क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Metoo अभियान पर विवादित 'राधे मां' का बड़ा बयान, कहा-ये गलत हो रहा है, देखें Video

Google Oneindia News

मुंबई। नाना पाटेकर और तनुश्री के विवाद के साथ शुरू हुए #Metoo अभियान के चलते फिल्मी दुनिया के कई नामचीन हस्तियों पर यौन शोषण का आरोप लगा है, जिसमें विकास बहल, आलोकनाथ, कैलाश खेर, रजत कपूर जैसी बड़ी हस्तियां शामिल हैं, ये अभियान अब फिल्मी गलियों से निकलकर राजनीति की गलियारों में भी पहुंच गया है,जिसका ताजा उदाहरण हैं केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर,जिन पर भी एक महिला ने संगीन आरोप लगाए हैं।

#Metoo अभियान पर 'राधे मां' का बड़ा बयान

#Metoo अभियान पर 'राधे मां' का बड़ा बयान

इसी अभियान के बारे में अब अपने विचार रखे हैं, खुद को मां दुर्गा का अवतार कहने वाली विवादित गॉड मदर 'राधे मां' ने, मुंबई में आयोजित एक नवरात्रि के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचीं 'राधे मां' से जब मीडिया ने #Metoo अभियान पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मेरी महिलाओं को यही सलाह है कि जब उनके साथ कुछ गलत होता है तो उसी समय आवाज उठाएं।

यह भी पढ़ें: MeToo: आलोक नाथ पर एक और एक्‍ट्रेस ने लगाया आरोप, कहा- वो रात में अचानक मेरे कमरे में घुस आए

MeToo पर राधे मां बोली- औरत उसी टाइम उठाए आवाज

MeToo पर राधे मां बोली- औरत उसी टाइम उठाए आवाज

'राधे मां' ने #Metoo का समर्थन किया और कहा कि महिलाओं को गलत के खिलाफ बोलने का पूरा अधिकार है और उन्हें ऐसा करना भी चाहिए। आपको बता दें कि #Metoo हॉलीवुड से शुरू हुआ था जिसने अब भारत में भी रफ्तार पकड़ ली है।

सवालों के घेरे में हैं 'राधे मां'

सवालों के घेरे में हैं 'राधे मां'

आपको बता दें कि अपने आप को धर्मगुरु कहने वाली 'राधे मां' साल 2015 में विवादों में तब आईं जब उनके ऊपर एक मॉडल ने धर्म की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाया। उसने कहा था कि मां ने उसके घरवालों को दहेज के लिए भड़काया है। जिसके चलते उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया है।

कौन हैं 'राधे मां'?

कौन हैं 'राधे मां'?

'राधे मां' का जन्म पंजाब के दोरांगला गांव में हुआ था। उनका असली नाम सुखविंदर कौर है। बताया जाता है कि 17 साल की उम्र में उनकी शादी मोहन सिंह से हुई थी लेकिन शादी के चार साल बाद उन्हें और उनके दो बच्चों को पति छोड़कर भाग गया। वो शुरु से ही प्रभु लीला में व्यस्त रहती थीं, उन्हें पूजा-पाठ का काफी शौक था इसलिए जब पति की ओर से उन्हें आघात लगा तो उन्होंने गुरु मां बनने का फैसला किया, ऐसा उनके सेवादार कहते हैं।

मां दुर्गा से साक्षात्कार करती हैं 'राधे मां'

मां दुर्गा से साक्षात्कार करती हैं 'राधे मां'

मुंह बंद कर बस मुस्कुराते रहना उनका सिग्नेचर स्टाइल है। वो लाल रंग के वस्त्र पहनती हैं और उनके हाथ में एक त्रिशूल हमेशा रहता है, ऐसा कहा जाता है कि वो इसी के जरिए मां दुर्गा से साक्षात्कार करती हैं। 'राधे मां' की वेबसाइट पर उनसे संपर्क करने के लिए जिन दो लोगों के नाम हैं उनमें छोटी मां के अलावा टल्ली बाबा है। टल्ली बाबा ही 'राधे मां' से मिलने की इच्छा रखने वाले भक्तों को नापते तोलते हैं। वैसे आपको बता दें कि साल 2015 में मॉडल के आरोप लगाने के बाद 'राधे मां' लगातार आरोपों के घेरे में हैं, उन पर जिस्मफरोशी, अश्लील हरकतें करना जैसे कई संगीन आरोप लगे हैं।

यह भी पढ़ें:MeToo:-'हम साथ साथ हैं' की क्रू मेंबर ने कहा-मेरे सामने ही कपड़े उतारने लगे थे आलोक नाथ

देखें वीडियो

Comments
English summary
When a self-styled God woman Radhe Maa decides to comment on sexual harassment in light of the MeToo movement, chances are that it would all go horribly wrong.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X