क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तस्लीमा नसरीन की 'घुटन' भरी टिप्पणी पर रहमान की बेटी का मुंहतोड़ जवाब, कहा-महिलाओं को नीचा दिखाना फेमिनिज्म नहीं होता

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बॉलीवुड के महान संगीतकारों में से एक एआर रहमान की बेटी के हिजाब पर मशहूर लेखिका तस्लीमा नसरीन ने विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद रहमान और उनकी बेटी को काफी ट्रोल किया गया था, जिस पर अब तगड़ी प्रतिक्रिया रहमान की बेटी खातिजा की ओर से आई है, जिन्होंने सोशल मीडिया पर तस्लीमा पर तीखा वार किया है।

'महिलाओं को नीचा दिखाना फेमिनिज्म नहीं'

खातिजा ने अपने इंस्ट्रागाम में एक पोस्ट लिखी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि मैं माफी चाहूंगी कि आपको मेरे कपड़ों को देख घुटन होती है., आप प्लीज जाकर साफ-सुथरी हवा खाइए क्योंकि मुझे ये कपड़े पहन बिल्कुल भी घुटन नहीं होती बल्कि मैं बहुत ही गर्व महसूस करती हूं, सशक्त महसूस करती हूं।

तस्लीमा नसरीन को खातिजा ने दिया करारा जवाब

आप प्लीज पहले गूगल पर फेमिनिज्म का मतलब जरूर देख लीजिए क्योंकि दूसरी महिलाओं को नीचा दिखाना और किसी के पिता को ऐसे मुद्दों में घसीटना फेमिनिज्म नहीं होता है, वैसे मुझे तो याद भी नहीं कि मैंने अपनी फोटो जांच के लिए आपके पास कब भेजी थी, आप अपनी चिंता कीजिए, लोगों के बारे में टिप्पणी करना छोड़ दीजिए।

यह पढ़ें: Bigg Boss 13: पूरी जर्नी में रश्मि देसाई संग दिखी सिद्धार्थ की Hot कमेस्ट्री, फिनाले में भी दोनों ने स्टेज पर लगाई आगयह पढ़ें: Bigg Boss 13: पूरी जर्नी में रश्मि देसाई संग दिखी सिद्धार्थ की Hot कमेस्ट्री, फिनाले में भी दोनों ने स्टेज पर लगाई आग

खातिजा की पोस्ट हुई वायरल

खातिजा की पोस्ट हुई वायरल

खातिजा की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, लोगों ने खातिजा की तारीफ करते हुए तस्लीमा की आलोचना की है, कुछ लोगों ने लिखा है कि खातिजा से लोगों को सबक लेना चाहिए क्योंकि उसमें अपनी बात कहने की हिम्मत है।

क्या कहा था तस्लीमा नसरीन ने?

दरअसल तस्लीमा ने ट्वीट किया था कि मुझे एआर रहमान का म्यूजिक बेहद पसंद है। लेकिन जब भी मैं उनकी बेटी को देखती हूं तो मुझे घुटन होती है, यह जानना बहुत ही अवसाद देने वाला है कि कल्चर फैमिली में पढ़ी-लिखी एक महिला का कैसे आसानी से ब्रेनवॉश हो सकता है।

'बेटी के कपड़ों को लेकर फैसला नहीं करते हैं'

'बेटी के कपड़ों को लेकर फैसला नहीं करते हैं'

दरअसल बात एक साल पहले की है, जब एक पार्टी में रहमान की बेटी बुर्का के साथ नजर आई थीं, जिसके बाद रहमान और उनकी बेटी को काफी ट्रोल किया गया था, ट्रोल्स को जवाब देने के लिए रहमान ने अपनी बेटियों की एक और तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था कि वो बेटी के कपड़ों को लेकर फैसला नहीं करते हैं।

'मैं वयस्‍क हूं और अपनी जिंदगी के फैसले लेना जानती हूं'

'मैं वयस्‍क हूं और अपनी जिंदगी के फैसले लेना जानती हूं'

तब भी खतीजा रहमान ने फेसबुक पर लिखा था कि मैं सबको ये बताना चाहूंगी कि जो कपड़े मैं पहनती हूं, या फिर जिंदगी के जो दूसरे फैसले मैं लेती हूं, उनका मेरे माता-पिता या परिवार से कोई लेना-देना नहीं है। नकाब पहनना मेरा निजी फैसला था, मैं वयस्‍क हूं और अपनी जिंदगी के फैसले लेना जानती हूं।

यह पढ़ें: सीएम पद की शपथ लेने के बाद सीएम केजरीवाल ने गाया गाना-हम होंगे कामयाब एक दिन, Videoयह पढ़ें: सीएम पद की शपथ लेने के बाद सीएम केजरीवाल ने गाया गाना-हम होंगे कामयाब एक दिन, Video

Comments
English summary
Music composer and singer AR Rahman's Daughter Khatija Reacts To Taslima Nasreen's Hijab Comments.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X