क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केंद्र सरकार पर है भरोसा, आर्थिक नरमी से निपटने के लिये उठाएगी कदम, हम सहयोग के लिए तैयार- केजरीवाल

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें केंद्र सरकार पर इस बात को लेकर पूरा भरोसा है कि वह आर्थिक नरमी से निपटने के लिये ठोस कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि यह एक देश के रूप में एकजुट होकर खड़े होने और अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करने का समय है। केजरीवाल ने कहा कि आर्थिक सुस्ती राष्ट्र के लिए बेहद चिंता का विषय है और उन्होंने केंद्र से वादा किया कि उनकी सरकार इससे उबरने की प्रक्रिया में सहयोग करेगी। अंबेडकर विश्वविद्यालय, दिल्ली (एयूडी) के रोहिणी व धीरपुर गांव में दो नए परिसरों की नींव रखने के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह निजी तौर पर रोजगार के नुकसान को लेकर बेहद चिंतित हैं।

केंद्र सरकार पर है भरोसा, आर्थिक नरमी से निपटने के लिये उठाएगी कदम, हम सहयोग के लिए तैयार- केजरीवाल

उन्होंने कहा, 'यह गंभीर चिंता का विषय है, खास तौर पर ऑटो सेक्टर, टेक्सटाइल सेक्टर, रीयल एस्टेट और अन्य ऐसे सेक्टर जिनमें नरमी का असर ज्यादा नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा, केंद्र जो भी कदम उठाएगा, मैं भरोसा देता हूं कि दिल्ली सरकार उसका पूरी तरह से समर्थन करेगी। अपनी सरकार के कार्यो के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि 2015 से उच्च शिक्षा के लिए सीटों की संख्या 1.1 लाख से बढ़कर 1.5 लाख हो गई है। इस मौके पर मौजूद उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सरकार ने बीते पांच साल में सोलह नए कॉलेज खोले हैं।

बता दें कि जापानी ब्रोकरेज फर्म नोमूरा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान GDP में वृद्धि के 5.7 फीसदी तक गिर जाने का अनुमान है, क्योंकि खपत घटी है, निवेश कमज़ोर हुआ है और सर्विस सेक्टर का प्रदर्शन खराब हुआ है। हालांकि नोमूरा ने यह भी कहा है कि जुलाई-सितंबर की तिमाही के दौरान अर्थव्यवस्था में कुछ सुधार होने की उम्मीद है।

Comments
English summary
Have Full Faith in Centre govt to Deal With Economic Slowdown: Arvind Kejriwal.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X