क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन सीमा पर सुलझा लिया गया विवाद, सैनिकों की झड़प पर आया सेना प्रमुख का बयान

Google Oneindia News

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बावजूद चीन सीमा पर अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। हाल ही में सिक्किम और लद्दाख में भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच एक झड़प हुई थी, जिसमें दोनों ओर के कई जवान घायल हुए थे। मामले में पहली बार सेना प्रमुख का बयान सामने आया है। सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवाने के मुताबिक सैनिकों के बीच जो झड़प हुई थी, उस विवाद को सुलझा लिया गया है। इस झड़प का वैश्विक हालात से कोई लेना-देना नहीं है।

स्थानीय स्तर पर सुलझा विवाद

स्थानीय स्तर पर सुलझा विवाद

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सेना प्रमुख ने कहा कि लाइन पर एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर कुछ दिन पहले भारत-चीन सैनिकों के बीच विवाद हुआ था, क्योंकि वहां पर सीमा को लेकर विवाद है। इस दौरान पूर्वी लद्दाख और उत्तरी सिक्किम में दो घटनाएं हुईं थी। इन घटनाओं में सैनिकों को मामूली चोट आई थी, हालांकि बाद में स्थानीय स्तर पर बात करके दोनों पक्षों ने विवाद सुलझा लिया। सेना प्रमुख ने साफ किया कि सैनिकों के बीच हुई झड़प की दोनों घटनाओं का मौजूदा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्थितियों से कोई संबंध नहीं है।

शांति बनाए रखना सेना का मकसद

शांति बनाए रखना सेना का मकसद

सेना प्रमुख ने कहा कि भारतीय सैनिक हमेशा ही सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति बनाए रखते हैं। मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि उत्तरी सीमाओं पर सभी जरूरी काम ट्रैक पर हैं। इन विकास कार्यों में कोरोना वायरस या लॉकडाउन कोई दिक्कत पैदा नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि सीमा सड़क संगठन (BRO) दूर दराज के क्षेत्रों को जोड़ने के लिए कोरोना महामारी के दौर में भी तेजी से काम कर रहा है। ताकी उन क्षेत्रों का विकास हो और वो देश के बाकी हिस्सों से आसानी से जुड़ सकें।

यह भी पढ़ें: सिक्किम में हिमस्खलन के बाद कई जवान लापता, सर्च ऑपरेशन जारीयह भी पढ़ें: सिक्किम में हिमस्खलन के बाद कई जवान लापता, सर्च ऑपरेशन जारी

TRF पर होगी कार्रवाई

TRF पर होगी कार्रवाई

इससे पहले बुधवार को सेना प्रमुख ने कश्मीर के आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट पर कड़ी कार्रवाई की बात कही थी। सेना प्रमुख ने कहा था कि मैं इसे टेरर रिवाइवल फ्रंट कहूंगा। यह एक अन्य नाम से एक और आतंकवादी संगठन है। जिसको सीमा पार से समर्थन मिल रहा है। भारतीय सेना इससे भी सख्ती से निपटेगी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को कश्मीर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई समर्थन नहीं मिला। ऐसे में उन्हें उम्मीद थी कि पाकिस्तान कश्मीर पर ध्यान आकर्षित करने के लिए आतंकी गतिविधियों को बढ़ाएगा। सेना प्रमुख के मुताबिक भारतीय सेना हर हालात से निपटने में सक्षम है।

Comments
English summary
army chief Naravane said matter on china border resolved at local level
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X