क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अरविंद केजरीवाल ने तीन विभागों का किया बंटवारा, खुद के पास कोई विभाग नहीं

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली में एक बार फिर से आम आदमी पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल की और अरविंद केजरीवाल लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बनें। अरविंद केजरीवाल ने रविवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री केजरीवाल के अलावा आम आदमी पार्टी के विधायक मनीष सिसोदिया, सतेंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र पाल गौतम ने मंत्री पद की शपथ ली थी।

इन्हें मिला ये मंत्रालय

इन्हें मिला ये मंत्रालय

मुख्यमंत्री बनने के बाद अरविंद केजरीवाल ने तमाम मंत्रियो को मंत्रालय आवंटित कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार दिल्ली जल बोर्ड की जिम्मेदारी सत्येंद्र जैन को दी गई है। खास बात यह है कि अरविंद केजरीवाल ने अपने पास एक भी मंत्रालय नहीं रखा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय को पर्यावरण विभाग सौंपा गया है। बता दे कि इससे पहले यह विभाग कैलाश गहलोत के पास था। महिला और बाल विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी राजेंद्र पाल गौतम को दी गई है। इससे पहले महिला और बाल विकास की जिम्मेदारी मनीष सिसोदिया के पास थी।

महिला उम्मीदवारों ने दिखाया दम

महिला उम्मीदवारों ने दिखाया दम

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को वोट डाले गए थे। 11 फरवरी को आए नतीजों में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटें जीतकर सत्ता की हैट्रिक लगाई। वहीं, भाजपा को 8 सीटें मिलीं, पिछले चुनाव के मुकाबले उसे 5 सीटों का फायदा हुआ है। कांग्रेस 2015 की तरह इस बार भी खाता नहीं खोल पाई। गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की आठ महिला उम्मीदवारों ने बड़ी जीत हासिल की है। जिसमें आतिशी, राखी बिड़लान, राज कुमारी ढिल्लन, प्रीति तोमर, धनवती चंदेल, प्रमिला टोकस, भावना गौर और बंदना कुमारी शामिल हैं। खास बात यह है कि केजरीवाल के चुनाव अभियान में महिलाओं को तवज्जों दी गई थी, जैसे कि मुफ्त बस की सवारी और सुरक्षा। इस बार के विधानसभा चुनाव में आप ने कुल नौ महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था जिसमें से सिर्फ सरिता सिंह को रोहतास नगर की सीट से हार मिली। साल 2015 के चुनाव में आप ने 6 महिला प्रत्याशियों को खड़ा किया था और सभी ने जीत दर्ज की थी।

मुफ्त किए जाने पर दिया ये जवाब

मुफ्त किए जाने पर दिया ये जवाब

बता दें कि मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सीएम केजरीवाल ने कहा कि लोग कहते हैं कि केजरीवाल सबकुछ फ्री करता जा रहा है। मेरा मानना है कि सभी अनमोल चीजें फ्री हैं। मां अपने बच्चे को प्यार करने की फीस नहीं लेती। केजरीवाल अपने दिल्ली वालों को प्यार करता है और दिल्लीवाले केजरीवाल को प्यार करते हैं। तो ये प्यार फ्री प्यार है। मेरा एक सपना है कि ऐसा समय आए जब पूरी दुनिया में भारत का डंका बजे। ये संभव एक नई राजनीति से होगा, जिसकी शुरुआत दिल्ली से हो चुकी है। केजरीवाल के इस बात पर राजनीतिक मतलब निकाले जा रहे हैं। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि केजरीवाल ने ऐसा कहकर नरेंद्र मोदी को चुनौती दी है।

हर किसी का काम किया, आगे भी करेंगे

हर किसी का काम किया, आगे भी करेंगे

केजरीवाल ने कहा बीत पांच वर्षों में किसी के साथ सौतेला व्‍यवहार नहीं किया है। हर किसी का काम किया है। आने वाले पांच वर्षों में भी यह ऐसे ही जारी रहेगा। दिल्‍ली के दो करोड़ लोग मेरे परिवार का हिस्‍सा हैं। कोई काम हो तो मेरे पास आना सभी का काम होगा। बिना ये जाने की कौन किस धर्म का है जाति का हो। केजरीवाल ने कहा मैं अकेला दिल्‍ली में हर बड़ा काम नहीं कर सकता हूं इसमें आपका साथ चाहिए। चुनाव अब खत्‍म हो गया है इस दौरान कई तरह की भाषणाबजी हुई। जिन्‍होंने हमारे ऊपर आरोप लगाए उन्‍हें हमनें माफ कर दिया है। विरोधियों से अपील है कि वह भी सब बातों को भूल कर दिल्‍ली के विकास में भागीदार बनें। दिल्‍ली की केंद्र सरकार के साथ हम मिलकर हम काम करेंगे। हमनें पीएम नरेंद्र मोदी को भी इस कार्यक्रम में न्‍यौता भेजा था। लेकिन वो आ नहीं पाए लेकिन हम उनका भी आर्शीवाद चाहते हैं ताकि हम देश और दिल्‍ली का विकास कर सकें।

इसे भी पढ़ें- केजरीवाल ने शपथ समारोह में पीएम को तो बुलाया पर क्यों नहीं डाली विपक्षी नेताओं को घास?इसे भी पढ़ें- केजरीवाल ने शपथ समारोह में पीएम को तो बुलाया पर क्यों नहीं डाली विपक्षी नेताओं को घास?

Comments
English summary
Arvind Kejriwal allots department to new minister keep no department with him.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X