क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्या कर्नाटक में BJP और JDS बढ़ रहे हैं नए गठबंधन की ओर ? ये रहे संकेत

Google Oneindia News

नई दिल्ली- कर्नाटक में एक चुनाव के लिए बीजेपी और जेडीएस ने आपस में हाथ मिला लिया है। वहां विधान परिषद में जेडीएस (JDS) की मदद से बीजेपी (BJP) के विधान पार्षद कर्नाटक विधान परिषद (Karnataka Legislative Council)के उपसभापति चुन(Deputy Chairperson) लिए गए हैं। आगे एक और चुनाव होने की संभावना है और उसके लिए भी दोनों दलों में लगभग सहमति बनी हुई है। इसकी वजह से यह अटकलें तेज हो गई हैं कि क्या दोनों दल मिलकर आने वाले समय में राज्य की राजनीति को कोई नया समीकरण देने की तैयारी कर रहे हैं।

जेडीएस की मदद से बीजेपी के विधान पार्षद उपसभापति बने

जेडीएस की मदद से बीजेपी के विधान पार्षद उपसभापति बने

शुक्रवार को बीजेपी के एमके प्रणेश (MK Pranesh) कर्नाटक विधानपरिषद (Karnataka Legislative Council) के उपसभापति (Deputy Chairperson) चुन लिए गए। उन्हें विपक्षी जेडीएस की मदद से यह पद मिला है। क्योंकि, कर्नाटक के ऊपरी सदन में भाजपा, जेडीएस या कांग्रेस किसी के पास भी बहुमत नहीं है। कर्नाटक विधानपरिषद के उपसभापति का यह चुनाव जेडीएस के एस एल धर्मेगौड़ा (SL Dharmegowda ) के निधन की वजह से करवाना पड़ा है, जिन्होंने पिछले साल दिसंबर में संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर जान दे दी थी। उपसभापति चुने जाने पर सदन में एमके प्रणेश ने कहा कि उनके लिए यह खुशी और दुख दोनों का पल है, क्योंकि यह चुनाव उनके पूर्ववर्ती उपसभापति के दुखद निधन की वजह से हुआ है। उन्होंने कहा, 'वे (धर्मेगौड़ा )एक सफल राजनेता भी थे। उन्होंने बहुत ही अच्छे तरीके से काम किया। मैंने उनके जैसे व्यक्ति की जगह ली है। मैं बहुत ही खुश हूं, लेकिन इसके साथ इस बाद का दुख भी है कि ये सब इस तरह से हुआ।'

पिछले उपसभापति के साथ सदन में हुई थी बेअदबी

पिछले उपसभापति के साथ सदन में हुई थी बेअदबी

दरअसल, 15 दिसंबर को कर्नाटक विधानपरिषद में एक बहुत ही अशोभनीय घटना देखने को मिली थी, जिसमें तत्कालीन उपसभापति एस एल धर्मेगौड़ा (SL Dharmegowda )को आसन से कांग्रेस पार्षदों ने जबरन खींचकर उतार दिया था, जिसके चलते वह बहुत ज्यादा आहत हुए थे। बता दें कि बीजेपी कांग्रेसी उपसभापति प्रभातचंद्रा शेट्टी को उनके पद से हटाना चाहती थी। इस दौरान एस एल धर्मेगौड़ा उपसभापति के तौर पर आसान पर बैठे हुए थे, तब कांग्रेस के सदस्यों ने बवाल काटना शुरू किया और उन्हें जबरन खींचते हुए आसान से उतार दिया। लेकिन, नए उपसभापति ने कहा है कि 'परिषद में पहले क्या हुआ था उसे भूल जाने की जरूरत है और आगे बढ़ने के लिए नए मार्ग खोजने की जरूरत है। जो कुछ भी हुआ उसके लिए हमें तू-तू-मैं-मैं में नहीं पड़ना चाहिए.....हम सबको जिम्मेदारी होना होगा और मुझे आप सब के सहयोग की आवश्यकता है।'

क्या कर्नाटक में BJP-JDS बढ़ रहे हैं गठबंधन की ओर ?

क्या कर्नाटक में BJP-JDS बढ़ रहे हैं गठबंधन की ओर ?

हालांकि, एक टीवी चैनल से बातचीत में जेडीएस नेता और पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) ने कहा था कि उनकी पार्टी सिर्फ एक खास वजह से बीजेपी का समर्थन कर रही है। लेकिन, भाजपा-जेडीएस के बीच पक रही अगली खिचड़ी से कांग्रेस को एक और झटका लग सकता है। उपसभापति पद पर अपने नेता को बिठाने के बाद बीजेपी, जेडीएस के समर्थन से कांग्रेस सभापति प्रतापचंद्र शेट्टी (Pratapchandra Shetty)के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी ला रही है। अगर उन्हें पद से हटाने में दोनों पार्टियां कामयाब रहती हैं तो इस पद के लिए दोबारा चुनाव होंगे और माना जा रहा है कि तब भाजपा के समर्थन से जेडीएस के बासवराज होराट्टी (Basavaraj Horatti ) सभापति बन सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- दिल्ली: इजराइल दूतावास के बाहर ब्लास्ट, कई गाड़ियों के शीशे टूटेइसे भी पढ़ें- दिल्ली: इजराइल दूतावास के बाहर ब्लास्ट, कई गाड़ियों के शीशे टूटे

Comments
English summary
Are BJP and JDS moving towards new alliance in Karnataka? Here are the signs
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X