क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'बेटी को जबरन बुर्का पहनाते हो', के सवाल पर एआर रहमान ने दिया ये जवाब

Google Oneindia News

मुंबई। संगीतकार एआर रहमान ने बेटी की बुर्का पहने हुए फोटो की सोशल मीडिया पर आलोचना को लेकर जवाब दिया है। हाल ही में रहमान की बेटी खतीजा रहमान एक कार्यक्रम में बुर्का पहने नजर आई थीं। इसको लेकर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने सवाल उठाए। जहां खतीजा की सोच को लेकर कमेंट किए गए तो वहीं रहमान के लिए कहा गया है कि वो बेटी पर अपनी सोच थोप रहे हैं और जबरन बुर्का पहनने को मजबूर कर रहे हैं। इस सब पर खतीजा और एआर रहमान दोनों ने जवाब दिया है।

ये बोले रहमान

ये बोले रहमान

ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान ने अपनी बेटी के नकाब पहनने पर कहा कि वो बेटी के कपड़ों को लेकर फैसला नहीं करते हैं। उसे अपनी पसंद की पोशाक चुनने अधिकार है। हाल ही में फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' फिल्म के 10 साल पूरे होने के जश्न में एआर रहमान के साथ उनकी बेटी खतीजा भी आईं। इवेंट में उनका बुर्का पहनना सोशल मीडिया पर चर्चा बन गया।

जब सनी लियोनी ने पूछा, 'मैं ही क्यों?' जब सनी लियोनी ने पूछा, 'मैं ही क्यों?'

खतीजा ने दिया ट्रोल करने वालों को जवाब

खतीजा ने दिया ट्रोल करने वालों को जवाब

खतीजा ने सोशल मीडिया पर अपने बुर्का पहनने को लेकर चल रही चर्चा पर अपने फेसबुक पर लिखा, मैं सबको ये बताना चाहूंगी कि जो कपड़े मैं पहनती हूं, या फिर जिंदगी के जो दूसरे फैसले मैं लेती हूं, उनका मेरे माता-पिता या परिवार से कोई लेना-देना नहीं है। नकाब पहनना मेरा निजी फैसला था। मैं वयस्‍क हूं और अपनी जिंदगी के फैसले लेना जानती हूं।

मुझे ऐसे कमेंट की उम्मीद नहीं थी

मुझे ऐसे कमेंट की उम्मीद नहीं थी

खतीजा ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि जिस तरह से मेरे बुर्का पहनने पर बातें हुईं, उसकी मुझे बिल्कुल उम्मीद नहीं थी। उन्होंने लिखा, 'हाल ही में मैंअपने पिता के साथ स्टेज पर पहुंची थी। यहां मेरे कपड़ों को लेकर जो रिस्पॉन्स मिला उसकी उम्मीद नहीं थी। कई कॉमेंट्स थे जिनमें लिखा था कि जो पोशाक मैंने पहनी थी उसे मेरे पिता ने जबरदस्ती पहनवाया था, ऐसे बयान डबल स्टैंडर्ड हैं। बिना स्थिति को जाने मेरे बारे में राय न कायम न करें। मुझे नहीं पता था कि अपने पिता के साथ स्टेज पर नकाब में नजर आने को लेकर इतनी प्रतिक्रियाएं आएंगी। लेकिन मैं कहना चाहती हूं कि मुझ पर नकाब पहनने के लिए किसी ने दबाव नहीं डाला। इसलिए मेरे पिता को लेकर यह कहना कि वे दोहरे मापदंड रखते हैं, गलत है।

<strong>मीटू में आलोकनाथ पर लगे आरोपों पर बोली माधुरी, मैं उन्हें जानकर भी अंजान रही</strong>मीटू में आलोकनाथ पर लगे आरोपों पर बोली माधुरी, मैं उन्हें जानकर भी अंजान रही

Comments
English summary
AR Rahman over Daughter Khatija Rahman Burqa Photo trolled
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X