क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल की 10 'गारंटी'

Google Oneindia News

Recommended Video

Delhi Elections 2020: Arvind Kejriwal ने जनता से किए ये 10 Big Promises | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली- दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव से पहले दिल्ली वालों को मुफ्त बिजली और पानी की सुविधा जारी रखते हुए फिर से सरकार बनने पर 10 और चीजों की गारंटी दी है। 'केजरीवाल का गारंटी कार्ड' के नाम से पार्टी दफ्तर से जारी 10 गारंटी में दिल्ली से तीन गुना प्रदूषण कम करने की भी गारंटी दी गई है। गारंटी कार्ड में केजरीवाल ने अगले कार्यकाल में दिल्ली में 2 करोड़ से ज्यादा पेड़ लगाने के साथ ही 10 अलग-अलग मोर्चों पर राजधानी में कायापलट की गारंटी दी है। 'गारंटी कार्ड' के आखिर में केजरीवाल ने हस्ताक्षर भी किए हैं। इस गारंटी कार्ड में महिला सुरक्षा के लिए 'मोहल्ला मार्शल' की तैनाती करने की भी गारंटी दी गई है।

अरविंद केजरीवाल की 10 'गारंटी'

अरविंद केजरीवाल की 10 'गारंटी'

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों को इस बार के चुनाव के बाद सरकार बनने की स्थिति में अभी से 10 नई गारंटी दी है-

पहली गारंटी- "शहर को तारों से मुक्ति दिलाई जाएगी और हर घर तक बिजली अंडरग्राउंड केबल के जरिए पहुंचाई जाएगी। "

दूसरी गारंटी- आम आदमी सरकार अगले 5 वर्षों में हर घर तक 24 घंटे पीने का शुद्ध पानी पाइप के जरिए पहुंचना सुनिश्चित करेगी और 20,000 लीटर मुफ्त पानी सप्लाई वाली मौजूदा योजना जारी रहेगी।

तीसरी गारंटी- अरविंद केजरीवाल दिल्ली के हर बच्चे को विश्व-स्तरीय शिक्षा सुविधा मुहैया कराएंगे।

हर स्टूडेंट्स को मुफ्त यात्रा सुविधा की गारंटी

हर स्टूडेंट्स को मुफ्त यात्रा सुविधा की गारंटी

चौथी गारंटी- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मतदाताओं को चौथी गारंटी इस बात की दी है कि सबको बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

पांचवीं गारंटी- दिल्ली को 'सबसे बड़ी और सबसे सस्ती' ट्रांसपोर्ट सुविधा देने की गारंटी। शहर में 11,000 से ज्यादा बसें लाई जाएंगी और 500 किलोमीटर में मेट्रो का विस्तार किया जाएगा। महिलाओं की तरह सभी स्टूडेंट्स को भी मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी।

दो करोड़ से ज्यादा पेड़ लगाएंगे- केजरीवाल

दो करोड़ से ज्यादा पेड़ लगाएंगे- केजरीवाल

छठी गारंटी- शहर में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करना। 'दिल्ली में हरियाली लाने के लिए हम दो करोड़ से ज्यादा पेड़ लगाएंगे।' प्रदूषण स्तर में तीन गुना कमी लाने की गारंटी। यमुना को साफ करने की भी गारंटी

सातवीं गारंटी- आम आदमी पार्टी ने इस बात की भी गारंटी दी है कि अगले पांच वर्षों में वह राष्ट्रीय राजधानी को कचरा-मुक्त बनाएगी। हालांकि, बता दें कि कचरा प्रबंधन दिल्ली में एमसीडी के पास है।

केजरीवाल ने गारंटी के अंत में उसपर हस्ताक्षर भी किए हैं और कहा है कि वो जो वादा कर रहे हैं, उसमें आने वाले पांच वर्षों में पूरा करेंगे।

मोहल्ला मार्शल की तैनाती की गारंटी

मोहल्ला मार्शल की तैनाती की गारंटी

आठवीं गारंटी- केजरीवाल ने दिल्ली को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाने की गारंटी दी है। आम आदमी पार्टी 'मोहल्ला मार्शल' को तैनात करेगी। गौरतलब है कि दिल्ली की कानून-व्यवस्था केंद्र सरकार के हाथों में है और आम आदमी पार्टी पूरे पांच साल उसपर इसी के लिए निशाना साधती रही है।

नौवीं गारंटी- अनधिकृत कॉलोनियों में सड़क, पानी की सप्लाई, सीवर, सीसीटीवी और मोहल्ला क्लिनिक देने की गारंटी।

झुग्गी नहीं, सिर्फ पक्के मकान की गारंटी

झुग्गी नहीं, सिर्फ पक्के मकान की गारंटी

दसवीं गारंटी- 'जहां झुग्गी, वहीं मकान' योजना के तहत झुग्गियों में रहने वाले लोगों को पक्का घर देने की गारंटी।

केजरीवाल ने 10 गारंटी के बारे में कहा है कि, 'मैं शहर को 10 गारंटी दे रहा हूं। यह घोषणा पत्र नहीं है। यह घोषणापत्र से भी बड़ा है। यह 10 मुद्दे ऐसे हैं जो दिल्ली के सभी लोगों को प्रभावित करते हैं। घोषणा पत्र में और कई बातें होंगी। इसमें टीचर, डॉक्टर, स्टूडेंट्स और मजदूरों के लिए विशेष घोषणाएं हो सकती हैं। गारंटी कार्ड में मैं आश्वस्त कर रहा हूं कि इस कार्यकाल में शुरू की गई मुफ्त की योजनाएं अगले पांच साल भी जारी रहेंगी। ये बहुत बड़ी गारंटी है और इसे लागू करने में वक्त लगेगा।'

इसे भी पढ़ें- Delhi Assembly Elections 2020: आप ने जारी किया घोषणा पत्र, केजरीवाल ने इसे बताया गारंटी कार्डइसे भी पढ़ें- Delhi Assembly Elections 2020: आप ने जारी किया घोषणा पत्र, केजरीवाल ने इसे बताया गारंटी कार्ड

Comments
English summary
Arvind Kejriwal gave 10 'guarantees' to Delhiites before Delhi elections
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X