क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Article 370: मोदी सरकार पर बरसीं सोनाली बोस, कहा- दो हफ्ते से जायरा वसीम से नहीं हुई बात

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। जबसे जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा है, वहां पर संचार और इंटरनेट सुविधाओं को बंद कर दिया गया है, इस बात को लेकर काफी सेलिब्रेटी पहले ही अपनी राय सोशल मीडिया पर रख चुके हैं लेकिन राज्य में संचार व्यवस्था को बंद होने पर जिस तरह से फिल्ममेकर सोनाली बोस ने अपना गुस्सा मोदी सरकार पर निकाला है, वो काफी चौंकाने वाला है, उन्होंने अपनी नाराजगी इंस्टा पर व्यक्त की है, जिसमें उन्होंने जमकर मोदी सरकार पर हमला बोला है।

अनुच्छेद 370 पर सरकार के फैसले पर बरसीं सोनाली बोस

अनुच्छेद 370 पर सरकार के फैसले पर बरसीं सोनाली बोस

अपनी पोस्ट में The Sky Is Pink की फिल्ममेकर ने कश्मीरी अभिनेत्री और धर्म की वजह से बॉलीवुड को अलविदा कह चुकीं जायरा वसीम के साथ एक तस्वीर शेयर की है, फिल्ममेकर सोनाली बोस ने लिखा है कि NotmyIndia. दो हफ्ते हो गए जम्मू-कश्मीर में संचार सुविधाओं को बंद हुए, मेरा दिल भारी है क्योंकि भारत के लोकतंत्र पर काले बादल छाए हैं., 90 के दशक से जब कांग्रेस की सरकार थी, घाटी के लोगों के साथ हुए भयानक मानवाधिकारों के उल्लंघन से मेरा दिल दुखा है. मासूम युवाओं की गुमशुदगी और हत्या कोई नई बात नहीं है लेकिन इस सरकार ने तो सारी हदें पार कर दी हैं।

यह पढ़ें: शिल्पा शेट्टी ने एक झटके में ठुकरा दिया 10 करोड़ रुपये का ऑफर, जानें क्या थी वजहयह पढ़ें: शिल्पा शेट्टी ने एक झटके में ठुकरा दिया 10 करोड़ रुपये का ऑफर, जानें क्या थी वजह

कहां है मेरी बच्ची जायरा वसीम?

मैं हर भारतीय से पूछना चाहती हूं कि रातोंरात आपके राज्य को दो भागों में बांट दिया जाए और उसे केंद्रशासित प्रदेश में बदल दिया गया हो? तो आपको कैसा महसूस होगा? अभी भी वहां पर ब्लैकआउट है, पर्सनली मैं वहां किसी को इससे पहले नहीं जानती थी लेकिन अब वहां मेरी एक बच्ची है, जायरा वसीम, फिल्म 'द स्काई इज पिंक' की दिल और आत्मा, मैं पिछले एक साल से उसे और उसके परिवार को जानती हूं. उनके साथ जम्मू-श्रीनगर में काफी वक्त बिताया. ये सब होने के 1 दिन पहले मैं उनके साथ जम्मू में थी लेकिन दो हफ्तों से मेरी उससे बात नहीं हो पाई है।

मुझे जायरा वसीम की बहुत चिंता हो रही है: सोनाली

मुझे जायरा वसीम की बहुत चिंता हो रही है: सोनाली

मैं उसे ईद की मुबारक बाद तक नहीं दे पाई, जिस वक्त सेना की तैनाती वहां हो रही थी तो वो काफी सहमी हुई थी, उसने मुझसे कहा था कि उसे सब बहुत अजीब लग रहा है, को मैंने उसे कहा था कि डरो मत, लेकिन मैं अब उसके लिए चिंतित हूं, ना जाने मेरी बच्ची कैसी होगी।

मजहब के लिए जायरा ने छोड़ा बॉलीवुड

मजहब के लिए जायरा ने छोड़ा बॉलीवुड

गौरतलब है कि इस्लाम के लिए फिल्मी दुनिया को टाटा-बॉय-बॉय कहने वाली जायरा वसीम ने सोनाली बोस की फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में काम किया है , ये फिल्म जायरा की लास्ट फिल्म है जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड छोड़ दिया है, इस फिल्म में जायरा के अलावा प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर लीड रोल में हैं, ये मूवी अक्टूबर में रिलीज होगी।

यह पढ़ें: कभी महिषासुर की पूजा, तो कभी PAK समर्थन के नारों की वजह से, JNU रखा सुर्खियों में, जानिए कुछ खास बातेंयह पढ़ें: कभी महिषासुर की पूजा, तो कभी PAK समर्थन के नारों की वजह से, JNU रखा सुर्खियों में, जानिए कुछ खास बातें

Comments
English summary
In light of the ongoing communication blackout in Jammu & Kashmir, filmmaker Shonali Bose posted a photo with actor Zaira Wasim and wrote a heartfelt message about not being able to reach out to your loved ones in the valley.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X