क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली के सरकारी अस्पतालों को लेकर केजरीवाल का बड़ा ऐलान, किसी को नहीं मिलेगी VIP सुविधा

Google Oneindia News

Recommended Video

Arvind Kejriwal का एक और फैसला, सरकारी अस्पतालों में VIP कल्चर खत्म | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सरकारी अस्पतालों से वीआईपी कल्चर खत्म करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि मैंने दिल्ली के स्वास्थ विभाग को सरकारी अस्पतालों में वीआईपी कल्चर खत्म करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि इसके बाद दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में वीआईपी लोगों को कई सुविधाएं नहीं मिलेंगी। अब सभी लोगों को दिल्ली में एक समान इलाज मिलेगा।

'दिल्ली में सबको मिलेगा एकसमान इलाज'

'दिल्ली में सबको मिलेगा एकसमान इलाज'

दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में अब वीआईपी कमरें किसी को नहीं मिलेंगे। सभी नागरिकों को एक जैसी सुविधाएं मिलेंगी। केजरीवाल ने ऐलान किया कि दिल्ली सरकार ने अस्पतालों में 13,899 बेड बढ़ाने का फैसला लिया गया है। यह दिल्ली के सरकारी अस्पतालों के मौजूदा बेड की संख्या से 120 फीसदी ज्यादा है। मौजूदा समय में दिल्ली में 11,353 बेड हैं।

'सभी अस्पताल होंगे पूर्ण एसी'

दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी अस्पतालों को पूर्ण रूप से एसी बनाने की घोषणा की है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों को एसी करने के लिए काम किया जा रहा है। गौरतलब है कि मंगलवार को दिल्ली सरकार द्वारा चलाए जा रहे सरकारी अस्पतालों की सुविधाओं को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने एक रिपोर्ट अरविंद केजरीवाल को सौंपी थी।

रिपोर्ट में क्या था?

रिपोर्ट में क्या था?

केजरीवाल को सौंपी गई रिपोर्ट में कहा गया था कि दिल्ली सरकार के 38 अस्पतालों में बेड्स की मौजूदा क्षमता 11,353 है। इसके अलावा 13,899 बेड्स की क्षमता को और जोड़ा जा रहा है। दिल्ली के स्वास्थ मंत्री सत्येंद्र जैन ने रिपोर्ट में दावा किया था कि अगले छह महीने के अंदर 2800 बेड्स की क्षमता वाले तीन अस्पताल और शुरू हो जाएंगे। अत्याधुनिक सुविधाओं वाला द्वारका का इंदिरा गांधी हॉस्पिटल, जिसकी क्षमता 1241 बेड्स की है, पश्चिमी दिल्ली का सबसे बड़ा अस्पताल होगा।

लाल बहादुर शास्त्री में बनेगा नया ब्लॉक

लाल बहादुर शास्त्री में बनेगा नया ब्लॉक

इस रिपोर्ट में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में नए अस्पतालों के निर्माण का जिक्र है। पूर्वी दिल्ली में खिचड़ीपुर के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में एक नया मदर एंड चाइल्ड ब्लॉक बनेगा, जिसमें 460 बेड्स होंगे। इसको कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है और टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। वहां में 772 और 600 बेड्स की क्षमता वाले दो अस्पताल, बुराड़ी और अंबेडकर नगर में जल्द बनकर तैयार हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें-हाथों में फरसा लिए रैली में बोले CM खट्टर- गर्दन काट दूंगा तेरी, CONG ने वीडियो शेयर कर कसा तंजये भी पढ़ें-हाथों में फरसा लिए रैली में बोले CM खट्टर- गर्दन काट दूंगा तेरी, CONG ने वीडियो शेयर कर कसा तंज

Comments
English summary
arvind kejriwal says no vip culture in delhi government hospitals
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X