क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केजरीवाल का LATEST STATUS: क्या आज पर्चा भर पाए दिल्ली के सीएम?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपना नामांकन फॉर्म भरने में कामयाब रहे। करीब 6 घंटे के लंबे इंतजार के बाद उन्होंने अपना नामांकन भरा। जानकारी के मुताबिक, केजरीवाल दोपहर करीब 12 बजे रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय पहुंचे थे, इस दौरान उन्हें टोकन नंबर 45 मिला, जिसकी जानकारी खुद केजरीवाल ने रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय से ट्वीट करके दी। हालांकि, AAP संयोजक के नामांकन में देरी को लेकर पार्टी नेताओं ने सवाल खड़े किए। मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज और गोपाल राय समेत AAP के कई दिग्गजों ने नामांकन में देरी पर सवाल उठाए।

6 घंटे के लंबे इंतजार के बाद केजरीवाल ने भरा नामांकन

6 घंटे के लंबे इंतजार के बाद केजरीवाल ने भरा नामांकन

मंगलवार को नामांकन के आखिरी दिन दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल करीब 6 घंटे तक इंतजार के बाद अपना नामांकन करने में सफल रहे। इससे पहले उनके नामांकन में हुई देरी को लेकर दिल्ली के डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, 'बीजेपी वालो! चाहे जितनी साज़िश कर लो! @ArvindKejriwal को न नोमिनेशन भरने से रोक पाओगे और न ही तीसरी बार दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने से...तुम्हारी साज़िशें कामयाब नही होंगी। बीजेपी ने @ArvindKejriwal से पहले आज 45 उम्मीदवार पर्चे भरने के लिए लाइन में लगा दिए हैं। चुनाव आयोग जानबूझकर हर उम्मीदवार को आधा या एक घंटा दिए जा रहा है, जिसके काग़ज़ पूरे नही है उसे भी, जिसके प्रस्तावक नही है उनको भी, ताकि @ArvindKejriwal को पर्चा भरने से रोका जा सके।'

केजरीवाल के नामांकन में देरी पर AAP नेताओं ने साधा बीजेपी पर निशाना

केजरीवाल के नामांकन में देरी पर AAP नेताओं ने साधा बीजेपी पर निशाना

वहीं, इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने भी भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है। सौरभ भारद्वाज ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, 'करीब 35 उम्मीदवार आरओ कार्यालय में बिना उचित नामांकन पत्र के बैठे हैं, यहां तक कि उनके नामांकन पत्र में 10 प्रस्तावकों के नाम तक नहीं लिखे हैं। वे लोग इस बात पर अड़ रहे हैं कि जब तक उनके कागजात पूरे नहीं होते और उनका नामांकन दाखिल नहीं होता, वो अरविंद केजरीवाल को नामांकन नहीं करने देंगे। इन सभी लोगों के पीछे भारतीय जनता पार्टी है।'

12 बजे ही नामांकन के लिए पहुंच गए थे केजरीवाल

12 बजे ही नामांकन के लिए पहुंच गए थे केजरीवाल

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में मंगलवार को नामांकन का आखिरी दिन था। इससे पहले अरविंद केजरीवाल सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करने के लिए निकले थे, लेकिन नामांकन से पहले उन्होंने रोड शो किया, जिसमें वो काफी लेट हो गए। इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने बताया कि वो मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। अरविंद केजरीवाल दिल्ली की नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव और कांग्रेस ने पार्टी नेता रोमेश सभरवाल को टिकट दिया है।

नई दिल्ली सीट से उम्मीदवार हैं केजरीवाल

2015 के विधानसभा चुनाव में भी अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़े थे। भाजपा ने यहां नुपुर शर्मा और कांग्रेस ने पार्टी की दिग्गज नेता किरण वालिया को मैदान में उतारा था। 2015 के चुनाव में अरविंद केजरीवाल ने इस सीट पर 31583 वोटों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी। अरविंद केजरीवाल को 57213 और भाजपा उम्मीदवार नुपुर शर्मा को 25630 वोट मिले थे। कांग्रेस प्रत्याशी किरण वालिया को महज 4781 वोट ही मिल पाए। इससे पहले 2013 के विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली सीट पर दिल्ली की तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को 25864 वोटों के अंतर से हराया था। भाजपा ने उस समय इस सीट पर विजेंद्र गुप्ता को टिकट दिया था, जिन्हें महज 17952 वोट ही मिल पाए।

<strong>इसे भी पढ़ें:- दिल्ली चुनाव से ठीक पहले AAP को तगड़ा झटका, इस दिग्गज नेता ने छोड़ी पार्टी </strong>इसे भी पढ़ें:- दिल्ली चुनाव से ठीक पहले AAP को तगड़ा झटका, इस दिग्गज नेता ने छोड़ी पार्टी

Comments
English summary
Arvind kejriwal Nomination LATEST STATUS: After More Than 6 Hour Wait Delhi CM Files Nomination
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X