क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Arunachal Pradesh IMC PMC election: भाजपा ने पासीघाट नगर निगम की 6 सीट जीतीं, जेडीयू ने किया बेहतर प्रदर्शन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। PMC-IMC Elections in Arunachal Pradesh: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पासीघाट नगर निगम (पीएमसी) की आठ में से छह सीटों पर जीत दर्ज कर कांग्रेस से स्थानीय निकाय का शासन छीन लिया है। ईटानगर में हुए नगर निगम चुनाव (आईएमसी) में पहली बार जेडीयू ने 9 सीटों पर जीत दर्ज की है। सत्ताधारी भाजपा ने आईएमसी में 10 सीटें जीती है और 20 सदस्यों वाली आईएमसी में बहुमत से एक सीट ही पीछे रही है। एनपीपी ने एक सीट जीती है। राज्य चुनाव आयोग अधिकारी ने कहा कि ईटानगर नगर निगम चुनाव में भाजपा द्वारा जीते गए 10 वार्डों में से पांच उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं।

Arunachal Pradesh panchayat civic election results, Arunachal Pradesh panchayat civic election results bjp, Pasighat Municipal Council, bjp winner, seats, JDU, NPP, elections, arunachal pradesh, bjp, अरुणाचल प्रदेश, भाजपा, जेडीयू, एनपीपी, चुनाव

Recommended Video

CM Nitish Kumar को BJP झटका, Arunachal में JDU के 6 MLA पार्टी में शामिल कराए | वनइंडिया हिंदी

जहां कांग्रेस ने पीएमसी चुनाव में 2013 में सात सीट जीती थीं, वहीं इस बार दो सीट ही जीती हैं। पार्टी आईएमसी चुनाव में अपना खाता खोल पाने में भी नाकाम रही है। जनता दल यूनाइटेड पार्टी का प्रदर्शन इन चुनावों में काफी अच्छा रहा है। ये इसलिए भी अधिक मायने रखता है क्योंकि उसके सात में से छह विधायक भाजपा में शामिल हो चुके हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली पार्टी जेडी (यू) ने 2019 के अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में 15 सीटों पर चुनाव लड़ा था और इनमें से 7 पर जीत दर्ज की थी। यह पार्टी भाजपा के बाद दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी क्योंकि भाजपा ने 41 सीट जीती थीं।

साल 2013 के स्थानीय निकाय चुनाव में पीएमसी की 12 और आईएमसी की 30 सीटें थीं। हालांकि बाद में वार्डों का परिसीमन हुआ और दोनों शहरी निकायों की सीटें कम हो गईं। इससे पहले हुए पीएमसी चुनाव में कांग्रेस को सात सीट मिली थीं, जबकि भाजपा को दो मिली थीं। वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों ने तीन पर जीत दर्ज की थी। कांग्रेस 2013 के आईएमसी चुनाव में 21 सीट हासिल कर पाई थी। वहीं एनसीपी ने 4, भाजपा ने 3, पीप्लस पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) ने 1 और निर्दलीय उम्मीदवार ने भी 1 सीट जीती थी। विभिन्न कारणों से बीते दो सालों से ये नगर निगम चुनाव टाले जा रहे थे।

एसईसी अधिकारी का कहना है कि राज्य में 142 जिला परिषद सीटों और 1,670 ग्राम पंचायत क्षेत्रों की भी मतगणना जारी है। राज्य में 22 दिसंबर को ग्रामीण और निकाय चुनावों में 73 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। भाजपा ने कुल 240 जिला परिषद सीटों में से 96 और 8,291 ग्राम पंचायत सीटों में से 5,410 बिना किसी प्रतियोगिता के जीती हैं। राज्य में कम से कम 110 ग्राम पंचायत खंड विभिन्न कारणों से खाली हैं। अधिकारी ने कहा कि वर्तमान चुनावी प्रक्रिया पूरी होने के बाद एसईसी इन सीटों पर उपचुनाव कराने पर अंतिम फैसला लेगी। चंगलांग जिले के विजयनगर में जिला परिषद सीट के साथ-साथ अंजाव में 40 ग्राम पंचायत और हवाई उत्तरी जिला परिषद क्षेत्र के चुनाव को रोक दिया गया है।

पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना- दिल्ली में कुछ लोग मुझे लोकतंत्र का पाठ पढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं

Comments
English summary
Arunachal Pradesh panchayat IMC PMC election results BJP wins 6 seats jdu perform better
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X