क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बॉलीवुड पर जैसे-जैसे ड्रग इंवेस्टिगेशन का कसता जा रहा शिकंजा, करण जौहर पीएम मोदी से होते जा रहे प्रभावित

बॉलीवुड पर जैसे-जैसे ड्रग इंवेस्टिगेशन का कसता जा रहा शिकंजा, करण जौहर पीएम मोदी से होते जा रहे प्रभावित

Google Oneindia News

मुंबई। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग एंगल की जांच करते हुए बॉलीवुड के चारों ओर अपना शिकंजा कस दिया है। बॉलीवुड-ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के पूर्व कार्यकारी निर्माता क्षितिज रवि प्रसाद को भी गिरफ्तार किया जा रहा है। अभिनेत्री कंगना रनौत ने सुशांत केस की शुरुआत से ही निर्माता निर्देशक करन जौहर पर नेपोटिज्‍म समेत कई आरोप लगाए हैं। वहीं जैसे- जैसे बॉलीवुड पर ड्रग इंवेस्टिगेशन का शिकंजा कसता जा रहा है वैसे-वैसे करण जौहर पीएम नरेन्‍द्र मोदी से अत्‍यधिक प्रभावित होते नजर आ रहे हैं। आइए जानते पूरा मामला?

करन जौहर ने पीएम मोदी से प्रेरित होकर ये पहल की घोषणा की

करन जौहर ने पीएम मोदी से प्रेरित होकर ये पहल की घोषणा की

बता दें गांधी जयंती के मौके पर 2 अक्टूबर को करण जौहर नेअपने इंस्‍टाग्राम पर नरेद्र मोदी के लिए एक नोट लिखते हुए अपनी एक पहल की घोषणा की। पीएम मोदी को संबोधित इस नोट में करण जौहर ने बताया कि वह और पूरी फिल्म इंडस्ट्री देश की संस्कृति, इसके महान इतिहास और शौर्य पर कई फिल्में बनाने जा रही है। बॉलीवुड इंडस्‍ट्री के द्वारा आजादी के 75 साल का जश्न मनाने की योजना है। साथ में ये भी लिखा कि यह पहल पीएम नरेंद्र मोदी से प्रेरित है।

कंगना रनौत बोली मुझे करन जौहर से है खतरा, अभिनेत्री ने पीएम मोदी से मांगी मददकंगना रनौत बोली मुझे करन जौहर से है खतरा, अभिनेत्री ने पीएम मोदी से मांगी मदद

पीएम मोदी को लिखा 75 साल 'चेंज विदआउट' का जश्न मनाया जाएगा

पीएम मोदी को लिखा 75 साल 'चेंज विदआउट' का जश्न मनाया जाएगा

करण जौहर द्वारा साझा किए गए नोट में लिखा गया है, आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे लिए ये गर्व की बात है कि हम इस महान देश पर कहानियां बनाने जा रहे हैं जब स्‍वतंत्रता के 75 साल 'चेंज विदआउट' का जश्न मनाया जाएगा। उन्‍होंने लिखा ‘Change Within' मुहिम के अंतर्गत फिल्म इंडस्ट्री साथ में आ कुछ ऐसी कहानियां दिखाना चाहते हैं जिसमें देश की संस्कृति, उसका शौर्य दिखाया जा सके। उन्‍होंने आगे लिखा कहानियों ने ही हमें बनाया है और इस देश के हर कोने में ऐसी कई कहानियां हैं जो प्रेरणा प्रदान करती हैं। पिछले साल महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर राजकुमार हिरानी ने एक फिल्म बनाई थी। अब हम फिर आजादी का जश्न मनाने के लिए कुछ बेहतरीन मुहिम के साथ खुद को जोड़ने जा रहे हैं। विभिन्न सार्थक पहल के बाद, हम स्वतंत्रता आंदोलन की भावना का जश्न मनाने के लिए एक साथ आए हैं।

कंगना रनौत ने दिया बड़ा बयान- बॉलीवुड सितारों का हुआ नारकोटिक टेस्ट तो कई A लिस्टर पहुंच जाएंगे जेलकंगना रनौत ने दिया बड़ा बयान- बॉलीवुड सितारों का हुआ नारकोटिक टेस्ट तो कई A लिस्टर पहुंच जाएंगे जेल

करन ने लिखा- प्रेरणा स्रोत हमारे माननीय प्रधानमंत्री से हम निरंतर मार्गदर्शन चाहते हैं

करन ने लिखा- प्रेरणा स्रोत हमारे माननीय प्रधानमंत्री से हम निरंतर मार्गदर्शन चाहते हैं

करण जौहर ने लिखा इसके लिए हमारे प्रेरणा स्रोत हमारे माननीय प्रधानमंत्री है जिनसे प्रभावित होकर हम इस यात्रा को शुरू कर रहे हैं, इस में हम पीएम मोदी मोदी का मार्गदर्शन चाहते हैं। पीएम मोदी को ये नोट करण जौहर ने उनके साथ इस नेक अभियान में शामिल एकता कपूर, राजकुमार हिरानी, रोहित शेट्टी, साजिद नडियालवाला, दिनेश विजान जैसे कई फिल्ममेकर की तरफ से लिखा है। जैसा कि हम इस यात्रा को शुरू करते हैं, यह 'भारत' नामक विचार की आत्मा को संजोने के लिए कहानी कहने के भव्य युग की एक नई शुरुआत का गवाह है। कैप्शन में, करण जौहर ने लिखा, "माननीय पीएम @narendramodi जी ...(ChangeWithin #IndianFilmFraternity #PMOIndia। "

अमिताभ बच्‍चन से शख्‍स ने पूछा- आप दान क्यों नहीं करते, तो बिग बी ने दिया ये करारा जवाबअमिताभ बच्‍चन से शख्‍स ने पूछा- आप दान क्यों नहीं करते, तो बिग बी ने दिया ये करारा जवाब

