क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Visakhapattnam: आज नौसेना को मिलेगी INS Kavratti, जानिए वॉरशिप के बारे में सब- कुछ

Google Oneindia News

विशाखापट्टनम। भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे आज विशाखापट्टनम में भारतीय नौसेना को आईएनएस कवरत्‍ती समर्पित करेंगे। यह एक एंटी-सबमरीन वॉरफेयर शिप है। इसके शामिल होने से नौसेना की ताकत में उल्‍लेखनीय इजाफा होगा। नौसेना की तरफ से बयान जारी कर कहा गया है कि वॉरशिप, नेवी की बढ़ती हुई क्षमताओं की एक झलक है। इसे विशाखापट्टनम स्थित नेवल डॉकयार्ड में ही तैयार किया गया है।

Recommended Video

Indian Navy की बढ़ी ताकत, बेड़े में शामिल हुआ Made in India INS Kavaratti | वनइंडिया हिंदी
ins-kavratti.jpg

यह भी पढ़ें- DRDO की तैयार एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल नाग का टेस्‍ट सफलयह भी पढ़ें- DRDO की तैयार एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल नाग का टेस्‍ट सफल

साल 2012 में शुरू हुआ था निर्माण

आईएनएस कवरत्‍ती पूरी तरह से देश में निर्मित है। साल 2012 में इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ था और इस वर्ष फरवरी में यह पूरा हो सका। इसे नेवी के डायरेक्‍टोरेट ऑफ नेवल डिजाइन की तरफ से तैयार किया गया है। आईएनएस कवरत्‍ती को प्रोजेक्‍ट 28 या कमरोता क्‍लास कोर्वट्स के तहत निर्मित किया गया है। साल 2003 में प्रोजेक्‍ट 28 को मंजूरी दी गई थी और अब तक इस प्रोजेक्‍ट के तहत आईएनएस कमरोता, आईएनएस कदमत और आईएनएस किलतान को तैयार किया जा चुका है। आईएनएस कमरोता साल 2014 में, आईएनएस कदमत 2016 और आईएनएस किलतान 2017 में नेवी में कमीशंड हुआ था। एक नजर डालिए आईएनएस कवरत्‍ती की कुछ खास बातों पर।

1971की वॉरशिप पर पड़ा नाम

  • आईएनएस कवरत्‍ती में 90 प्रतिशत तक स्‍वदेशी उपकरणों का प्रयोग हुआ है।
  • इसमें प्रयोग कार्बन कम्‍पोजिट्स को भारतीय जहाज निर्माण सेक्‍टर में एक बड़ी उपलब्धि करार दिया गया है।
  • वॉरशिप को नेवी ने ही डिजाइन किया है और कोलकाता के गार्डन रिसर्च शिपबिल्‍डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआरएसई) की तरफ से इसे तैयार किया गया।
  • इस वॉरशिप में स्‍टेट-ऑफ-द-आर्ट हथियारों का प्रयोग हुआ है।
  • वॉरशिप में लगा सेंसर दुश्‍मन की पनडुब्बियों का पता लगाकर एक्‍शन तक ले सकता है।
  • आईएनएस कवरत्‍ती को लंबे समय तक के लिए तैनात किया जा सकता है।
  • इस वॉरशिप ने अपने सभी सी-ट्रायल पूर कर लिए हैं।
  • इसमें लगे सभी सिस्‍टम को ऑनबोर्ड ही फिट किया गया है।
  • यह वॉरशिप वर्तमान स्थिति में यूद्ध के लिए पूरी तरह से तैयार है।
  • आईएनएस कवरत्‍ती का नाम इसकी ही पूर्ववर्ती वॉरशिप से लिया गया है।
  • पुरानी आईएनएस कवरत्‍ती ने सन् 1971 में बांग्‍लादेश की आजादी के लिए युद्ध में हिस्‍सा लिया था।
  • वह आईएनएस कवरत्‍ती एक अरनला क्‍लास की मिसाइल कोर्वट थी।

Comments
English summary
Indian Army Chief General Naravane to induct anti-submarine warfare ship INS Kavaratti in Vishakhapatnam today.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X