क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अरुण जेटली: एक आदमी की किडनी दूसरे में कैसे फ़िट हो जाती है?

''मेरा किडनी से जुड़ी दिक्कतों और इंफ़ेक्शन की वजह से इलाज चल रहा है. इसलिए मैं फिलहाल घर के नियंत्रित माहौल में रहकर काम कर रहा हूं. आगे क्या इलाज होना है, ये डॉक्टर तय करेंगे.''

अरुण जेटली ने चार दिन पहले ये ट्वीट कर देश-दुनिया को बताया था कि वो किडनी से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रहे हैं.

इसके बाद रविवार को ख़बर आई कि केंद्रीय वित्त मंत्री को 

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
किडनी
Getty Images
किडनी

''मेरा किडनी से जुड़ी दिक्कतों और इंफ़ेक्शन की वजह से इलाज चल रहा है. इसलिए मैं फिलहाल घर के नियंत्रित माहौल में रहकर काम कर रहा हूं. आगे क्या इलाज होना है, ये डॉक्टर तय करेंगे.''

अरुण जेटली ने चार दिन पहले ये ट्वीट कर देश-दुनिया को बताया था कि वो किडनी से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रहे हैं.

इसके बाद रविवार को ख़बर आई कि केंद्रीय वित्त मंत्री को एम्स में डायलिसिस पर रखा गया है और उनका किडनी ट्रांसप्लांट किया जाना है.

पहले ट्रांसप्लांट सर्जरी रविवार को होने वाली थी, लेकिन जेटली को डायबिटीज है इसलिए देरी हो रही है. जेटली को किडनी देने वाला शख़्स मिल गया है लेकिन उसकी पहचान गोपनीय रखी गई है.

किडनी की ज़िम्मेदारियां?

किडनी
Getty Images
किडनी

लेकिन किडनी ट्रांसप्लांट है क्या? ये कैसे कामयाब या नाकाम हो सकता है? किस तरह एक शरीर से किडनी निकालकर दूसरे में लगा दी जाती है और वो काम भी करती है?

जैसा कि हम जानते हैं कि इंसानी शरीर में दो किडनी होती हैं और अगर इनमें से एक ख़राब हो जाए या फिर निकाल दी जाए तो भी काम चल सकता है.

वित्त मंत्री अरुण जेटली को किडनी की बीमारी

अरुण जेटली को कौन दे रहा है किडनी?

किडनी बीन के आकार वाला ऑर्गन है, जो रीढ़ के दोनों तरफ़ होती हैं. आम तौर पर माना जाता है कि ये पेट के पास होती है लेकिन असल में ये आंत के नीचे और पेट के पीछे की तरफ़ होती है.

हर किडनी चार या पांच इंच की होती है. इनका मुख्य काम होता है ख़ून की सफ़ाई यानी छन्नी की तरह ये लगातार काम करती रहती है. ये वेस्ट को दूर करती हैं, शरीर का फ़्लूड संबंधी संतुलन बनाने के अलावा इलेक्ट्रोलाइट्स का सही स्तर बनाए रखती हैं. शरीर का ख़ून दिन में कई बार इनसे होकर गुज़रता है.

नेफ़्रोन क्या होते हैं?

अरुण जेटली
Getty Images
अरुण जेटली

ख़ून किडनी में पहुंचता है, वेस्ट दूर होता है और ज़रूरत पड़ने पर नमक, पानी और मिनरल का स्तर एडजस्ट होता है. वेस्ट पेशाब में बदलता है और शरीर से बाहर निकल जाता है.

ये भी मुमकिन है कि किडनी अपने सिर्फ़ 10 फ़ीसदी स्तर पर काम कर रही है और शरीर इसके लक्षण भी न दे, ऐसे में कई बार किडनी के गंभीर इंफ़ेक्शन और फ़ेल होने से जुड़ी दिक्कतों के बारे में काफ़ी देर से पता चलता है.

हर किडनी में लाखों छोटे फ़िल्टर होते हैं जिन्हें नेफ़रोन कहा जाता है. अगर ख़ून किडनी में जाना बंद हो जाता है, तो उसका वो हिस्सा काम करना बंद कर सकता है. इससे किडनी फ़ेल हो सकती है.

