BJP नेता पाटिल को केजरीवाल का जवाब- मंत्रियों को फ्री बिजली मिले तो ठीक, जनता को मिले तो तकलीफ
नई दिल्ली, 27 मई: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल के उस बयान पर जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि आम आदमी पार्टी जो मुफ्त की सुविधाएं दे रही है, उनसे राज्य के विकास को ग्रहण लग सकता है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, 'पाटिल साहिब, आपके मंत्रियों को फ्री बिजली मिलती है, वो ठीक? जनता को मैं फ्री बिजली देता हूं तो आपको कितनी तकलीफ है। गुजरात सरकार में भारी भ्रष्टाचार है। दिल्ली पंजाब की तरह भ्रष्टाचार खत्म करो, जनता को फ्री बिजली देने के खूब पैसे बच जाएंगे।

आपको बता दें कि गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल ने एक कार्यक्रम में बयान दिया, 'लोगों को फ्री मिल रही उन सुविधाओं के प्रति बहुत सतर्क रहने की जरूरत है, जो आम आदमी पार्टी दे रही है। ये फ्री सुविधाएं राज्य के विकास को ग्रहण लगा सकती हैं। कुछ दलों के नेता गुजरात सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं, इनसे सावधान रहना होगा। गुजरात को मोहल्ला क्लीनिक की जरूरत नहीं है, क्योंकि राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में बहुत मजबूत ढंग से काम किया है और सरकार की योजनाओं का लाभ गुजरात की जनता को मिल रहा है।'
इस
साल
के
आखिर
में
गुजरात
में
चुनाव
गौरतलब
है
कि
गुजरात
में
इस
साल
के
आखिर
में
विधानसभा
के
चुनाव
होने
तय
हैं।
माना
जा
रहा
है
कि
नवंबर
या
दिसंबर
में
गुजरात
विधानसभा
के
चुनाव
हो
सकते
हैं।
ऐसे
में
राज्य
की
सियासत
गर्माई
हुई
है
और
आम
आदमी
पार्टी
की
एंट्री
से
गुजरात
चुनाव
के
समीकरण
बदलते
हुए
नजर
आ
रहे
हैं।
आम
आदमी
पार्टी
ने
पहले
ही
ऐलान
कर
दिया
है
कि
वो
पूरी
मजबूती
से
गुजरात
विधानसभा
चुनाव
लड़ेगी।