राम मंदिर भूमि पूजन के मौके पर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने बनाई अद्भुत कलाकृति
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे। करीब 492 साल से किया जा रहा ये इंतजार आज खत्म होगा। इस खास मौके पर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने राम मंदिर की अद्भुत कलाकृति बनाई है। पूरे देश में आज राम मंदिर निर्माण को लेकर खुशियां मनाई जा रही हैं। सुदर्शन पटनायक की ओडिशा के बीच पर बनाई गई ये कलाकृति लोगों को काफी पसंद आ रही है।

इस तस्वीर को रेत पर उतारने वाले सुदर्शन ने ट्वीट कर कहा है, जय श्री राम। ओडिशा के पुरी बीच पर मेरी सैंड ऑर्ट। राम जन्मभूमि पूजन के मौके पर जिसमें प्रधानमंत्री मोदी जाएंगे।' इस कलाकृति ने लोगों का दिल जीत लिया है। इंटरनेट यूजर्स सुदर्शन की कला की काफी सराहना कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा, 'अति सुंदर! आपकी कलाकारी की जितनी भी तारीफ करूं कम है। सर आपने तो ब्रह्मांड की सबसे खूबसूरत झलक दिखा दी। प्रभु श्री राम की कृपा आप पर और आपके परिवार पर सदैव बनी रहे।'
एक अन्य यूजर ने कहा, 'जय श्री राम। आज का दिन देखने के लिए कितने सारे लोगों के परिश्रम जुड़े हुए हैं। प्रत्येक राज्य से, देश के विभिन्न भागों से। बालासाहेब ठाकरे, लालकृष्ण आडवाणी और नरेंद्र मोदी इनके साथ साथ हर वह रामभक्त जिसने मंदिर के लिए प्रार्थना एवं श्रमदान किया है। सबको धन्यवाद।' लोगों ने इस कलाकृति की तारीफ करते हुए कहा है कि वह अब इसे ही अपनी कवर पिक बनाएंगे। इससे पहले सुदर्शन पटनायक ने कोविड-19 के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए भी एक कलाकृति बनाई थी। पटनायक का कहना है, 'हम काफी खुश हैं कि एक लंबे समय के बाद अब मंदिर बनने जा रहा है। ये हमारे लिए एक ऐतिहासिक दिन है।'
आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ पहुंच गए हैं। वह अयोध्या में 12 बजकर 15 मिनट पर राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि ये कहा जाता है कि भगवान राम ने अभिजित मुहूर्त में जन्म लिया था, इसलिए इसी मुहूर्त में आज मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संघ प्रमुख मोहन भागवत समेत कई लोग इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे।
#JaiShriRam ...My SandArt at Puri beach in Odisha, On the eve of foundation stone laying ceremony by Hon’ble PM Shri @narendramodi Ji for #RamMandirAyodhya . pic.twitter.com/HMYAjAJwQI
— Sudarsan Pattnaik (@sudarsansand) August 4, 2020
Ram Janmabhoomi: राम मंदिर निर्माण के लिए दान देने पर इनकम टैक्स में मिलेगी छूट, जानिए कैसे