क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

झूठ बनी मोदी सरकार की पहचान, PMO बेहद कमजोर,बोले अरुण शौरी

अरुण शौरी ने देश में रोजगार को लेकर किए जा रहे दावों पर भी सरकार और मीडिया पर हमला बोला है।

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी ने रविवार को आरोप लगाया कि झूठ नरेंद्र मोदी सरकार की पहचान है और यह नौकरियां पैदा करने जैसे कई वादों को पूरा करने में विफल रही है। अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मंत्री रह चुके शौरी ने देश के लोगों से सरकार के कार्यो को सूक्ष्म रूप से आंकने का आग्रह किया है। 'टाइम्स लिट फेस्ट' में भाग लेते हुए शौरी ने कहा कि वह कई उदाहरण दे सकते हैं जिसमें अखबारों में पूरे पन्ने का विज्ञापन देकर 'सरकार ने सिर्फ मुद्रा योजना द्वारा साढ़े पांच करोड़ से ज्यादा नौकरियां पैदा करने का आंकड़ा दिया है।' उन्होंने कहा, 'लेकिन, हमें इस पर आश्चर्यचकित नहीं होना चाहिए। झूठ सरकार की पहचान बन चुकी है।'

 विकास नहीं झूठ बन चुकी है मोदी सरकार की पहचान, जनता दे ध्यान- बोले अरुण शौरी

अरुण शौरी ने देश में रोजगार को लेकर किए जा रहे दावों पर भी सरकार और मीडिया पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन नहीं हुआ है, बल्कि 1.5 करोड़ रोजगार खत्म हुए हैं। साथ ही उन्होंने बीजेपी के गुजरात मॉडल पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, 'यह अखबारों का और हमारी भी भारी असफलता है कि हमने विकास के गुजरात मॉडल के दावों की जांच नहीं की।'

शौरी ने कहा कि हमें एक व्यक्ति या नेता लंबे समय से क्या कर रहा है, उसकी जांच नहीं करनी चाहिए, बल्कि उसके कार्य पर बारीकी से नजर रखनी चाहिए. महात्मा गांधी का उद्धरण देते हुए उन्होंने कहा, 'गांधीजी कहते थे कि वह (व्यक्ति) क्या कर रहा यह मत देखिए, बल्कि उसके चरित्र को देखिए और आप उसके चरित्र से क्या सीख सकते हैं। उन्होंने कहा, 'हमने दो बार (पूर्व प्रधानमंत्री) वी.पी.सिंह व नरेंद्र मोदी के मामले में चूक कर दी। वे वही बात कहते हैं जो उस क्षण के लिए सुविधाजनक होती है।'अरुण शौरी ने केंद्र सरकार द्वारा शीतकालीन सत्र को छोटा करने की भी कड़ी आलोचना की।

कालेधन पर लगाम लगाने के लिए RBI ने किया बड़ा फैसला, 2000 और 500 के नोटों से जुड़ा है मामलाकालेधन पर लगाम लगाने के लिए RBI ने किया बड़ा फैसला, 2000 और 500 के नोटों से जुड़ा है मामला

Comments
English summary
Arun Shourie says falsehood is hallmark of Narendra Modi government, alleges centralisation of power at PMO
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X