क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पुजारी के 40 हजार रुपये न लौटाने के आरोप पर बोलीं अर्शी खान, 'उसने मेरा यौन शोषण किया'

'बिग बॉस' सीजन 11 की सबसे विवादित कंटेस्टेंट रहीं अर्शी खान एक बार फिर विवादों में हैं। अपने बोल्ड कपड़ों और बयानों से तो अर्शी काफी समय से सुर्खियों में हैं लेकिन इस बार उनपर किसी ने पैसे न चुकाने का आरोप लगाया है। एक मंदिर के पुजारी रमेश जोशी ने अर्शी पर 40,000 रुपये न चुकाने का आरोप लगाया है।

Google Oneindia News

Recommended Video

Arshi Khan पर लगा 40,000 रुपए ना लौटने का आरोप, । वनइंडिया हिंदी
Arshi Khan

मुंबई। 'बिग बॉस' सीजन 11 की सबसे विवादित कंटेस्टेंट रहीं अर्शी खान एक बार फिर विवादों में हैं। अपने बोल्ड कपड़ों और बयानों से तो अर्शी काफी समय से सुर्खियों में हैं लेकिन इस बार उनपर किसी ने पैसे न चुकाने का आरोप लगाया है। एक मंदिर के पुजारी रमेश जोशी ने अर्शी पर 40,000 रुपये न चुकाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अर्शी ने दो साल पहले उनसे ये रकम ली थी लेकिन अभी तक नहीं चुकाई है। रमेश जोशी ने समता नगर पुलिस स्टेशन में अर्शी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है। वहीं दूसरी तरफ अर्शी ने पंडित पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

दो साल पहले लिए थे 40,000 रुपये

दो साल पहले लिए थे 40,000 रुपये

विवादों में रहने वालीं अर्शी खान फिर सुर्खियों में आ गईं हैं। कांदीवली के साईं धाम मंदिर के पंडित रमेश जोशी ने अर्शी के खिलाफ शिकयत दर्ज कराई है। पंडित का आरोप है कि अर्शी ने दो साल पहले उनसे 40,000 रुपये उधार लिए थे जिसे उन्होंने अभी तक नहीं चुकाया है। पंडित ने कहा, 'अर्शी अपने पब्लिसिस्ट फ्लाइन रेमेडिओस के साथ रोज मंदिर आती थी। अर्शी ने मुझे बताया कि उसका पर्स चोरी हो गया है और उसे अपने इलाज के लिए पैसों की सख्त जरूरत है जिसके बाद 5 दिसंबर, 2015 को मैंने उसे 40,000 रुपये दिए थे।'

'अर्शी को अपनी बेटी मानता था'

'अर्शी को अपनी बेटी मानता था'

पंडित ने कहा कि पैसे मिलने के अगले दिन से ही दोनों ने मंदिर आना छोड़ दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने पंडित का फोन उठाना भी छोड़ दिया। पंडित ने कहा कि अर्शी ने ये कहकर पैसे लिए थे कि प्रोड्यूसर से रकम मिलने के बाद वो उन्हें लौटा देगी लेकिन उसने अबतक पैसे नहीं लौटाए। 'अर्शी मेरी बेटी की तरह थी। मैंने उसके बुरे वक्त में उसकी मदद की लेकिन उसने मेरा भरोसा तोड़ा। इसलिए मैंने अपना पैसा वापस लेने के लिए पुलिस की मदद ली है।'

अर्शी खान ने पंडित पर लगाया उल्टा आरोप

अर्शी खान ने पंडित पर लगाया उल्टा आरोप

पंडित रमेश जोशी ने समता नगर पुलिस स्टेशन में अर्शी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें इस मामले में शिकायत मिली है और इसकी जांच करेंगे। पुलिस ने कहा कि वे एक गैर-संज्ञेय अपराध दर्ज करेंगे। वहीं दूसरी तरफ अर्शी खान ने पंडित द्वारा लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया। अर्शी खान ने उल्टा पंडित पर यौन उत्पीड़न और जबरन पैसे हड़पने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भले ही पंडित उन्हें अपनी बेटी मानता था लेकिन उसने अर्शी को गलत तरीके से छुआ था।

पब्लिसिस्ट ने कहा, 'पंडित के खिलाफ दर्ज करेंगे शिकायत'

पब्लिसिस्ट ने कहा, 'पंडित के खिलाफ दर्ज करेंगे शिकायत'

अर्शी के पब्लिसिस्ट फ्लाइन रेमेडियोस ने भी उनकी बात का समर्थन किया है। फ्लाइन ने कहा कि पंडित के आरोप एकदम बेबुनियाद हैं। 'अर्शी ने पंडित रमेश से कोई पैसे नहीं लिए। वो बस केवल अर्शी से पैसे हड़पना चाहता है। पुलिस ने हमें किसी भी तरह कि शिकायत के बारे में नहीं बताया। अर्शी को परेशान करने और उसके बारे में अफवाह उड़ाने के खिलाफ हम पंडित के खिलाफ जल्द शिकायत दर्ज कराएंगे।'

'ढीली जींस पहनने वाले लड़के कैसे करेंगे अपनी बहनों की रक्षा?', कटाक्ष करते हुए सुमन शर्मा ने पूछा'ढीली जींस पहनने वाले लड़के कैसे करेंगे अपनी बहनों की रक्षा?', कटाक्ष करते हुए सुमन शर्मा ने पूछा

Comments
English summary
Arshi Khan Accused Priest Of Sexual Harassment Who Claims That The Ex Bigg Boss Contestant Did Not Return His Money
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X