क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

2019 के लोकसभा चुनाव के बीच दिल्ली को लेकर सीएम केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस साल होने जा रहे लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुट गए हैं। गुरुवार को उन्होंने जनता से वादा किया कि अगर वे सातों सीटों पर जीत जाते हैं दो 2 सालों के भीतर दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे। उन्होंने ये भी कहा कि वे दिल्ली में हर परिवार को घर दिलाएंगे।

गठबंधन ठुकराने पर कांग्रेस की आलोचना

गठबंधन ठुकराने पर कांग्रेस की आलोचना

केजरीवाल ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में भाजपा के खिलाफ वोट बिखरने नहीं चाहिए। यहां दिल्ली में भी भाजपा के खिलाफ एक उम्मीदवार खड़ा किया जाना चाहिए। हम कांग्रेस के साथ गठबंधन की कोशिश करके थक गए लेकिन कांग्रेस के इरादे कुछ अच्छे नहीं दिखाई पड़े। उन्होंने कहा कि कांग्रेस क्षेत्रिय पार्टियों को न सिर्फ दिल्ली बल्की उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में कमजोर करने की कोशिश कर रही है।

'कांग्रेस के पास गठबंधन के लिए कभी नहीं आए केजरीवाल'

'कांग्रेस के पास गठबंधन के लिए कभी नहीं आए केजरीवाल'

केजरीवाल की बात से उलट दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित का कहना है कि केजरीवाल कांग्रेस के पास कभी गठबंधन का प्रस्ताव लेकर आए ही नहीं। शीला ने कहा कि- उन्होंने हमसे कोई बात नहीं की है, उन्हें पता ही नहीं है कि वे क्या बोल रहे हैं। आम आदमी पार्टी फ्रस्टेशन के स्तर पर पहुंच गई है। बता दें कि शीला दीक्षित तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं।

केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

इस दौरान केजरीवाल ने हाउसिंग एजेंसी दिल्ली डेवलप्मेंट अथोरिटी को केंद्र द्वारा ठीक से न चलाए जाने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने दिल्ली में कानून व्यवस्था ठीक रखने और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली पुलिस पर अपने कंट्रोल की मांग की। बता दें कि सीएम ने गुरुवार को गांधी नगर विधानसभा क्षेत्र की चार अनधिकृत कॉलोनियों में विकास कार्यों का उद्घाटन किया है।

यह भी पढ़ें- केजरीवाल पर भड़के कुमार विश्‍वास ने कहा- सबके भरोसे की पीठ में छुरा घोंपने का मिला फल

English summary
arvind kejriwal promises if he wins all 7 seats then full statehood for Delhi within 2 years
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X