किडनी ट्रांसप्लांट क्या और कैसे होता है?

किडनी
Getty Images
किडनी

किडनी ट्रांसप्लांट उस प्रक्रिया का नाम है जिसमें एक व्यक्ति के शरीर से किडनी निकालकर दूसरे के शरीर में डाली जाती है, जिसकी किडनी ने काम बंद कर दिया हो या ख़राब होने वाली है.

आम तौर पर क्रोनिक किडनी डिसीज़ या किडनी फ़ेल होती है तो ट्रांसप्लांट की ज़रूरत होती है. अरुण जेटली के मामले में ये ऑपरेशन करने से पहले डायलिसिस हो रहा है.

ये दरअसल ख़ून साफ़ करने से जुड़ी प्रक्रिया है जो ट्रांसप्लांट से पहले ज़रूरी होती है. हालांकि, इसमें दिक्कतें और वक़्त ज़रूर लगता है.

लेकिन क्या ये प्रक्रिया इतनी आसान है, जितना उसके बारे में बात करने में लगता है. जवाब है, नहीं.

लेकिन आसान नहीं पूरी प्रक्रिया

किडनी
Getty Images
किडनी

दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के नेफ़्रोलॉजी डिपार्टमेंट के डॉ डी एस राणा के मुताबिक इस प्रक्रिया में सबसे ज़रूरी है ऐसे व्यक्ति का होना, जिसकी दोनों किडनी पूरी तरह सेहतमंद हों. यही व्यक्ति डोनर होता है.

उन्होंने कहा, ''आम तौर पर किडनी दान करने वाला व्यक्ति जान पहचान का होता है लेकिन ऐसा ज़रूरी नहीं है. इसके अलावा ये उतना ही ज़रूरी है कि वो स्वेच्छा से ऐसा कर रहा हो.''

किडनी ट्रांसप्लांट में ख़ून और ब्लड ग्रुप का क्या महत्व होता है, डॉ राणा ने बताया, ''मरीज़ और डोनर का ब्लड ग्रुप एक हो, ये अच्छा है.''

''या फिर दान करने वाले व्यक्ति का ब्लड ग्रुप ओ होना चाहिए जिसे यूनिवर्सल डोनर ब्लड ग्रुप कहा जाता है. हालांकि, दोनों का ब्लड मैच न करने के बावजूद किडनी ट्रांसप्लांट हो सकता है.''

कितने घंटे का होता है ऑपरेशन?

किडनी
Getty Images
किडनी

अगर अरुण जेटली किडनी ट्रांसप्लांट से गुज़रेंगे तो ये ऑपरेशन कितनी देर चलेगा, उन्होंने बताया, ''इसमें दो से चार घंटे लगते हैं और जैसे ही किडनी काम करने लगती है तो मरीज़ की रिकवरी शुरू हो जाती है. और डोनर को भी चार-पांच दिन बाद आम तौर पर डिस्चार्ज कर दिया जाता है.''

लेकिन क्या किडनी बदलने के बाद मरीज़ सामान्य रह पाता है? डॉक्टर राणा ने बताया कि किडनी ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया सामान्य नहीं है. इसमें आप एक शरीर से कोई अहम अंग निकालकर दूसरे शरीर में डालते हैं, तो ये जटिल तो है ही.

उन्होंने कहा, ''किडनी रिजेक्शन का ख़तरा हमेशा रहता है. किडनी बदलने के शुरुआती सौ दिनों में ख़तरे ज़्यादा होते हैं लेकिन बाद में भी ऐसा हो सकता है. किडनी ट्रांसप्लांट के एक साल के बाद भी कामयाब रहने की संभावनाएं 90 फ़ीसदी के क़रीब हैं.''

पोस्टपार्टम डिप्रेशन जिसके बारे में लोग कम जानते हैं

उंगलियां चटकाने पर क्यों होती है आवाज़?

इराक़ से आए शव हमारे ही हैं, कैसे पता चला?

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Arun Jaitley How does a persons kidney fit in another
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X