क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रामायण के 'राम' अरुण गोविल ने CM योगी के पिता के निधन पर शोक जताते हुए बोली ये बड़ी बात

रामायण के 'राम' अरुण गोविल ने CM योगी के पिता के निधन पर जताया शोक, बोले- पहले निभाया राज्य धर्म 'Ram' Arun Govil of Ramayan expressed condolences on the death of CM Yogi's father, said- Nibhaya Rajya-dharM

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का आज लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। जिस वक्त मुख्यमंत्री के पिता का निधन हुआ उस वक्त योगी आदित्यनाथ टीम- 11 के साथ बैठक कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें अपने पिता के निधन की खबर मिली, जिसके बाद मुख्यमंत्री भावुक हो गए। लेकिन कोरोना वायरस के संकटकाल में मुख्यमंत्री अपनी जिम्मेदारी से डिगे नही और उन्होंने अपनी बैठक को जारी रखा। साथ ही तमाम अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। अहम बात ये है कि पिता के निधन के बाद मुख्यमंत्री ने अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेने का फैसला लिया है।सीएम योगी योगी के पिता के निधन पर अब दूरदर्शन पर पुन: प्रसारित हो रहे धारावाहिक रामायण में भगवान राम बने अभिनेता अरुण गोविल ने शोक व्‍य‍क्त करने हुए कुछ इस तरह प्रतिक्रिया व्‍यक्त की हैं।

राम बने अरुण गोविल ने जताया शोक

राम बने अरुण गोविल ने जताया शोक

अभिनेता अरुण गोविल ने सीएम योगी के पिता के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्‍होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिताजी श्री आनंद सिंह बिष्ट के दुःखद निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दें।

Recommended Video

CM Yogi के पिता का निधन, Ramayan के Ram Arun Govil ने जताया शोक | वनइंडिया हिंदी
अरुण गोविल बोले- पहले निभाया राज्य धर्म

अरुण गोविल बोले- पहले निभाया राज्य धर्म

शोक व्‍यक्त करने के साथ अरुण गोविल ने कहा कि बीमार पिता को छोड़कर सीएम योगी ने अपनी कर्तव्यनिष्ठा और कर्तव्यपरायणता का बेजोड़ उदाहरण पेश किया है। माननीय मुख्यमंत्री योगी के पिता जी एम्स में भर्ती हैं, हालत काफी नाजुक है फिर भी अपने कर्तव्यों से डिगे नहीं उन्‍होंने अपना राज्य धर्म निभाया।

सीएम योगी के पिता कई दिनों से बीमार थे

सीएम योगी के पिता कई दिनों से बीमार थे

बता दें कि 89 वर्ष के आनंद बिष्ट किडनी और लिवर की समस्या से पीड़ित थे। बताया जा रहा है कि बिष्ट ने अंतिम सांस सोमवार सुबह 10.44 बजे ली। उनके निधन की आधिकारिक जानकारी उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश के. अवस्‍थी ने दी। उन्होंने आनंद सिंह बिष्ट के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि ये मुश्किल का दौर है और हमारी सांत्वनाएं सीएम योगी आदित्यनाथ सिंह के साथ है।

कर्तव्यबोध

कर्तव्यबोध

पिता के निधन के बाद मुख्यमंत्री ने एक बयान जारी किया जिसमे उन्होंने कहा कि अपने पूज्यनीय पिताजी के कैलाशवासी होने पर मुझे भारी दुख एवं शोक है। वे मेरे पूर्वाश्रम के जन्मदाता हैं। जीवन में ईमानदारी, कठोर परिश्रम एवं निस्वार्थ भाव से लोक मंगल के लिए समर्पित भाव के साथ कार्य करने का संस्कार बचपन में उन्होंने मुझे दिया। अंतिम क्षणों में उनके दर्शन की हार्दिक इच्छा थी, परन्तु वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ देश की लड़ाई को उत्तर प्रदेश की 23 करोड़ जनता के हित में आगे बढ़ने का कर्तव्यबोध के कारण मैं न कर सका।

पालघर की घटना पर भड़के गौतम गंभीर ने कहा-इंसान के रूप में जानवर घूम रहे हैंपालघर की घटना पर भड़के गौतम गंभीर ने कहा-इंसान के रूप में जानवर घूम रहे हैं

<strong>'रामायण' धारावाहिक में रावण वध के सीन काटे जाने से दुखी हुए दर्शक, सोशल मीडिया पर निकाला ऐसे गुस्‍सा</strong>'रामायण' धारावाहिक में रावण वध के सीन काटे जाने से दुखी हुए दर्शक, सोशल मीडिया पर निकाला ऐसे गुस्‍सा

Comments
English summary
'Ram' Arun Govil of Ramayan expressed condolences on the death of CM Yogi's father, said- Nibhaya Rajya-dharM
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X