क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विदेशी धरती पर भारतीय मूल की दो महिलाएं बनीं न्यायाधीश, दोषियों को सुनाएंगी सजा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अमेरिका में रहने वाली भारतीय मूल की दो महिलाओं ने भारत को गौर्वान्वित होने का मौका दिया है। न्यूयॉर्क शहर के मेयर बिल डे ब्लासियो ने भारतीय मूल की अर्चना राव और दीपा अम्बेडकर (43) को क्रिमिनल कोर्ट और सिविल कोर्ट का जज बनाया है। अर्चना और दीपा की इस अपलब्धी पर सिर्फ उनके परिवार को नहीं बल्कि हर भारतीय को गर्व महसूस हो रहा है। बता दें कि न्यूयॉर्क के मेयर ने परिवार अदालत, आपराधिक अदालत, दीवानी अदालत में 28 नियुक्तियां की हैं जिनमें से अर्चना और दीपा को भी न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।

न्यूयार्क के मेयर ने नियुक्त किया जज

न्यूयार्क के मेयर ने नियुक्त किया जज

बता दें कि न्यूयॉर्क के मेयर बिल डे ब्लासियो ने जज अर्चना राव को क्रिमिनल कोर्ट में जज नियुक्त किया गया है वहीं, जज दीपा अम्बेडकर को सिविल कोर्ट में जज के रूप में पुनर्नियुक्त किया है। पुनर्नियुक्त इसलिए क्योंकि दीपा को इससे पहले मई, 2018 में सिविल कोर्ट का अंतरिम जज बनाया गया था। अर्चना राव की बात करें तो जनवरी 2019 में पहली बार उन्हें सिविल कोर्ट का अंतिरिम जज नियुक्त किया गाय था अब उनकी नियुक्ति क्रिमिनल कोर्ट में जज के पद पर की गई है।

न्यूयॉर्क में 17 साल से दे रही हैं सेवाएं

न्यूयॉर्क में 17 साल से दे रही हैं सेवाएं

बता दें कि जज अर्चना राव ने न्यूयॉर्क काउंटी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी ऑफिस में भी 17 साल तक काम कर चुकीं हैं। उन्होंने वस्सार कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई की है और फॉर्दम यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लॉ से डॉक्टरेट की डिग्री हासिल की है। वह फाइनेंसियल फ्रॉड्स ब्यूरो की ब्यूरो प्रमुख भी हैं। दीपा अम्बेडकर को 2018 में सिविल कोर्ट का अंतरिम जज बनाया गया था इसके अलावा वह कमिटी ऑन पब्लिक सेफ्टी में सीनियर लेजिस्लेटिव अटॉर्नी और काउंसेल भी रह चुकीं हैं। बता दें कि दीपा ने मिशिगन विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है और रुटगर्स लॉ स्कूल से डॉक्टरेट की डिग्री ली है।

न्यूयॉर्क के मेयर ने की ये अपील

न्यूयॉर्क के मेयर ने की ये अपील

गौरतलब है कि अमेरिका के न्यूयॉर्क के मेयर बिल डे ब्लासियो ने सिविल कोर्ट, क्रिमिनल कोर्ट सहित फैसमी कोर्ट में 28 न्यायाधीशों को नियुक्त और पुनर्नियुक्त किया है। इनमें भारतीय मूल की अर्चना राव और दीपा अम्बेडकर भी शामिल हैं। मेयर ब्लासियो ने बताया कि सभ नियक्तियां कोर्ट की गिरमा को बनाए रखने के लिए सभी अथक प्रयास करेंगी और न्यूयॉर्क की जनता का गौरव के साथ नेतृत्व करेंगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए जरूरी है कि हम न्यूयॉर्क को उचित शहर बनाए रहें।

यह भी पढ़ें: निर्भया केस: डेथ वारंट से फांसी के तख्ते तक, फॉर्म-42 में लिखी होती है मौत की सजा की हर बात

Comments
English summary
Archana Rao and Deepa Ambedkar appointed judges in New York US
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X