क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अन्‍ना को केजरीवाल की नीयत पर शक, कहा 'सत्‍ता के भूखे हैं'

|
Google Oneindia News

Arvind Kejriwal is ambitious for power: Anna Hazare
नई दिल्‍ली। अरविंद केजरीवाल के इस्‍तीफा देने को दुर्भाग्‍यपूर्ण करार देने वाले समाजसेवी अन्‍ना हजारे ने केजरीवाल की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा है कि 'उसे देश या समाज की चिंता नहीं है, बल्कि सत्‍ता की चिंता है।' अन्‍ना का कहना है कि अगर जन लोकपाल बिल को लेकर कोई संवैधानिक मजबूरी थी तो भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को मिलकर इसे हल करना चाहिए था। उन्‍हें इस्‍तीफा देने की जरूरत नहीं थी।

अन्‍ना ने आरोप लगाये कि अब केजरीवाल के दिल में देश या समाज के लिए काम करना नहीं बल्कि सत्‍ता पाने की अभिलाषा है। हजारे के बयान के बाद माना जा रहा है कि वह और केजरीवाल भ्रष्‍टाचार के मुद्दे पर भी एक साथ नहीं आएंगे।

शनिवार को केजरीवाल के इस्‍तीफा देने पर अन्‍ना ने संतुष्टि जताई थी कि जब जन लोकपाल बिल पर सहमति नहीं बन पा रही है तेा केजरीवाल का इस्‍तीफा देना सही है। उन्‍होने केजरीवाल के लोकसभा चुनाव लड़ने को सही कदम बताते हुए कहा था कि अगर वह बदलाव लाने के लिए लोकसभा जाना चाहते हैं तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है। जिसके बाद माना जा रहा था कि एक बार फिर से केजरीवाल और अन्‍ना साथ आ सकते हैं।

ध्‍यान देने योग्‍य है कि केजरीवाल ने दिल्‍ली विधानसभा में जन लोकपाल बिल पर कांग्रेस और भाजपा द्वारा विरोध किये जाने पर मुख्‍यमंत्री पद से इस्‍तीफा दे दिया था। उन्‍होने उपराज्‍यपाल से विधानसभा भंग करने की भी अपील की थी। 'आप' ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्‍मीदवारों की पहली लिस्‍ट भी जारी कर द‍ी है। जिसमें पार्टी के सभी बड़े नेताओं की सीटों की घोषणा कर दी गई है। कांग्रेस की परंपरागत सीट अमेठी से कुमार विश्‍वास, राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि कपिल सिब्‍बल के खिलाफ आशुतोष को चुनावी मैदान में उतारा गया है।

हालांकि पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर आपसी विवाद भी बढ़ गया है, जिससे कि उम्‍मीदवारों की अगली लिस्‍ट में इसे शांत करने का प्रयास किया जा सकता है।

Comments
English summary
Anna Hazare raised question on Arvind Kejriwal's intension and stated that he is hungry for power and doesn't want to change the system.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X