क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ऐप, सेक्स और धोखा, लव कहाँ से लाएँ?

एक दौर था जब सेक्स की तलाश में भटकती पीढ़ी थी अब प्यार की तलाश में नई पीढ़ी परेशान है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
टिंडर
Leon Neal/Getty Images
टिंडर

"टिंडर यूज़ किया, 'हैप्पन' यूज़ किया लेकिन मेरे टाइप की लड़की नहीं मिली..." दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में फ़िज़िक्स ऑनर्स कर रहे विकास ने बताया.

"किस टाइप की लड़की चाहिए?" हमारा अगला सवाल था.. "सिंसियर टाइप की चाहिए थी..."

डीयू में पढ़ने वाले विकास और ललित को लगता है कि आजकल बहुत सी लड़कियां प्यार को लेकर गंभीर नहीं रहीं.
BBC
डीयू में पढ़ने वाले विकास और ललित को लगता है कि आजकल बहुत सी लड़कियां प्यार को लेकर गंभीर नहीं रहीं.

विकास की बात अभी पूरी नहीं हुई थी कि साथ खड़े उनके दोस्त और डीयू में ही पढ़ रहे ललित बोल पड़े, "इन ऐप्स पर आधी से ज़्यादा लड़कियों को सिर्फ़ सेक्स में इंटरेस्ट है.. कोई कमिट नहीं करना चाहती.. वे खुलकर ये बात कहती भी हैं."

विकास और ललित के साथ खड़े उनके चार हमउम्र दोस्तों ने भी हां में हां मिलाई.

रामजस कॉलेज में पढ़ने वाले मौर्य वर्मा का मानना है कि आजकल समय बदल गया है और लड़कियां भी अब काफ़ी चिल्ड आउट हैं.
BBC
रामजस कॉलेज में पढ़ने वाले मौर्य वर्मा का मानना है कि आजकल समय बदल गया है और लड़कियां भी अब काफ़ी चिल्ड आउट हैं.

उसी सड़क के दूसरे सिरे पर मौजूद एक और कॉलेज के सामने दोस्तों के साथ जूस पी रहे मौर्य की राय भी कमोबेश ऐसी ही है, "आजकल लड़कियां भी बिल्कुल चिल्ड आउट हैं."

बातचीत डीयू कैंपस में हो रही है. सड़क के दोनों तरफ़ एक के बाद एक डीयू के कई मशहूर कॉलेज हैं.

'लव इज़ इन द एयर' के माहौल में हम जानने निकले हैं कि 'टिंडर', 'हैप्पन', 'ग्राइंडर', 'ट्रूली मैडली' वाली आजकल की पीढ़ी प्यार ढूंढने कहां जाती है.

लड़कों की शिकायत है कि डेटिंग ऐप्स वाली ये लड़कियां लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप यानी लंबे रिश्तों में दिलचस्पी नहीं दिखातीं, बात कैज़ुअल सेक्स से आगे नहीं बढ़ पाती.

एमसीए कर रहीं वैशाली बताती हैं कि उन्होंने परेशान होकर दो दिन में ही टिंडर से अपना प्रोफ़ाइल डिलीट कर दिया
BBC
एमसीए कर रहीं वैशाली बताती हैं कि उन्होंने परेशान होकर दो दिन में ही टिंडर से अपना प्रोफ़ाइल डिलीट कर दिया

वहीं लड़कियों का कहना है कि लड़के ख़ुद ही वहां 'टाइम पास' करने आते हैं, इमोशनल कमिटमेंट नहीं होता.

एमसीए कर रहीं वैशाली बताती हैं, "किसी भी लड़के को राइट स्वाइप कर दो, एक-दो मैसेज के बाद ही ड्रिंक्स पर बुलाने लगता है."

बाक़ी लड़के-लड़कियों के तजुर्बे भी तक़रीबन ऐसे ही हैं. सुनकर लगा कि शायद ज़्यादा बड़ा सवाल ये है कि ये पीढ़ी प्यार ढूंढ भी रही है या नहीं.

