क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जब जेटली की पत्नी ने बजट के लिए काट लिए थे 10 फीसदी नंबर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पूर्व वित्त मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दिग्गज नेता अरुण जेटली का शनिवार को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया। वो 67 साल के थे और लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे। अरुण जेटली की पहचान एक विद्वान, कानूनी जानकार और अनुभवी राजनीतिक नेता की रही है। अरुण जेटली ने मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान साल 2018 में वित्त मंत्री के रूप में अपना आखिरी बजट पेश किया था, जिसपर उनकी पत्नी संगीता और बेटे रोहन ने प्रतिक्रिया दी थी।

2018 में पेश किया था आखिरी बजट

2018 में पेश किया था आखिरी बजट

अरुण जेटली द्वारा पेश किए गए बजट पर संगीता जेटली ने कहा था, 'ये बहुत छोटा बजट है, इस बजट को फुल मार्क्स दिए जाएंगे। महिलाओं के लिए, किसानों के लिए, नौजवानों के रोजगार के लिए इसमें बहुत कुछ है। ये काफी अच्छा बजट है।' जेटली की पत्नी ने कहा था कि ये बहुत अच्छा बजट है और लोगों के हित में है। इसमें कृषि पर काफी जोर दिया गया है, इसमें कोई दो राय नहीं है। उन्होंने इस बजट को 10 में से 9 नंबर दिया था। इस तरह से संगीता जेटली ने 10 फीसदी नंबर काट लिए थे।

ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: नहीं रहे पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली, तस्वीरों में देखिए उनकी यादें

बेटे ने दिए थे 10 में से 10 अंक

बेटे ने दिए थे 10 में से 10 अंक

वहीं, जेटली के बेटे रोहन ने भी बजट पर प्रतिक्रिया दी थी। रोहन ने कहा था कि मार्केट तो रिकवर हो जाएगा, कोई ऐसी बात नहीं है। ये बहुत अच्छा बजट है। सीनियर सिटीजन के लिए ये बजट बहुत अच्छा रहा है। इस बजट के अंदर कर्मचारियों के लिए भी बहुत अच्छा किया गया है। बेटे रोहन ने इस बजट को 10 में से 10 अंक दिए थे। बता दें कि 2019 में इलाज कराने के लिए जेटली अमेरिका गए थे, तब पीयूष गोयल ने मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश किया था। मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्रिमंडल का अहम हिस्सा रहे जेटली ने इस बार अपनी खराब सेहत का हवाला देते हुए मंत्रिमंडल में शामिल होने से इनकार कर दिया था।

पीएम मोदी सहित तमाम नेताओं ने जताया जेटली के निधन पर शोक

पीएम मोदी सहित तमाम नेताओं ने जताया जेटली के निधन पर शोक

जेटली करीब 2 साल से बीमार थे। 9 अगस्त को तबीयत बिगड़ने के बाद उनको एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी करती थी। वेंटिलेटर के काम ना करने के बाद उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। शनिवार दोपहर 12.07 बजे जेटली का निधन हो गया। जेटली के निधन पर बीजेपी के तमाम नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। एम्स से जेटली के पार्थिव शरीर को उनके घर ले जाया गया हैं, जहां पर श्रद्धांजलि देने कई नेता पहुंचे हैं।

Comments
English summary
arun jaitley's wife and son rohan's reaction on budget tabled by him
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X