क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'पिता तुल्य' जेटली ने भाजपा में कराई थी गंभीर की एंट्री, निधन की खबर पर किया यह भावुक ट्वीट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पूर्व वित्त मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का शनिवार को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया। वो 67 साल के थे और पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। जेटली के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज नेताओं ने शोक व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। राजनीति के साथ-साथ क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने भी उनके निधन पर ट्वीट शोक प्रकट किया है। पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने अरुण जेटली के निधन पर शोक व्यक्त किया है। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग ने भी ट्वीट करके अपनी श्रद्धांजलि दी है।

जेटली के निधन पर गंभीर ने कही दिल की बात

जेटली के निधन पर गंभीर ने कही दिल की बात

भाजपा के दिग्गज नेता अरुण जेटली क्रिकेट प्रेमी होने के साथ-साथ दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) से भी जुड़े थे। जेटली ने करीब 13 साल तक दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष के तौर पर काम किया था। 1999 से लेकर 2012 तक जेटली ने डीडीसीए के अध्यक्ष के तौर पर काम किया। इस दौरान जेटली ने दिल्ली और आस-पास के कई क्रिकेटरों की सराहना की, यही नहीं उनको पहचान बनाने में अहम भूमिका निभाई। गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली समेत कई क्रिकेटरों को इसका फायदा मिला। ये जेटली का अंदाज ही था जिसकी वजह से दिग्गज क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर अरुण जेटली को 'पिता तुल्य' मानते थे।

<strong>इसे भी पढ़ें:- अरुण जेटली ने अपने आखिरी ट्वीट में किसे किया था कोटि-कोटि नमन </strong>इसे भी पढ़ें:- अरुण जेटली ने अपने आखिरी ट्वीट में किसे किया था कोटि-कोटि नमन

गंभीर बोले- 'मुझसे मेरा एक हिस्सा दूर चला गया'

गौतम गंभीर जब राजनीति में आने की तैयारी कर रहे थे उस समय अरुण जेटली ने ही उनकी भारतीय जनता पार्टी में एंट्री कराई थी। जेटली के निधन पर गौतम गंभीर ने बेहद भावुक ट्वीट किया है। गंभीर ने अपने ट्वीट में लिखा, "एक पिता आपको बोलना सिखाते हैं, लेकिन 'पिता तुल्य' आपको यह सिखाते हैं कि कैसे बोलना है। एक पिता आपको चलना सिखाते हैं, लेकिन 'पिता तुल्य' ये सिखाते हैं कि कैसे चलना है। एक पिता आपको नाम देते हैं, लेकिन 'पिता तुल्य' आपको पहचान देते हैं। मेरे 'पिता तुल्य' अरुण जेटली नहीं रहे, मुझसे मेरा एक हिस्सा दूर चला गया है। RIP Sir.

जेटली के निधन पर सहवाग ने किया ये ट्वीट

जेटली के निधन पर वीरेंद्र सहवाग ने भी ट्वीट करके शोक जताया है। दिग्गज क्रिकेटर ने लिखा, "अरुण जेटली जी के जाने का बहुत दुख है। उन्होंने दिल्ली के क्रिकेटरों को भारत का प्रतिनिधित्व करने में अहम भूमिका निभाई। एक वक्त था, जब दिल्ली के क्रिकेटरों को उच्चतर स्तर तक जाने का मौका नहीं मिल पाता था, लेकिन डीडीसीए की लीडरशिप के दौरान उन्होंने दिल्ली के क्रिकेटरों को यह मौके दिलवाए। वह खिलाड़ियों की जरुरतें सुनते थे और उन्हें हल भी करते थे। मैं निजी तौर पर उनके साथ बेहद खूबसूरत संबंधों को शेयर करता हूं। मेरी प्रार्थना और संवेदना उनके परिवार के साथ है।"

मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में कई मौकों पर बने 'संकटमोचक'

मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में कई मौकों पर बने 'संकटमोचक'

बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी अरुण जेटली ने छात्र राजनीति से सियासत में कदम रखा था। उन्होंने अडिशनल सॉलिसिटर जनरल से लेकर देश के वित्त मंत्री तक की जिम्मेदारी संभाली। यूपीए शासन के दौरान राज्यसभा में बतौर नेता प्रतिपक्ष उन्होंने सत्ता पक्ष को अपने दमदार और जबरदस्त भाषणों से अक्सर बैकफुट पर जाने को मजबूर किया। नरेंद्र मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान अरुण जेटली ने कई मौकों पर सरकार के लिए संकटमोचक के तौर पर नजर आए। खास तौर से आर्थिक क्षेत्र में जेटली ने कई अहम फैसले लिए जिसके लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा।

Recommended Video

Arun Jaitley passes away: Bollywood celebs mourns his demise | वनइंडिया हिंदी

अरुण जेटली का निधन, देखिए RARE PIctures

Comments
English summary
Arun Jaitley Passed Away: Gautam gambhir mourn tweets ‘A part of me is gone’.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X