जाने-माने साइकोथेरेपिस्ट डॉक्टर संदीप वोहरा इसका जवाब कुछ इस तरह देते हैं, "असल में, नहीं ढूंढ रही है. और इसकी कई वजहें हैं. तकनीक वरदान भी है और अभिशाप भी. 20 साल पहले जब लड़के-लड़कियां किसी को देखते थे तो सोचते थे कि कैसे बात करूं, कैसे अप्रोच करूं लेकिन आजकल तो सब कुछ इंस्टेंट है".

वे कहते हैं, "ऑप्शन्स की कोई कमी नहीं है. ऐड रिक्वेस्ट भेजो, एक्सेप्ट हुई, तो हुई. नहीं हुई तो भी कोई बात नहीं, और बहुत विकल्प हैं. तकनीक ने रिश्तों की दुनिया में भूचाल सा ला दिया है."

हंसती हुई लड़कियां
PRAKASH SINGH/AFP/Getty Images
हंसती हुई लड़कियां

ये सुनकर मुझे अपने एक कॉलीग की कुछ साल पहले कही एक बात याद आई, न्यूज़रूम में खड़े होकर उन्होंने कहा था कि 'बीवी, गाड़ी और मोबाइल के मामले में हमेशा लगता है कि थोड़ा रूक जाते तो बेहतर मॉडल हाथ आता.'

आज के युवा भी शायद कुछ बेहतर ढूंढने में लगे हैं.

वैलेंटाइन के ऐड के सामने से गुज़रती लड़कियां
INDRANIL MUKHERJEE/AFP/Getty Images
वैलेंटाइन के ऐड के सामने से गुज़रती लड़कियां

सोशल मीडिया के ज़माने में ग़लतफ़हमी और ख़ुशफ़हमी का फ़र्क ख़त्म सा हो गया है.

स्मार्टफ़ोन और एडिटिंग ऐप्स की मेहरबानी से सब अपने-अपने वर्चुअल स्पेस के सितारे हैं. सब ख़ुश नज़र आते हैं और सबकी ज़िंदग़ी ख़ूबसूरत दिखती है.

यही देख-सुनकर बड़े हो रहे युवाओं के सपनों को 'सब्ज़बाग़' बनते देर नहीं लगती.

हर तरफ़ से होती लाइक्स, तारीफ़ों की बारिश और लगातार मिलता अटेंशन किसी के भी दिमाग़ को सातवें आसमान पर पहुंचा सकता है.

ऐसे में 'परीकथा' के पीछे भाग रही सोशल मीडिया वाली पीढ़ी को 'यूं ही' किसी पर 'सेटल' होना, टिकना मुश्किल लगता है.

डॉक्टर वोहरा भी मानते हैं कि सोशल मीडिया एक दोधारी तलवार है, "हर कोई एक वर्चुअल रिएलिटी यानी आभासी असलियत में जी रहा है. हम इसे सोशल मीडिया डिक्टेटेड रिएलिटी कहते हैं जिसमें सपने ही फॉल्स अज़म्पशन यानी दिखावे के आधार पर बुन लिए जाते हैं."

पार्क में मिलते जोड़े
PRAKASH SINGH/AFP/Getty Images
पार्क में मिलते जोड़े

रही-सही कसर डेटिंग ऐप्स ने पूरी कर दी है.

डॉक्टर वोहरा की चिंता डेटिंग ऐप्स के इस्तेमाल पर है, "डेटिंग ऐप्स ने लड़के-लड़कियों के बीच रिश्ते को बहुत आसान बना दिया है. अब कोई हिचक नहीं रही. अब उन्हें समाज के नियमों के हिसाब से नहीं चलना पड़ता. पहले कुछ समय लगता था लेकिन अब तो इनक्यूबेशन पीरियड बिल्कुल ख़त्म हो गया है जिसकी वजह से बहुत सारे विकल्प आपकी मेज़ पर आ जाते हैं जिससे आप और कंफ़्यूज़ हो जाते हैं."

ये कंफ़्यूजन दिख भी रहा है. सभी प्यार ढूंढ रहे हैं और सभी को शिक़ायत है कि कोई कमिट नहीं करता.

