क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लगातार ट्रोल किए जा रहे अदनान सामी ने कहा- 'जिंदगी से बेहद निराश हैं पाकिस्तानी'

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मशहूर सिंगर अदनान सामी एक बार फिर से अपने एक ट्वीट की वजह से सुर्खियों में हैं, इस ट्वीट में अदनान ने पाकिस्तानी ट्रोलर को ऐसा जवाब दिया, जिसकी वजह से उसकी बोलती बंद हो गई और उसके बाद अदनान सोशल मीडिया पर छा गए, लोग उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं।

'जिंदगी से परेशान हैं पाकिस्तानी'

'जिंदगी से परेशान हैं पाकिस्तानी'

दरअसल जम्मू-कश्मीर में भारत सरकार की ओर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने के बाद से लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे मशहूर सिंगर अदनान सामी ने अब ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है, अदनान ने पाकिस्तान के निवासियों को लेकर कहा कि वे अपने खुद के जीवन से निराश हैं, जब से उन्हें यह एहसास हुआ है कि मैं इन सब से आगे बढ़ चुका हूं, तब से वे मेरे ऊपर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं, पाकिस्तानियों तो गुमराह किया जा रहा है।

यह पढ़ें: श्रीनगर की रहने वाली हैं शेहला राशिद, IIM से PG के बाद उतरी राजनीति में, जानिए खास बातें यह पढ़ें: श्रीनगर की रहने वाली हैं शेहला राशिद, IIM से PG के बाद उतरी राजनीति में, जानिए खास बातें

अदनान सामी ने किया ये Tweet

अदनान सामी से ट्विटर पर कुछ यूजर्स के सवालों के जवाब भी दिए हैं, उनसे किसी ने पूछा कि आपको पाकिस्तानियों की काफी आलोचना सुनने मिलती है, आप इन सबका सामना कैसे करते हैं, जिस पर अदनान ने कहा कि मेरे प्रिय, कोई बात नहीं, वे मूल रूप से असहाय, राह से भटके हुए और अपने स्वयं के जीवन को लेकर निराश हैं और हताश हैं और इसी वजह से वो मुझ पर अपनी निराशा निकाल रहे हैं। मैं तो उन्हें माफ करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि भगवान उनके जीवन में सुधार करें वे वास्तव में पीड़ित हैं।

अदनान ने कश्मीर को बताया था भारत का अहम हिस्सा

अदनान ने कश्मीर को बताया था भारत का अहम हिस्सा

इससे पहले भी एक पाकिस्तानी यूजर ने अदनान सामी को चैलेंज किया कि अदनान सामी अगर तुम में हिम्मत है तो कश्मीर के मामले पर मैसेज करके दिखाओ फिर देखो तेरा ये इंडिया क्या हाल करता है। जिसके जवाब में अदनान ने लिखा कि 'क्यों नहीं... कश्मीर भारत का अहम हिस्सा है, उस चीज में अपनी नाक घुसाने की जरूरत नहीं है जिससे तुम्हारा कोई ताल्लुक ना हो।'

अदनान सामी ने साल 2016 में ली थी भारत की नागरिकता

आपको बता दें कि अदनान सामी ने साल 2016 में भारत की नागरिकता ले ली थी। इसके बाद से ही वे भारत में रहते हैं। हालांकि, अदनान इसके पहले पाकिस्तानी नागरिक थे। इस वजह से ही पाकिस्तानी यूजर्स अक्सर अदनान सामी को निशाना बनाते रहते हैं। अदनान का जन्म ब्रिटेन में हुआ था।

यह पढ़ें: Cloud Burst or Pregnant Cloud: क्या होता 'बादल फटना', क्यों होती है इससे भारी तबाही?यह पढ़ें: Cloud Burst or Pregnant Cloud: क्या होता 'बादल फटना', क्यों होती है इससे भारी तबाही?

Comments
English summary
Adnan Sami has been on the receiving end of Pakistani trolls, particularly after the abrogation of Article 370 in Jammu and Kashmir.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X