क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुख्‍य सचिव से बदसलूकी मामले में केजरीवाल और सिसोदिया के खिलाफ चार्जशीट की तैयारी: सूत्र

By Ankur Kumar Srivastava
Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ बदसुलूकी व मारपीट मामले में उत्तरी जिला पुलिस आम आदमी पार्टी के 11 विधायकों के अलावा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी आरोपित बनाएगी। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने इन्हें आरोपित बनाते हुए चार्जशीट तैयार कर ली है और एक सप्ताह के अंदर तीस हजारी कोर्ट में दायर करेगी। अगर ये लोग इस मामले में दोषी पाए जाते हैं तो उन्‍हें अधिकतम तीन साल की सजा हो सकती है।

मुख्‍य सचिव से बदसलूकी मामले में केजरीवाल और सिसोदिया जा सकते हैं जेल?

इस तरह का यह अपने आप में पहला मामला होगा जब किसी राज्य के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पर चार्जशीट दायर होगी। बता दें कि यह घटना 19 फरवरी 2018 की है, जब केजरीवाल के आवास पर राशन कार्ड व अन्य मुद्दों पर बैठक के दौरान मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ कथित रूप से हाथापाई की गई। अंशु प्रकाश का आरोप है कि इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया वहां मौजूद थे और वह तमाशा देखते रहे।

उस दिन के बाद से ही दिल्ली के अफसरों ने सरकार के मंत्रियों से मिलना बंद कर दिया है। वह दफ्तर तो आते हैं पर विधायकों या मंत्रियों की बैठक में नहीं पहुंचते। इसी के चलते केजरीवाल व उनके तीन सहयोगियों मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और गोपाल राय ने 10 दिनों तक एलजी दफ्तर में धरना भी दिया। इस दौरान सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया तो आमरण अनशन पर भी रहे। जिसके बाद इनकी तबियत खराब होने पर इन दोनों को अस्पताल में भी भर्ती होना पड़ा।

Comments
English summary
The Delhi Police is likely to file chargesheet against Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal and Deputy Chief Minister Manish Sisodia in the case wherein Chief Secretary was allegedly manhandled at Kejriwals residence.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X