क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जलियांवाला बाग मेमोरियल पर दंडवत हुए कैंटरबरी के आर्कबिशप, बोले- मैं शर्मिंदा हूं

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पंजाब के अमृतसर स्थित जलियांवाला बाग राष्ट्रीय स्मारक का दौरा करने के लिए जब ब्रिटेन के कैंटरबरी के आर्कबिशप पहुंचे तो वह यहां की कहानी सुनकर हैरान हो गए। उन्होंने इस त्रासदी पर शोक जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें यहां पर आकर अपराध बोध हो रहा है और मैं शर्मिंदा महसूस कर रहा हूं। आर्कबिशक जस्टिन वेल्बी ने यहां पर एक विशाल सभा के दौरान प्रार्थना भी पढ़ी। इस दौरान उन्होंने यहां पर हुई बर्बरता के लिए माफी मांगी।

Archbishop

आर्कबिशप ने कहा कि आपको याद है कि उन्होंने क्या किया और इनकी याद हमेशा यहां रहेगी। यहां जो बर्बरता हुई उसके लिए मुझे शर्मिंदा हूं और इसके लिए खेद प्रकट करता हूं। उन्होंने कहा कि धार्मिक नेता के तौर पर यहां हुए अत्याचार के लिए मैं दुख व्यक्त करता हूं। मंगलवार को आर्कबिशप ने ट्वीट करके लिखा कि 100 साल पहले जलियावाला बाग हत्याकांड हुआ। बतौर ब्रिटिश नागरिक हम इस शर्मनाक उपनिवेशिक विरासत को नहीं भुला सकते हैं।

आर्कबिशप ने ट्वीट करके कहा कि मैं इस दुख, नुकसान और क्रोध को आज भी सह रहे लोगों के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। बता दें कि मंगलवार को आर्कबिशप अपनी पत्नी कैरोलीन के साथ यहां पहुंचे थे। उन्होंने क हा कि मैं धर्मगुरु हूं राजनीतिज्ञ नहीं। मैं इस घटना को एक त्रासदी मानता हूं और इसपर दुख जाहिर करता हूं। मैं ब्रिटिश लोगों की गोलियों से मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदना जाहिर करता हूं। बता दें कि 13 अप्रैल 1919 को ब्रिटिश सेना ने जनरल डायर के आदेश पर मशीन गन से निहत्थे लोगों को गोलियों से भून दिया था। इसमे तकरीबन 1200 लोगों की मौत हो गई थी और 3600 लोग घायल हुए थे।

इसे भी पढे़ं- वायरल हुईं ऐश्वर्या राय बच्चन के बेबी शॉवर की तस्वीरें, आपने देखी क्या?इसे भी पढे़ं- वायरल हुईं ऐश्वर्या राय बच्चन के बेबी शॉवर की तस्वीरें, आपने देखी क्या?

Comments
English summary
Archbishop of Canterbury lays down at Jalianwala memorial says I am ashamed of it.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X