समय की कमी भी एक बड़ी वजह है. रिश्ते समय और सब्र मांगते हैं जबकि 'कैज़ुअल सेक्स' फ़टाफ़ट हो सकता है.

पहले काम के घंटे बंधे हुए होते थे. लोग शामें परिवार के साथ बिताते थे लेकिन अब कॉलेज जाने वाले युवा पढ़ाई और करियर की चिंता में लगी है तो गलाकाट मुक़ाबले वाली नौकरियों और स्टार्टअप्स में जुटे लोग दिन का बड़ा हिस्सा दफ़्तर में बिताते हैं, इनमें लड़के और लड़कियां दोनों शामिल हैं. इनसे बचा समय ट्रैफ़िक से जूझने और सोशल मीडिया पर चला जाता है.

दिल के कटआउट को देखती लड़की
MANPREET ROMANA/AFP/Getty Images
दिल के कटआउट को देखती लड़की

ऐसे में किसी रिश्ते को बनाने-बढ़ाने के लिए ईमानदारी से समय देना भी एक बड़ी चुनौती है, समय मिल जाए तो नीयत होनी भी ज़रूरी है.

न्यूक्लियर परिवारों में पले बहुत से बच्चों की दुनिया सिर्फ़ उनके इर्द-गिर्द घूमती है, किसी रिश्ते के लिए समझौते करना, परेशानी उठाना या किसी और की ज़रूरतों को ख़ुद पर तरज़ीह देना उन्हें अखरता है.

डॉक्टर वोहरा भी इस राय से इत्तेफ़ाक़ रखते हैं, "सब अपने बारे में सोच रहे हैं. कोई किसी और के हिसाब से ज़िंदग़ी नहीं जीना चाहता. लड़के हों या लड़कियां, आजकल सभी महत्वाकांक्षी हैं. लड़कियां जान चुकी हैं कि अपने पैरों पर खड़ा होना उनकी पहली प्राथमिकता है. ऐसे में दहेज, शादी, बच्चे, ये उन्हें झमेले भी लग सकते हैं. कभी-कभी यही कमिटमेंट फ़ोबिया को जन्म देता है."

वैलेंटाइंस डे पर गुब्बारों के साथ लड़कियां
PRAKASH SINGH/AFP/Getty Images
वैलेंटाइंस डे पर गुब्बारों के साथ लड़कियां

सवाल ये है कि जब ज़िंदगी में सब ठीक चल रहा हो, पैसे और सेक्स दोनों मिल रहे हों, घूमने-फिरने, मिलने-जुलने, सहारा देने के लिए दोस्त हों तो कोई क्यों ज़िम्मेदारियों के चक्कर में पड़े?

इसके सवाल के जवाब में डॉक्टर वोहरा कहते हैं, "अपने आस-पास देखिए. डिप्रेशन, तनाव, चिंता के मामले कितने बढ़ रहे हैं. विज्ञान ने तो सेक्स के लिए इंसानों जैसे दिखने वाले गुड्डे-गुड़िया भी बना दिए लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हम रोबोट की तरह व्यवहार करने लगें. माता-पिता और टीचर्स की भूमिका इसमें अहम है".

डॉक्टर वोहरा की सलाह है कि "माँ-बाप को बच्चों को मोबाइल फ़ोन के ज़रूरत से ज़्यादा इस्तेमाल पर रोक लगानी चाहिए. उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि बच्चों को उसकी लत न लगे. अगर आपका बच्चा जल्दी-जल्दी अपना बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड बदलता है तो उससे बात करें, वजह पूछें. टेक्नॉलॉजी और इंसानी रिश्तों में संतुलन बनाए रखना बेहद ज़रूरी है क्योंकि संतुलन बिगड़ने पर युवा बहुत आसानी से नशे के चंगुल में आ जाते हैं."

युवाओं में बढ़ता डिप्रेशन और नशे की लत यक़ीनन हमारे लिए बहुत बड़ी चिंता है. लेकिन इस पर चर्चा फिर कभी.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
App and Cheating Where to Find Love
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X