क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बेंगलुरु: 'बांग्लादेशी' बताकर तोड़ दी गरीबों की झुग्गियां, प्रशासन ने इंजीनियर को हटाया

Google Oneindia News

नई दिल्ली। उत्तरी बेंगलुरु के करियम्माना अग्रहारा इलाके की झुग्गियों को गिराने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। रविवार को बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका ने अवैध बांग्लादेशी का कब्जा बताकर 200 से अधिक झुग्गियों को गिरा दिया था। बाद में जब मामला सामने आया तो पता चला कि, जिन लोगों के कच्चे घरों को गिराया गया था। वे सभी भारतीय थे। इस मामले के प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए करियम्माना अग्रहारा इलाके की सैकड़ों झुग्गियों को ढहाने का आदेश देने वाले लोक निर्माण विभाग के असिस्‍टेंट एग्जिक्‍यूटिव इंजीनियर को हटा दिया गया है।

Around 200 kutcha houses were demolished in Kariyammana Agrahara area of Bengaluru

करिअम्मन अग्रहारा इलाके में 18 जनवरी को इन मकानों को तोड़ा गया है। मकान गिराने से पहले इलाके में बिजली और पानी की आपूर्ति में कटौती भी की गई। मकान गिरये जानें के बाद वहां रहने वाले सैंकड़ों निवासी सड़कों पर रहने को मजबूर हो गए हैं। कच्चे घरों में रहने वाले मोहम्मद जहांगीर हुसैन ने बताया कि मैं त्रिपुरा का रहने वाला हूं। घरों को ढहाए जाने से पहले हमें नोटिस नहीं दिया गया था। हम बांग्लादेशी नहीं हैं। हम गरीब लोग हैं, पक्के मकानों में रहने के लिए किराया नहीं दे सकते, इसलिए हम यहां रहते हैं। मेरे पास सभी कानूनी दस्तावेज हैं।

प्रशासन की कार्रवाई पर बृहत बेंगलुरु महानगरपालिका (बीबीएमपी) के मेयर ने सफाई देते हुए कहा कि, बीबीएमपी के अधिकारियों ने नहीं दिया थो तोड़फोड़ का आदेश। बीबीएमपी के एक असिस्टेंट एग्जिक्युटिव इंजिनियर के आदेश पर कार्रवाई हुई है। हमें नहीं पता है कि किसने यह किया। कमिश्नर स्तर पर होगी जांच। इंजीनियर नारायण स्‍वामी बीबीएमपी में प्रतिनियुक्ति पर थे। उन्‍हें वापस पीडब्‍ल्‍यूडी भेज दिया गया है। साथ ही पीडब्‍ल्‍यूडी को लिखित में कहा गया है कि झुग्गियों को ढहाने का आदेश देने के लिए स्‍वामी के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

बीबीएमपी आयुक्‍त बीएच अनिल कुमार ने बताया कि हमने स्‍वामी को वापस पीडब्‍ल्‍यूडी भेज दिया है. अब उनके निलंबन का ऑर्डर भेजा जाएगा। उन्‍होंने किसी को जानकारी दिए बिना ही डिमॉलिशन का सर्कुलर जारी कर दिया था। उन्‍होंने अपनी मर्जी से फैसला लिया था। मुझे नहीं पता कि इसके लिए उन्‍हें किसी से आदेश मिला था या नहीं। हम पीडब्‍ल्‍यूडी सचिव से उनके निलंबन के लिए बात कर रहे हैं।

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष ने सभी कार्यकारी समिति, जिला समितियों को किया भंगपंजाब कांग्रेस अध्यक्ष ने सभी कार्यकारी समिति, जिला समितियों को किया भंग

Comments
English summary
Around 200 'kutcha houses' were demolished in Kariyammana Agrahara area of Bengaluru
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X