क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अरुण जेटली ने समझाया कैशलेस का मतलब, पीएम ने दी लकी ड्रॉ विजेताओं को बधाई

आज डिजिटल पेमेंट के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दो लकी ड्रॉ स्कीमों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पहली लकी ड्रॉ निकाला गया।

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

दिल्ली। देश में डिजिटल पेमेंट के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार की दो लकी ड्रॉ स्कीमों की शुरुआत 25 दिसंबर को हो गई। क्रिकेटर गौतम गंभीर और पैरालंपिक एथलीट दीपा मलिक ने इस अवसर पर पहला लकी ड्रॉ निकाला। इसके तहत 15,000 विजेता ग्राहकों को 1000 रुपए के कैशबैक दिए गए। प्रधानमंत्री ने सभी विजेताओं को बधाई दी है। दिल्ली के जन-धन मेला में इस अवसर पर वित्त मंत्री ने नोटंबदी के फायदे फिर से गिनाए और बताया कि सरकार के अनुसार कैशलेस सोसायटी बनाने का मतलब क्या है?

<strong>Read Also: मोदी सरकार की योजना शुरू, डिजिटल पेमेंट कीजिए, करोड़पति बनने का अवसर पाइए</strong>Read Also: मोदी सरकार की योजना शुरू, डिजिटल पेमेंट कीजिए, करोड़पति बनने का अवसर पाइए

अरुण जेटली ने समझाया कैशलेस का मतलब, पीएम ने दी लकी ड्रॉ विजेताओं को बधाई

जन धन मेला में लकी ग्राहक योजना और डिजिधन व्यापार योजना में लकी ड्रॉ का आगाज करते हुए वित्त अरुण जेटली ने कहा कि सरकार जिस कैशलेस सोसायटी की बात कर रही है, उसका मतलब नो कैश सोसायटी नहीं है। कैशलेस सोसायटी का मतलब है लेसकैश सोसायटी। वित्त मंत्री ने कहा कि पैसों के बैंकिंग सिस्टम में आने से कैश के गुप्त रहने की बात समाप्त हो चुकी है। इससे बैंकिंग सिस्टम अब और मजबूत होगा, लोगों को और लोन मिल सकेंगे जिससे अर्थव्यवस्था भी बेहतर होगी।

guatam gambhir

वित्त मंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता तो लेसकैश इकनॉमी का मतलब समझ चुकी है लेकिन कुछ नेता को कोई भी बात देर से समझ में आती है। डिमोनेटाइजेशन से सरकारी राजस्व बढ़ेगा जिससे राजस्व घाटे को कम किया जा सकेगा, डिफेंस और ग्रामीण विकास पर और खर्च के लिए सरकार के पास पैसा होगा। डिमोनेटाइजेशन के बाद कैश के उपयोग को कम कर उसकी जगह डिजिटल करेंसी चलाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। पिछले डेढ़ महीने में 75 करोड़ डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स में से 45 करोड़ को लोग यूज करने लगे। लकी ड्रॉ स्कीम पर बात करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि यह देश में डिजिटल ट्रांजेक्शन को बहुत बढ़ावा देगा। ऐसे स्कीम दक्षिण कोरिया में काफी पॉपुलर और सफल हैं। इस तरह के इनिशिएटिव से देश बेहतर बनेगा और अर्थव्यवस्था साफ सुथरी होगी।

deepa malik

इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लकी ग्राहक योजना और डिजिधन व्यापार योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह योजना अगले 100 दिनों तक चलेगी। हर दिन 15,000 ग्राहकों को 1000 रुपए इनाम में मिलेंगे। अगले 100 दिनों में देश के लाखों परिवारों को करोड़ों रुपए गिफ्ट के तौर पर मिलेंगे और यह तभी होगा जब लोग मोबाइल बैंकिंग, ई बैंकिंग, रुपे कार्ड, यूपीआई, यूएसएसडी जैसे तरीकों से डिजिटल पेमेंट करेंगे। 14 अप्रैल को डॉक्टर बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर इस योजना का मेगा ड्रॉ निकाला जाएगा जिसमें करोड़ों रुपए के इनाम दिए जाएंगे।

<strong>Read Also: अब आधार पेमेंट ऐप, एटीएम जाइए भूल नए तरीके से होगा डिजिटल पेमेंट</strong>Read Also: अब आधार पेमेंट ऐप, एटीएम जाइए भूल नए तरीके से होगा डिजिटल पेमेंट

Comments
English summary
Speaking at the Jan-Dhan Mela in Delhi, Finance Minister Arun Jaitley said that our bid to go cashless means less cash, not no cash.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X