क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जेटली का कांग्रेस पर पलटवार, बोले- चीन को UNSC में सीट दिलाने के लिए नेहरू असली गुनहगार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। चीन ने एक बार फिर जैश प्रमुख मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित होने से बचा लिया। अपने वीटो पावर का इस्‍तेमाल कर चीन ने मसूद अजहर को वैश्‍विक आतंकी घोषित होने से बचा लिया। चीन के इस कदम के बाद भारत मे इसको लेकर सियासत तेज हो गई है और कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने मोदी सरकार की वैश्विक नीति पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। राहुल गांधी ने भी इस मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा था जिसपर केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने पलटवार किया है।

Arun Jaitley attacks congress and says Nehru Original Sinner who Favoured China For UNSC Seat

अरुण जेटली ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में चीन को सीट देने का समर्थन किया था। इसके असली गुनहगार वही हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर और चीन दोनों पर असली गलती, एक ही व्यक्ति द्वारा की गई थी। जेटली ने जवाहरलाल नेहरू के मुख्यमंत्रियों को 2 अगस्त, 1955 को लिखे पत्र का हवाला देते हुए उक्त बातें कहीं।

जेटली ने पत्र के अंशों का जिक्र किया जिसमें कहा गया था कि अमेरिका चीन को संयुक्त राष्ट्र में लेने के लिए तैयार था। लेकिन वह सुरक्षा परिषद में भारत को जगह देना चाहता था, पर जवाहरलाल नेहरु ने भारत को सुरक्षा परिषद में सीट लेने के प्रस्ताव को यह कहकर ठुकरा दिया कि चीन एक महान देश है और ऐसे में उसकी जगह लेना एक प्रकार से बेइमानी होगी।

ये भी पढ़ें: मुंबई ब्रिज हादसा: 60 सेकेंड की रेड लाइट ने बचाई सैकड़ों जिंदगियां ये भी पढ़ें: मुंबई ब्रिज हादसा: 60 सेकेंड की रेड लाइट ने बचाई सैकड़ों जिंदगियां

दरअसल, चीन ने जैश के आतंकी सरगना मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित किए जाने की राह में रोड़ा अटकाया तो काग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा था। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से डरे हुए हैं। राहुल ने कहा कि पीएम मोदी कमजोर प्रधानमंत्री हैं और वह जिनपिंग के सामने झुक गए। बता दें कि मसूद को वैश्विक आतंकी घोषित करने के प्रस्ताव पर फैसले से कुछ मिनट पहले चीन ने वीटो का इस्तेमाल करते हुए प्रस्ताव पर रोक लगा दी।

Comments
English summary
Arun Jaitley attacks congress and says Nehru Original Sinner who Favoured China For UNSC Seat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X