वायु सेना के शौर्य पर करन जौहर ने बताई थी गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल,

वायु सेना के शौर्य पर करन जौहर ने बताई थी गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल,

बता दें करण जौहर की आखिरी होम प्रोडक्शन फिल्‍म, गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल, इस साल अक्टूबर में एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हुई। जान्हवी कपूर की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में भारतीय वायुसेना के पूर्व पायलट गुंजन सक्सेना की कहानी बताई गई थी। पंकज त्रिपाठी ने फिल्म में गुंजन सक्सेना के पिता की भूमिका निभाई जबकि अंगद बेदी ने उनके भाई की भूमिका निभाई। ये फिल्‍म दर्शकों को काफी पसंद आई हालांकि इस फिल्‍म को वायुसेना ने कुछ मुद्दों को लेकर कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था। इस फिल्म के खिलाफ याचिका दाखिल कर आरोप लगाया गया था कि फिल्म वायुसेना की छवि खराब कर रही है। केन्द्र ने अपनी याचिका में कहा था कि यह फिल्म भारतीय वायु सेना की गलत छवि पेश कर रही है।

बॉलीवुड के वो 12 फिल्‍मी सितारे जो रिया चक्रवर्ती से पहले जा चुके हैं जेलबॉलीवुड के वो 12 फिल्‍मी सितारे जो रिया चक्रवर्ती से पहले जा चुके हैं जेल

करन जौहर ने पीएम मोदी को बर्थडे पर विश करते हुए जमकर की थी तारीफ

करन जौहर ने पीएम मोदी को बर्थडे पर विश करते हुए जमकर की थी तारीफ

बता दें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर को अपना 70वां जन्मदिन मनाया। उनकी लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए दुनियाभर को लोगों ने अपनी शुभकामनाएं दीं। इस लिस्ट में बॉलीवुड फिल्म निर्देशक और निर्माता करण जौहर ने भी ट्वीट के माध्यम से पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। करण जौहर ने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो माननीय पीएम नरेंद्र मोदी जी। फिल्मों के लिए प्यार और इसकी पूरी दुनिया पर छाप के बारे में आपसे चर्चा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। आपकी कृपा, गर्मजोशी और समझ हमेशा मार्गदर्शक रही है।' करण के इस मैसेज पर पीएम मोदी ने भी प्रतिक्रिया दी और उनकी तारीफ की है। पीएम मोदी ने लिखा, 'बेशक! आपका सिनेमा के लिए पैशन सराहनीय है। आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। जिस पर पीएम मोदी ने करण जौहर के मैसेज का रिप्लाई करते हुए उनकी तारीफ की थी

करन जौहर ने ड्रग पार्टी के वीडियो को लेकर दी थी ये सफाई

करन जौहर ने ड्रग पार्टी के वीडियो को लेकर दी थी ये सफाई

बॉलीवुड में ड्रग्‍स को लेकर NCB ने शिकंजा कसा हुआ है। इस मामले में रोज नए खुलासे और गिरफ्तारियां हो रही हैं। फिल्म निर्माता करण जौहर ने कछ दिन पहले मीडिया में चल रही खबरों जिसमें क्षितिज प्रसाद और अनुभव चोपड़ा मेरे 'सहयोगी' / 'करीबी सहयोगी' बताया गया उसका खंडन किया और लिखा था कि मैं एक बात साफ कर देना चाहता हूं कि मैं इन व्यक्तियों को व्यक्तिगत रूप से नहीं जानता। करण जौहर ने सफाई में कहा कि मेरे घर 28 जुलाई 2019 की जिस पार्टी में ड्रग्स के सेवन करने की बात कही जा रही है वो पूरी तरह से गलत है। पहले भी इसपर सफाई दे चुका हूं और आज भी कह रहा हूं कि मेरे घर पर होस्ट के गई पार्टी में किसी तरह का ड्रग्स नहीं आया था और न ही कन्जयूम किया गया था। करण ने कहा कि ना मैं खुद ड्रग्‍स का सेवन करता हूं और ना ही इसे बढ़ावा देता हूं।उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में, मीडिया ने विकृत और झूठे आरोपों का सहारा लिया है। मुझे उम्मीद है कि मीडिया के सदस्य संयम बरतेंगे। अन्यथा मेरे पास कोई विकल्प नहीं बचेगा, अंतत: मुझे कानूनी अधिकारों का प्रयोग करना होगा।

पीएम मोदी को टैग कर की थी करण की थी शिकायत

पीएम मोदी को टैग कर की थी करण की थी शिकायत

इसके अलावा कंगना ने करण जौहर पर पर मूवी माफिया के मुख्य दोषी होने का खुलेआम आरोप लगाया था। 1 सितंबर को कंगना ने अपने ट्विटर पर पीएम मोदी को टैग करते हुए लिखाथा कि करण जौहर मूवी माफिया के मुख्य दोषी हैं, यहां तक कि कई लोगों की जिंदगी तबाह करने के बाद वह आजादी से घूम रहे हैं, उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। कंगना ने आगे लिखा, क्या यहां हम लोगों के लिए कोई उम्मीद है? सब सुलझा लेने के बाद वह और उनकी लकड़बग्घा की गैंग मेरे तरफ आएगी।

कंगना रनौत बोलीं - मुंबई में गुंडा राज चल रहा, उद्धव ठाकरे कंगना रनौत बोलीं - मुंबई में गुंडा राज चल रहा, उद्धव ठाकरे "दुनिया के सबसे अयोग्य सीएम"

Comments
English summary
As drug probe net expands over Bollywood, Karan Johar is inspired by PM Modi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X