क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जब करण देओल को स्कूल में लड़कों ने पिटाई करके पूछा-तू, क्या सच में सनी का बेटा है?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बॉलीवुड के सुपरस्टार और भाजपा सांसद सनी देओल इन दिनों अपने बेटे करण के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, जी हां, उनके बेटे की पहली फिल्म 'पल पल दिल के पास' रिलीज को तैयार है, फिल्म का प्रमोशन जोरों पर हैं, करण और सहर बाम्बा के अभिनय से सजी इस प्रेम कहानी का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, इसी फिल्म प्रमोशन के दौरान करण देओल ने एक बेहद ही खूबसूरत वाक्या लोगों से शेयर किया, जिसे सुनने के बाद हर कोई मुस्कुराए बिना रह नहीं पाया।

करण देओल की स्कूल में बच्चों ने कर दी पिटाई

करण देओल की स्कूल में बच्चों ने कर दी पिटाई

दरअसल एक मीडिया इंटरव्यू में करण देओल ने अपने बचपन की यादें शेयर कीं, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि एक स्टार किड होने पर इंसान को क्या-क्या झेलना पड़ता है, करण देओल ने बताया कि एक स्टार किड होने की वजह से उन्हें न केवल शर्मिंदा होना पड़ा, बल्कि लोग उनका काफी मजाक भी बनाते थे और एक बार तो मैं जब पहली क्लास में था, तो मैंने स्कूल में आयोजित हुए स्पोर्ट्स कॉम्पिटीशन में रेस में हिस्सा लिया था। मैं वहां खड़ा ही हुआ था, तभी अचानक कुछ बच्चे मेरे आसपास आकर खड़े हो गए और एक लड़के ने मुझे सबके सामने उठाकर नीचे फेंक दिया था।

यह पढ़ें: लालू प्रसाद यादव की तबियत बिगड़ी, दोनों किडनी में हुआ संक्रमण, केवल 37 फीसदी कर रही है कामयह पढ़ें: लालू प्रसाद यादव की तबियत बिगड़ी, दोनों किडनी में हुआ संक्रमण, केवल 37 फीसदी कर रही है काम

करण पर कमेंट करते थे लोग

करण पर कमेंट करते थे लोग

इसके बाद उन्होंने मुझसे पूछा "क्या तुम सच में सनी देओल के बेटे हो? तुम तो लड़ाई भी नहीं कर सकते", इस बात को लेकर मैं बहुत शर्मिंदा हुआ था, करण ने कहा कि स्टार किड को काफी कुछ फालतू में सहना पड़ता है, एक बार मैने अपना असाइनमेंट ठीक नहीं बनाया था तो कक्षा के बीच ही एक अध्यापक मेरे पास आए और उन्होंने मुझसे कहा कि तुम अपने पिता के पैसे उड़ाने के ही काबिल हो और कुछ नहीं।

मेरी मां मेरी शक्ति है: करण देओल

मेरी मां मेरी शक्ति है: करण देओल

करण ने कहा कि बचपन में मैं काफी परेशान हो जाता था, यह सब सुनकर और देखकर, लेकिन मेरा मां हमेशा मेरी ताकत बनकर सामने आती थीं, उन्होंने हमेशा मुझे यही सिखाया, कि आपको लोगों की बातों से परेशान नहीं होना है बल्कि उनका सामना बहादुरी से करना है, मां मेरी शक्ति हैं, वो हमेशा मेरे साथ रहती हैं। करण ने कहा कि समय को बदलने में थोड़ा वक्त जरूर लगता है. आप दूसरों की बनाई चीजों में फिट होने के लिए नहीं, बल्कि अपनी पहचान बनाने के लिए जन्मे हो।

'पल-पल दिल के पास' के डायरेक्टर हैं सनी देओल

गौरतलब है कि फिल्म 'पल-पल दिल के पास' फिल्म 20 सितंबर 2019 को रिलीज हो रही है, यह फिल्म लव स्टोरी पर आधारित है, इस फिल्म को सनी देओल ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म की शूटिंग हिमाचल प्रदेश में हुई है। यह सनी देओल के डायरेक्शन की तीसरी फिल्म है।

मेरे लिए बहुत भावनात्मक वक्त

इस फिल्म के बारे में बात करते हुए सनी देओल ने कहा- 'यह मेरे लिए बहुत भावनात्मक वक्त है। अपने बेटे को बड़े पर्दे पर इस तरह से डेब्यू करते हुए। मुझे उम्मीद है कि दर्शक करण को पसंद करेंगे। साथ ही उसे वही प्यार देंगे जो उन्होंने मुझे इतने साल तक दिया।'

यह पढ़ें: Article 370: पाकिस्तानी नेता ने गाया- सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा, देखें Viral Videoयह पढ़ें: Article 370: पाकिस्तानी नेता ने गाया- सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा, देखें Viral Video

Comments
English summary
Superstar Sunny deol's son Karan deol shared his memory of School and says there are may embarrassing moments.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X