क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केजरीवाल बोले- सज्जन कुमार की तरह ही गुजरात-मुजफ्फरनगर दंगों के दोषियों को मिले सजा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े एक मामले में सज्जन कुमार को दिल्ली हाईकोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई। 34 साल बाद इस मामले में आए फैसले का दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने स्वागत किया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वे सज्जन कुमार को सजा सुनाए जाने के फैसले का स्वागत करते हैं और उम्मीद करते है कि 2002 के गुजरात दंगे और मुजफ्फरनगर दंगे के दोषियों को भी सजा दी जाएगी।

'दंगे में शामिल हर नेता को मिले सजा'

'दंगे में शामिल हर नेता को मिले सजा'

सज्जन कुमार को दोषी करार दिए जाने के बाद अरविंद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दंगों में शामिल अन्य नेताओं को भी सजा दी जानी चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि कम से कम 34 सालों के बाद सिख समुदाय के लोगों को कुछ न्याय मिला है। उम्मीद है कि इस मामले में शामिल अन्य बड़े नेताओं को भी सजा मिलेगी।

ये भी पढ़ें: किसानों की कर्जमाफी पर बोले राहुल- 'देखा आपने, शुरू हो गया ना काम' ये भी पढ़ें: किसानों की कर्जमाफी पर बोले राहुल- 'देखा आपने, शुरू हो गया ना काम'

'गुजरात और मुजफ्फरनगर दंगों के साजिशकर्ताओं को भी मिले इसी तरह सजा'

'गुजरात और मुजफ्फरनगर दंगों के साजिशकर्ताओं को भी मिले इसी तरह सजा'

उन्होंने उम्मीद जताई कि गुजरात और मुजफ्फरनगर दंगे के साजिशकर्ताओं को भी इसी तरह सजा मिलेगी। दरअसल, सिख विरोधी दंगे के केस में दिल्ली हाईकोर्ट का फैसला आते ही केजरीवाल ने ट्वीट किया था, 'ये निर्दोष और पीड़ितों के लिए बहुत लंबा इंतजार रहा है, जिनकी हत्या सत्ता में रहने वालों द्वारा की गई थी।'

'दंगे की साजिश रचने वालों को छोड़ा नहीं चाहिए'

केजरीवाल ने कहा कि कोई कितना भी ताकतवर क्यों ना हो, किसी भी दंगे में शामिल होने पर उस शख्स को नहीं छोड़ा जाना चाहिए। सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को पलटते हुए सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। कोर्ट ने इस दौरान कहा,'37 सालों बाद दिल्ली में वैसा ही कत्लेआम हुआ था जैसा 1947 में हुआ था। आरोपियों को बचाने और केस को दबाने की पूरी कोशिश की गई थी।'

Comments
English summary
Arvind Kejriwal says Those behind 2002 Gujarat, Muzaffarnagar riots should be punished
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X