क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

16 फरवरी को शपथ लेंगे केजरीवाल, ये 60 'दिल्ली के निर्माता' स्टेज पर होंगे मौजूद

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद अरविंद केजरीवाल 16 फरवरी को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वह 60 लोगों के साथ स्टेज पर मौजूद होंगे, जिन्हें 'दिल्ली के निर्माता' नाम दिया गया है। इन लोगों में वही शामिल होंगे जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन किया है। आप के वरिष्ठ नेता का कहना है, मेहमानों को उनके व्यवसायों में प्रदर्शन के आधार पर चुना जाएगा जो सरकारी, सिविक एजेंसियों या मीडिया द्वारा मान्यता प्राप्त हैं।

delhi, delhi elections, delhi election result 2020, delhi election result, delhi election, delhi assembly elections 2020, delhi assembly election, arvind kejriwal, swearing ceremony, ramleela maidan, aap, aam aadmi party, congress, bjp, dilli ke nirmata, architects of delhi, दिल्ली चुनाव परिणाम 2020, दिल्ली, दिल्ली चुनाव परिणाम, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020, दिल्ली विधानसभा चुनाव, अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली चुनाव, अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, भाजपा, दिल्ली के निर्माता, शपथ ग्रहण, शपथ ग्रहण समारोह, रामलीला मैदान

शुक्रवार देर शाम तक पार्टी के पदाधिकारियों ने कुछ नामों को सूचीबद्ध किया है। इन 60 लोगों में डॉक्टर, शिक्षक, फार्मासिस्ट, स्वच्छता कार्यकर्ता, बस कंडक्टर, बस ड्राइवर, महिला सुरक्षा के लिए तैनात मार्शल, ऑटो-रिक्शा चालक, किसान, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एथलीट, IIT और मेडिकल के वो छात्र, जो छात्रवृत्ति के तहत नामांकित हैं, PWD इंजीनियर, आर्किटेक्ट और सरकार की डोरस्टेप डिलीवरी स्कीम के तहत डिलीवरी एजेंट शामिल हैं। ये जानकारी सरकार के एक ड्राफ्ट में दी गई है।

जिन लोगों के नाम सूचिबद्ध किए गए हैं, उनमें वो बस मार्शल शामिल है, जिसने एक नाबालिग लड़की को किडनैप होने से बचाया था। एक फैक्ट्री का मालिक, वो स्कूल प्रिंसिपल जिनके स्कूल ने पिछली बोर्ड परीक्षा में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया था, सिग्नेचर ब्रिज के चीफ आर्किटेक्ट और वो दो खिलाड़ी जिन्होंने ओलंपिक में ब्रोंज मेडल जीता था। इन सभी को शनिवार को आमंत्रण भेज दिए जाएंगे। केजरीवाल ने शपथ समारोह में दिल्लीवासियों को आमंत्रित करते हुए भी ट्वीट किया था। उन्होंने कहा था, 'दिल्लिवासियों, आपका बेटा तीसरी बार दिल्ली के CM की शपथ लेने जा रहा है। अपने बेटे को आशीर्वाद देने जरूर आना है। रविवार 16 फरवरी, सुबह 10 बजे, रामलीला मैदान।'

आम आदमी पार्टी की इस योजना पर दिल्ली भाजपा के मीडिया संयोजक नीलकंठ बक्शी ने कहा, 'ये इनका दिखावा है, जो ये चाहते हैं वो इन्हें करने दो।' ये शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित किया जाएगा। आप नेता गोपाल राय ने बताया कि किसी अन्य राज्य के मुख्यमंत्री या फिर किसी भी पार्टी के नेता को आमंत्रति नहीं किया गया है। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के 7 सांसदों को आमंत्रित किया गया है।

प्रधानमंत्री को लेकर ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह आएंगे या नहीं। उनके शेड्यूल के अनुसार, उन्हें रविवार को 30 योजनाओं के उद्घाटन के लिए अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाना है। बता दें दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीट पर जीत हासिल की है। भाजपा ने 8 सीट जीती हैं। जबकि कांग्रेस शून्य पर आकर सिमट गई है।

प्रधानमंत्री ने दी थी बधाई

'आप' की प्रचंड जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरविंद केजरीवाल को बधाई दी थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के लिए आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को बधाई। मैं दिल्ली के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।' इसके जवाब में अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने ट्वीट किया, बहुत-बहुत धन्यवाद सर। हमारे कैपिटल सिटी को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने के लिए मैं केंद्र के साथ मिलकर काम करने की उम्मीद करता हूं।'

Bigg Boss 13: फिनाले से पहले इस कंटेस्टेंट ने छोड़ा शो, 10 लाख लेकर हुआ बाहरBigg Boss 13: फिनाले से पहले इस कंटेस्टेंट ने छोड़ा शो, 10 लाख लेकर हुआ बाहर

Comments
English summary
arvind kejriwal to share stage with 60 architects of delhi in swearing ceremony on 16 february in ramleela maidan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X