क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हॉस्पिटल से ऋषि कपूर की पहली तस्वीर, रणधीर-करिश्मा भी दिखे साथ

Google Oneindia News

न्यूयार्क। पिछले काफी वक्त से बॉलीवुड सुपरस्टार ऋषि कपूर अमेरिका में अपनी बीमारी का इलाज करा रहे हैं, हालांकि अभी तक उनके परिवार की ओर से उनकी बीमारी का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन उनकी पत्नी और अभिनेत्री नीतू कपूर की कुछ पोस्ट से ऋषि के फैंस को लगा कि उन्हें कैंसर है, फिलहाल ऋषि कपूर की लेटेस्ट तस्वीर सामने आई है, जिसमें वो पहले से कहीं ज्यादा बेहतर और खुश दिख रहे हैं, हर बार की तरह यह फोटो भी नीतू कपूर ने ही शेयर की है, जो कि उस अस्पताल की है, जहां पर ऋषि का इलाज चल रहा है।

रणधीर कपूर और करिश्मा कपूर

रणधीर कपूर और करिश्मा कपूर

इस तस्वीर की खास बात ये है कि इसमें ऋषि के साथ उनके बड़े भाई रणधीर कपूर और उनकी बेटी और अभिनेत्री करिश्मा कपूर भी हैं, तस्वीर से साफ है कि करिश्मा कपूर और रणधीर कपूर, ऋषि कपूर से मिलने न्यूयॉर्क पहुंचे हैं, तस्वीर अस्पताल के अंदर ली गई है, ऋषि जिस पर बैठे हैं वह हॉस्पिटल के बेड जैसा नजर आ रहा है, उनके बाल और वजन पहले से कम दिख रहा है और बेड के पीछे ऑक्सीजन सिलेंडर भी दिख रहा है।

यह भी पढ़ें:मुश्किल सीट से चुनाव लड़ने की कमलनाथ की चुनौती पर दिग्विजय ने रखी ये शर्तयह भी पढ़ें:मुश्किल सीट से चुनाव लड़ने की कमलनाथ की चुनौती पर दिग्विजय ने रखी ये शर्त

नीतू कपूर ने किया Tweet

नीतू कपूर ने ऋषि संग इस नई फोटो को साझा की, नीतू ने फोटो शेयर करके कैप्शन लिखा-The bestest brothers ever 💕 their conversation is only food though 🙈🤪🙄 #family #bond #forever.

ऋषि कपूर को कैंसर है?

ऋषि कपूर को कैंसर है?

गौरतलब है कि इससे पहले नीतू कपूर ने नए साल पर परिवार की तस्वीर पोस्ट की थी और लिखा था-2019 की शुभकामनाएं। इस साल कोई संकल्प नहीं, सिर्फ एक इच्छा है कि भविष्य में कैंसर केवल राशि निशान हो (कैंसर खत्म हो जाए)। नफरत न हो, गरीबी कम हो, प्यार और खुशियां साथ-साथ बढ़े और सबसे बड़ी बात सब स्वस्थ रहें। नीतू के इस मैसेज के बाद ही समझा गया कि ऋषि न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करा रहे हैं, हालांकि इस बारे में कोई बयान परिवार की ओर से नहीं आया है।

ये प्रक्रिया बेहद थकाऊ है...

ये प्रक्रिया बेहद थकाऊ है...

इस तस्वीर से पहले ऋषि कपूर ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत के जरिए अपने स्वास्थ का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि- मेरा इलाज जारी है और उम्मीद है कि भगवान की इच्छा से मैं जल्द ठीक होकर वापस लौटूंगा। ये प्रक्रिया बेहद थकाऊ है और इसके लिए सब्र का होना बहुत जरूरी है। दुर्भाग्य से मेरे भीतर सब्र की बहुत कमी है। बता दें कि ऋषि सितंबर से अपना इलाज न्यूयार्क में करा रहे हैं। आखिरी बार उन्हें नेटफ्लिक्स की फिल्म 'राजमा चावल' में देखा गया।

ऋषि कपूर ने अपने फैंस से परेशान न होने के लिए कहा

ऋषि कपूर ने अपने फैंस से परेशान न होने के लिए कहा

ऋषि कपूर ने बीते साल सितंबर में इलाज के लिए न्यूयार्क निकलने से पहले ट्विटर के जरिए अपने फैंस को जानकारी दी थी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि वो कुछ समय के लिए अमेरिका जा रहे हैं और इसका कारण मेडिकल ट्रीटमेंट है। ऋषि कपूर ने अपने फैंस से परेशान न होने के लिए कहा है और लिखा कि वो जल्द ही वापस लौटेंगे।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार के दो साल पूरे: 5 विवाद और कुछ कड़े फैसले यह भी पढ़ें: योगी सरकार के दो साल पूरे: 5 विवाद और कुछ कड़े फैसले

Comments
English summary
Actor Rishi Kapoor has been stationed in New York ever since last year as he undergoes treatment for an undisclosed illness.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X