसी ने कहा, 'सच्चाई यही है, इसी वजह से राहुल गांधी अमेठी में हार गए और केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर चुनाव जीत गए। यह भी सच है कि वायनाड में लगभग 45 फीसदी मतदाता मुस्लिम हैं।' गौरतलब है कि ओवैसी ने बयान दिया था कि वायनाड में मुस्लिम वोटों की वजह से राहुल गांधी चुनाव जीते हैं।

17 महीने बाद मासूम को मिला इंसाफ

17 महीने बाद मासूम को मिला इंसाफ

आपको बता दें कि देश को झकझोर कर रख देने वाले कठुआ गैंगरेप और मर्डर केस में सोमवार को फैसला सुनाया गया। इस मामले में इन-कैमरा ट्रायल 3 जून को समाप्त हुआ था। इसके बाद जिला और सत्र न्यायाधीश तेजविंदर सिंह ने इस मामले में फैसला सुनाते हुए 6 आरोपियों को दोषी करार दिया। कठुआ मामले में दायर 15 पन्नों की चार्जशीट के अनुसार, पिछले साल 10 जनवरी को आठ साल की बच्ची का अपहरण किया गया था। बच्ची के साथ लगातार चार दिनों तक सामूहिक बलात्कार किया गया, बाद में उसकी हत्या कर दी गई। चार्जशीट के अनुसार बच्ची का अपहरण उस समय किया गया, जब वो घोड़े चराने के लिए गई थी। कठुआ गैंगरेप मामले को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन हुए, साथ ही इसमें जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की गई थी। इस मामले को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पठानकोर्ट स्थानांतरित कर दिया गया था। घटना के करीब 17 महीने बाद कोर्ट ने इस केस में फैसला सुनाया है। इसमें 3 दोषियों को उम्रकैद और तीन को पांच-पांच साल की सजा सुनाई गई है। वहीं एक आरोपी बरी कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- कठुआ रेप केस: कोर्ट के फैसले पर मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला ने कही ये बड़ी बात

Comments
English summary
Asaduddin Owaisi Attacks On BJP After Verdict In Kathua Gangrape Case.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X