क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राइफलमैन औरंगजेब के घर पुंछ पहुंचे आर्मी चीफ जनरल रावत, परिवार से की मुलाकात

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत शहीद राइफलमैन औरंगजेब के पुंछ स्थित घर जाकर उनके परिवार से मुलाकात करेंगे। 14 जून को औरंगजेब को आतंकियों ने किडनैप कर लिया था। इसके बाद शाम को गोलियों से छलनी उनका शव पुलवामा से 10 किलोमटर दूर गुसू गांव में मिला था।

Google Oneindia News

श्रीनगर। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने शहीद राइफलमैन औरंगजेब के पुंछ स्थित घर जाकर उनके परिवार से मुलाकात की।। 14 जून को औरंगजेब को आतंकियों ने किडनैप कर लिया था। इसके बाद शाम को गोलियों से छलनी उनका शव पुलवामा से 10 किलोमटर दूर गुसू गांव में मिला था। राइफलमैन औरंगजेब 4 जम्‍मू कश्‍मीर लाइट इंफेंट्री के जवान थे लेकिन शोपियां के शादीमर्ग स्थित 44 राष्‍ट्रीय राइफल्‍स के कैंप के साथ अटैच्‍ड थे।

auragnzeb-100

पिता ने दिया अल्‍टीमेटम

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने औरंगजेब के सिर और गले में गो‍ली मारी गई थी। औरंगजेब के पिता ने शुक्रवार को राज्‍य और केंद्र सरकार को अल्‍टीमेटम दिया है कि वह 72 घंटों के अंदर उनके बेटे के हत्‍यारों का पता लगाए नहीं तो वह खुद अपने बेटे की मौत का बदला लेने निकल पड़ेंगे। उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा, 'मैं नरेंद्र मोदी को 72 घंटों को समय अपने बेटे के हत्‍यारों से बदला लेने के लिए दे रहा हूं नहीं तो फिर हम खुद उसके हत्‍यारों से बेटे की मौत का बदला लेंगे।' पुंछ के रहने वाले औरंगजेब अपनी ड्श्‍ूटी पूरी करके लौट रहे थे कि तभी हथियारों से लैस आतंकियों ने उनका अपहरण कर लिया था। वह एक बस में थी जो उनके घर जा रही थी और इसी समय उनका अपहरण किया गया था।

पाकिस्‍तान की एजेंसी आईएसआई की साजिश हाथ

सूत्रों की मानें तो औरंगजेब की हत्‍या के पीछे पाकिस्‍तान की इंटेलीजेंस एजेंसी आईएसआई का हाथ हो सकता है। इंटेलीजेंस ब्‍यूरो (आईबी) के सूत्रों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पाकिस्‍तानी इंटेलीजेंस एजेंसी आईएसआई घाटी में इंडियन आर्मी की ओर से चलाए जा रहे एंटी-टेरर ऑपरेशंस को लेकर काफी नाराज है। सूत्रों के मुताबिक आईएसआई ने ही इसी घटना को अंजाम दिया है। शुक्रवार इस वीडियो में आतंकी औरंगजेब से पूछताछ करते नजर आ रहे हैं। आतंकियों ने औरंगजेब का आखिरी वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। वीडियो में वह काली टी-शर्ट और नीली जींस पहने हुए हैं और आतंकियों के सवाल का जवाब दे रहे हैं।

<strong>यह भी पढ़ें- Video: आतंकियों ने जारी किया सेना के जवान औरंगजेब का आखिरी वीडियो</strong>यह भी पढ़ें- Video: आतंकियों ने जारी किया सेना के जवान औरंगजेब का आखिरी वीडियो

Comments
English summary
Army Chief General Bipin Rawat to visit family of Sepoy Aurangzeb in Poonch.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X