क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इसलिए पीएम मोदी के 'संकटमोचक' थे अरुण जेटली

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पूर्व वित्त मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दिग्गज नेता अरुण जेटली का शनिवार को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया। वो 67 साल के थे और लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे। अरुण जेटली की पहचान एक विद्वान, कानूनी जानकार और अनुभवी राजनीतिक नेता की रही है। 9 अगस्त को तबीयत खराब होने के बाद एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां कई दिनों तक उनको लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में अरुण जेटली का बतौर वित्तमंत्री बड़ा योगदान रहा।

कई अहम फैसलों के पीछे जेटली

कई अहम फैसलों के पीछे जेटली

मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान पीएम मोदी ने कई बड़े फैसले लिए, उनमें जेटली भी अहम भागीदार रहे। मोदी सरकार ने पहले कार्यकाल में जिस तरह से ताबड़तोड़ फैसले लिए, वे जेटली के योगदान के बिना संभव नहीं था। बतौर वित्त मंत्री अरुण जेटली के कार्यकाल में नोटबंदी, जीएसटी, इनसॉल्वेंसी एंड बैकरप्शी कोड, जनधन योजना, कैश ट्रांसफर जैसे कई ऐतिहासिक फैसले लिए गए। इस सभी फैसलों का मुख्य चेहरा भले ही पीएम मोदी थे लेकिन इसकी स्क्रिप्ट जेटली ने तैयार की थी।

ये भी पढ़ें: नहीं रहे पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली, तस्वीरों में देखिए उनकी यादें

विपक्ष के आरोपों का जवाब देने के लिए पहली पसंद थे जेटली

विपक्ष के आरोपों का जवाब देने के लिए पहली पसंद थे जेटली

कई राजनीतिक पंडित अरुण जेटली को पीएम मोदी के लिए 'संकट के साथी' विशेषण का इस्तेमाल कर चुके हैं। खुद पीएम नरेंद्र मोदी भी जेटली की ना केवल तारीफ कर चुके हैं, बल्कि उन्हें अपने मंत्रिमंडल का हीरा बता चुके हैं। मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान विपक्ष जब भी सरकार पर हमलवार हुआ, जेटली विपक्ष के आरोपों का जवाब देने के लिए पीएम मोदी की पहली पसंद होते थे।

Recommended Video

Narendra Modi को PM बनाने वाले आर्किटेक्ट हैं Arun Jaitley, जानें Inside Stroy | वनइंडिया हिंदी
पीएम मोदी के चंद करीबियों में एक थे जेटली

पीएम मोदी के चंद करीबियों में एक थे जेटली

जेटली पीएम मोदी के चंद करीबियों में एक रहे। शायद यही कारण था कि जेटली ना सिर्फ आर्थिक मोर्चे पर बल्कि अन्य सभी मोर्चों पर सरकार का सफलतापूर्वक प्रचार करते थे। माना जाता है कि पीएम मोदी जेटली की सलाह के बिना कोई फैसला नहीं लेते थे। जेटली की पहचान राजनीति के साथ-साथ एक बड़े वकील की भी रही। वो सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता रहे। उनके परिवार में पत्नी संगीता जेटली और दो बच्चे- रोहन और सोनाली हैं।

Comments
English summary
Arun jaitley was very closed to pm narendra modi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X