क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

49 हस्तियों के खिलाफ राजद्रोह का केस कराने वाले वकील के रडार पर सीएम केजरीवाल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बिहार के एक वकील सुधीर कुमार ओझा ने मॉब लिंचिंग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखने वाले 49 लोगों के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज कराया है। पीएम मोदी को पत्र लिखने वालों के खिलाफ सुधीर कुमार ओझा ने याचिका दायर की थी, जिसपर कोर्ट के आदेश के बाद इन सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं, अब सुधीर कुमार ओझा के निशाने पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल हैं।

केजरीवाल के खिलाफ जनहित याचिका दायर करेंगे सुधीर कुमार ओझा

केजरीवाल के खिलाफ जनहित याचिका दायर करेंगे सुधीर कुमार ओझा

न्यूज18 की खबर के मुताबिक, इस वकील ने कहा कि वे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की बिहार को लेकर की गई टिप्पणी के लिए उनके खिलाफ याचिका दायर करेंगे। सुधीर कुमार ओझा ने कहा कि ये बहुत गैर-जिम्मेदाराना था। ओझा ने अरविंद केजरीवाल के उस बयान की तरफ इशारा किया जिसमें 30 सितंबर को उन्होंने दिल्ली में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की तारीफ की थी।

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, आरे कॉलोनी में पेड़ों की कटाई पर रोकये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, आरे कॉलोनी में पेड़ों की कटाई पर रोक

49 हस्तियों के खिलाफ राजद्रोह का कराया है केस

49 हस्तियों के खिलाफ राजद्रोह का कराया है केस

तब अरविंद केजरीवाल ने कहा था, 'बिहार के लोग 500 रु का टिकट लेकर दिल्ली आते हैं और 5 लाख का मुफ्त इलाज कराकर जाते हैं, हमें ये देखकर खुशी होती है क्योंकि वह हमारे देश के लोग हैं लेकिन दिल्ली की भी अपनी क्षमता है।' ओझा ने कहा कि उन्होंने साल 1996 में वकालत की शुरुआत की थी, इसके बाद से अब तक वे 745 जनहित याचिका दायर कर चुके हैं।

इमरान के खिलाफ भी पहुंचे हैं स्थानीय अदालत

इमरान के खिलाफ भी पहुंचे हैं स्थानीय अदालत

इतना ही नहीं, उन्होंने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के बयान को लेकर स्थानीय अदालत का दरवाजा भी खटखटाया है। ओझा ने कहा, 'पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भारत के खिलाफ परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की धमकी दी थी जो कि भारत को अप्रत्यक्ष रूप से युद्ध का आह्वान था।' ओझा वही शख्स हैं जिन्होंने पीएम मोदी को पत्र लिखने वालों के खिलाफ जनहित याचिका दायर की थी। ओझा का आरोप है कि इन हस्तियों ने देश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को कथित तौर पर धूमिल किया। पुलिस ने इस मामले में बताया था कि आईपीसी की संबंधित धाराओं में ये केस दर्ज किया गया है। इसमें राजद्रोह, उपद्रव, शांति भंग करने के इरादे से धार्मिक भावनाओं को आहत करने से संबंधित धाराएं लगाईं गई हैं।

Comments
English summary
arvind kejriwal and pak pm imran on target list of bihar lawyer sudhir kumar jha
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X