क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुख्य सचिव के साथ मारपीट मामले पर पहली बार खुलकर बोले केजरीवाल, मारपीट कायर लोग करते हैं

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्य सचिव के साथ जिस तरह से मारपीट का मामला सामने आया था, उसपर आखिरकार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल खोलकर बात की है। उन्होंने बुधवार को कर्मचारियों के एक समूह के साथ बातचीत के दौरान कहा कि मैं जिद्दी हो सकता हूं लेकिन हिंसक नहीं। केजरीवाल ने कहा कि पिछले 10-15 दिनों में से यह जमकर प्रचारित किया गया, लेकिन यह पूरा घटनाक्रम राजनीतिक साजिश का एक हिस्सा है. मैं हिंसक नहीं हो सकता हूं। मुख्य सचिव के साथ मारपीट पर केजरीवाल ने कहा कि मारपीट कायर लोग करते हैं और मैं कायर नहीं हूं। उन्होंने कहा कि अपने लोगों से क्यों मारपीट करेंगे।

आप हमारे परिवार की तरह

आप हमारे परिवार की तरह

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार के अफसर और कर्मचारी उनके परिवार की तरह हैं और वह अपने परिवार के साथ मारपीट क्यों करेंगे। उन्होंने कहा कि परिवार में विवाद होता है तो उसे बातचीत से सुलझाया जाता है। केजरीवाल ने यह बात साझा कर्मचारियों के संघ को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि गलत बात को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है, यह पूरी तरह से राजनीतिक साजिश का हिस्सा है। कर्मचारियों को भड़काया जाता है, यहां तक कि दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने तक की बात सामने आई है, लिहाजा यह पूरी तरह से साफ हो जाता है कि यह राजनीतिक साजिश है।

भावुक हुए केजरीवाल

भावुक हुए केजरीवाल

इस घटना पर अपनी पीड़ा का जाहिर करते हुए केजरीवाल ने कहा कि पराया दर्द तो कम होता है, लेकिन जब अपने दर्द देते हैं तो वह ज्यादा होता है। उन्होंने कहा कि मुझे बहुत तकलीफ हुई जब कर्मचारी भी उनके विरोध में उतर आए। आपको एक बार मुझसे मिलकर पूछना चाहिए था कि आखिरकार उस दिन क्या हुआ था। अगर मैं कर्मचारियों से नहीं मिलता तो आप मुझपर आरोप लगा सकते थे। कभी भी एकतरफा बात सुनकर गलतफहमी नहीं पालें, दोनों पक्षों की बात को सुने। आगे आप कभी भी इस तरह की बात हो तो सीधे मुझसे मिल सकते हैं।

तीन साल से हमारे खिलाफ साजिश

तीन साल से हमारे खिलाफ साजिश


केजरीवाल ने कहा कि पिछले तीन साल में हमने जो भी हासिल किया है वह सब कर्मचारियों और अधिकारियों की मेहनत का नतीजा है, जब हम कर्मचारियों का खयाल रखेंगे तो कर्मचारी जनता का खयाल रखेंगे, जिससे की दिल्ली का विकास हो सके। उन्होंने कहा कि अन्ना आंदोलन के समय से ही राजनीतिक साजिशों का दौर चल रहा है, यह अभी भी जारी है, लेकिन मैं इनसे लगातार लड़ता रहुंगा

Comments
English summary
Arvind Kejriwal finally speaks openly on violence against Chief Secretary of Delhi. He says I can be stubborn but violent.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X