क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

टीवी सीरियल प्रतिज्ञा के कलाकार अनुपम श्‍याम आईसीयू में भर्ती, परिजनों ने लगाई आर्थिक मदद की गुहार

टीवी सीरियल प्रतिज्ञा के कलाकार अनुपम श्‍याम आईसीयू में भर्ती, परिजनों ने लगाई आर्थिक मदद की गुहार

Google Oneindia News

मुंबई। टीवी सीरियल मन की आवाज प्रतिज्ञा में सज्जन सिंह का किरदार निभाकर प्रसिद्धि पाने वाले अभिनता अनुपम श्‍याम को सोमवार की रात मुंबई के अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया है। टीवी और बॉलीवुड के वरिष्ठ अभिनेता अनुपम श्याम को मुंबई के गोरेगांव स्थित अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

अनुपम श्‍याम को किडनी में संक्रमण के कारण अचानक बिगड़ी तबियत

अनुपम श्‍याम को किडनी में संक्रमण के कारण अचानक बिगड़ी तबियत

62 वर्षीय अभिनेता अनुपम श्‍याम की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। किडनी में इन्‍फेक्‍शन बढ़ जाने के कारण अचानक उन्‍हें अस्‍पताला में भर्ती करवाया गया। बीती रात अनुपम श्‍याम की तबियत इतनी बिगड़ गई कि वो बेहोश होकर गिर पड़े जिसके बाद उन्‍हें आनन-फानन में अस्‍पताल के आईसीयू में भर्ती करवाया गया। अनुपम श्‍याम की पिछले 9 महीने से डॉयलिसिस चल रही है। बताया जा रहा है कि एक्‍टर जबरदस्‍त आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। जिस कारण वो अभी तक अस्‍पताल में भर्ती नहीं हो रहे थे।

शुभचिंतकों ने आमिर खान और सोनू सूद से मदद मांगी

शुभचिंतकों ने आमिर खान और सोनू सूद से मदद मांगी

अनुपम श्याम के एक शुभचिंतक ने ट्वीट कर उनके अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी दी। जैसे ही यह खबर फैली एक ट्विटर यूजर ने उसी के बारे में लिखा और आमिर खान और सोनू सूद से मदद मांगी। बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी ने शुभचिंतक से अनुरोध किया कि वह किसी भी तरह की मदद के लिए जल्द ही उन्हें फोन करें। अनुपम श्याम की तबीयत बिगड़ने की खबर सुनकर उनके प्रशंसक परेशान हो गए। कई यूजर्स अभिनेता की आर्थिक मदद करने के लिए आगे भी आए।

मनोज वापपेयी ने बढ़ाया मदद कर हाथ

मनोज वापपेयी ने बढ़ाया मदद कर हाथ

अभिनेता के भाई, अनुराग ने बताया कि पिछले कई दिनों से एक अस्‍पताल में उनकी डायलिसिस करवा रहे थे। लेकिन सोमवार को अचानक गिरने के बाद उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया। यह परिवार अभिनेता के दोस्तों, बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की चैरिटी बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन को वित्तीय सहायता देने के लिए पहुंचे हैं और सत्या फिल्‍म के हीरो मनोज वाजपेयी ने भी फोन करके अनुपम श्‍याम की मदद करने का आश्‍वासन दिया हैं। बता दें इस फिल्‍म में अनुपम श्‍याम ने भी भूमिका निभाई थी।

ठाकुर सज्जन सिंह के किरदार से हुए थे मशहूर

ठाकुर सज्जन सिंह के किरदार से हुए थे मशहूर

अनुपम श्याम को टीवी सीरियल 'मन की आवाज प्रतिज्ञा' में निभाए गए ठाकुर सज्जन सिंह के किरदार से काफी मशहूर हुए थे। अपनी असल जिंदगी में भी वो इसी नाम से मशहूर हो गए थे। अनुपम की मुख्य फिल्मों में 'सरदारी बेगम', 'बैंडिट क्वीन' 'हजार चौरासी की मां', 'दुश्मन', 'सत्या', 'दिल से', 'जख्म', 'प्यार तो होना ही था', 'कच्चे धागे', 'नायक', 'स्लमडाग मिलेनियर' और 'मुन्ना माइकल' सहित अन्य है। अनुपम श्याम की आखिरी फिल्‍म '706' थी जो 2019 में रिलीज हुई थी ।

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के हैं मूल निवासी

अनुपम श्‍याम मूल रुप से उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले हैं और लखनऊ के भारतेंदु एकेडमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट्स में पढ़ाई भी की। 1983 से लेकर 1985 तक उन्होंने अभिनय की ट्रेनिंग ली। साल 2011 में वे अन्ना हजारे के आंदोलन का समर्थन करते दिखे थे। इसके बाद फिल्‍मों और सीरियल में एक्टिंग के लिए लगातार मुंबई में रह रहे हैं।

पाकिस्‍तान की गंदी चाल, कश्मीर के अलगाववादी सैयद अली शाह गिलानी को पाक दे रहा अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मानपाकिस्‍तान की गंदी चाल, कश्मीर के अलगाववादी सैयद अली शाह गिलानी को पाक दे रहा अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान

Comments
English summary
Artist Anupam Shyam admitted to ICU, well-wishers pleaded with Aamir Khan and Sonu Sood for financial help
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X